Thursday, October 9, 2025
spot_img

Paonta News: बरसात में पौधारोपण, गर्मियों में देखभाल—संरक्षण का लिया संकल्प

वन विभाग पांवटा साहिब के सहयोग से मेरा गांव मेरा देश – एक सहारा संस्था*, दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों के संयुक्त प्रयास से सतीवाला बीट में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वन विभाग की तारबाड़ से सुरक्षित भूमि पर आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से लगभग 800 पौधे लगाए गए। इनमें फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों के पौधे शामिल थे।

संस्था के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता और अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने कहा—

“एक पौधा सिर्फ हरियाली ही नहीं देता, बल्कि यह जीवन, ऑक्सीजन, छाया और असंख्य जीवों के लिए घर भी बनता है। लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है।”

दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल ने कहा कि हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्यों में वनों और हरियाली का संरक्षण जलवायु संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर संजीव कुमार ने कहा—बरसात के मौसम में पौधारोपण आसान है, लेकिन गर्मियों में इन पौधों की देखभाल और नियमित सिंचाई बेहद जरूरी है, ताकि ये मजबूत पेड़ बन सकें।”

कार्यक्रम में एडवोकेट विजय, मंदीप कौर, वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड, वन मित्र और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर वन विभाग और ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।

मेरा गाँव मेरा देश – एक सहारा संस्था ने “एक व्यक्ति – एक पौधा” अभियान के तहत सभी से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प ले, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।र असरदार दिखे।

Related Articles

28 COMMENTS

  1. [Web] là website lừa đảo chính hiệu tập hợp ổ tội phạm nguy hiểm hàng đầu, không chỉ chiếm đoạt tiền bạc, đánh cắp thông tin cá nhân mà còn liên quan đến buôn bán người và các hoạt động phạm pháp nghiêm trọng khác. Mọi tương tác với trang này đều đặt bạn vào nguy cơ cực lớn. Tuyệt đối tránh xa, cảnh báo người thân và báo ngay cơ quan chức năng để xử lý kịp thời.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles