अटवाल गांव में सरकारी रास्ते के विवाद पर दो गुटों में मारपीट, चार घायल

3
629

पांवटा साहिब के अटवाल गांव में सरकारी रास्ते को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये घटना तब शुरू हुई जब रमेश चंद के घर का निर्माण कार्य चल रहा था और रास्ते से ट्रैक्टर में सीमेंट लाया जा रहा था। इस दौरान, अतर सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर के इंतजार में सड़क पर बैठे थे।

तभी राजेश शर्मा और उनके साथ अन्य लोग वहां पहुंचे और बहस शुरू हो गई, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में अतर सिंह समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here