सड़क सुरक्षा को लेकर तिरुपति ग्रुप की अनुकरणीय पहल, समापन समारोह में एसपी निश्चिंत सिंह नेगी की गरिमामयी उपस्थिति..
हिमाचल लाइव न्यूज/सिरमौर
तिरुपति ग्रुप में 37वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह इस सप्ताह अत्यंत उत्साह, प्रतिबद्धता एवं जन-जागरूकता के संदेश के साथ मनाया गया। सप्ताहभर सड़क सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता एवं सहभागिता आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन निर्माण प्रतियोगिता, ऑनलाइन व ऑफलाइन क्विज़, डिफेंसिव ड्राइविंग पर प्रशिक्षण सत्र, फोर्कलिफ्ट ऑपरेशन प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में श्री निश्चिंत सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक, सिरमौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। तिरुपति ग्रुप की ओर से श्री अशोक गोयल, श्री अरुण गोयल, श्री दीपक गोयल एवं वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
अपने साइट भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा, अनुशासन एवं जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
तिरुपति ग्रुप प्रबंधन का कहना है कि ऐसे आयोजनों से संगठन में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और “सुरक्षा-प्रथम” की सोच को मजबूती मिलती है। समापन अवसर पर तिरुपति परिवार ने श्री निश्चिंत सिंह नेगी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक विचारों के लिए आभार व्यक्त किया।








