सिरमौर: जंगल में पेड़ से लटके मिले दो शव, पहचान और कारण की जांच जारी

44
529
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

नाहन के पास जंगल में पेड़ से लटके दो शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना 15 जून 2024 की है, जब ग्राम पंचायत सैन की सैर के प्रधान ने पुलिस को सूचित किया कि रामाधौण रोड के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान गाँव तालो बोहला के ठण्डा नाला में एक पेड़ पर एक अज्ञात पुरुष और एक महिला के शव लटके पाए। दोनों शव काफी समय से वहां थे, क्योंकि वे सड़ी-गली अवस्था में थे और पहचान में नहीं आ पा रहे थे। महिला ने हरे रंग के कपड़े पहने थे और पुरुष ने ग्रे पैंट और सफेद धारीदार कमीज पहन रखी थी।

पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक जांच निर्देश दिए। शवों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाई. एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है।

पुलिस ने नजदीकी थानों और चौकियों को भी जानकारी दी है ताकि गुमशुदगी की रिपोर्ट्स के आधार पर शवों की पहचान की जा सके। मामले की गहन जांच जारी है।

44 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here