Home / हिमाचल प्रदेश / Paonta News: सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं ने उठाया संकल्प

Paonta News: सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं ने उठाया संकल्प

Paonta News: सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं ने उठाया संकल्प

Paonta News: महाविद्यालय पांवटा साहिब में आज रोड सेफ्टी क्लब के बैनर तले एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब सखी पोंटा साहिब एवं पोंटिका वॉरियर्स स्पोर्ट्स एंड साइकलिंग क्लब के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सखी की अध्यक्षा अंजलि सिंगला, जनरल सेक्रेटरी कृष्णा खन्ना, डॉ. नीना सबलोक, अमरेंद्र बाजवा, ट्रैफिक इंचार्ज राज शर्मा, गौरव, रोड सेफ्टी क्लब इंचार्ज डॉ. दीपक, डॉ. सुशील तोमर, प्रो. दिनेश शर्मा एवं प्रो. हरदेई सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ट्रैफिक इंचार्ज राज शर्मा और अंजलि सिंगला ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सड़क पर सुरक्षित चलने के उपाय समझाए। डॉ. नीना सबलोक ने सड़क दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) और आवश्यक चिकित्सकीय सावधानियों पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान उत्साहपूर्वक सवाल पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों ने मौके पर ही दिए। पूरे कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि नया पीढ़ी वर्ग ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति गंभीरता से जागरूक हो रहा है। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी प्रबल हुआ।

294 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *