Home / वायरल / 24 जून को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

24 जून को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

24 जून को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

24 जून को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 24 जून 2025 (मंगलवार) को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

मिली जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता गुरुदत्त चौहान ने बताया कि शटडाउन 33/11 केवी सब-स्टेशन रामपुरघाट में पावर ट्रांसफार्मर के अपग्रेडेशन और एचटी/एलटी लाइनों के सामान्य रखरखाव कार्य के चलते लिया जा रहा है।

बिजली आपूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं:

रामपुरघाट, बरोटीवाला, नवादा, शिवपुर, फूलपुर, भुंगरनी, अमरकोट, निहालगढ़, भेड़ेवाला तथा आसपास के अन्य क्षेत्र भी बाधित रहेंगे

 

HPSEBL द्वारा उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की गई है।

 

नोट: मौसम खराब होने की स्थिति में शटडाउन को रद्द अथवा समय में बदलाव किया जा सकता है।

 

243 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *