Wednesday, November 5, 2025
spot_img

Paonta News:हैंड निटिंग सेंटर बनेगा ग्रामीण रोजगार का माध्यम

ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के अन्तर्गत ग्राम अम्बीवाला हिमाचल प्रदेश हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम कॉर्पोरेशन लिमिटिड के तत्वधान में अक्टुबर माह में एक हैण्ड नीटिंग सैन्टर का शुभारम्भ किया गया । जिसमें स्थानिय 20 महिलाओं व लड़कियों ने E.D.P.(Enterepreneurship Development Proggramme) के साथ महिलाओं को प्रेरित करते हुए विस्तार से स्वरोजगार हेतु जानकारी प्रदान करते हुए किया गया । महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की अत्यंत प्रशंसा की गई एवं उन्हे आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया ।

 

उत्पाद में बुनाई और कोशिया द्वारा कलात्मक और आकर्षक उत्पाद बनाए गए। इस प्रकार की कार्यशाला का उददेश्य हाथ से बनाए हुए हैंडीक्राफ्ट एस हैंडलूम कारीगरों और उनके उत्पादों को बढ़ावा देना है जो कि आज की मशीनी युग में विलुप्त होते जा रहा है। समापन अवसर पर कार्यशाला के ईन्चार्ज श्री प्रवीन कुमार शर्मा, मास्टर काफ्टपर्सन श्रीमती ममता देवी, डीसाईनर श्रीमती आस्था शर्मा तथा ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला की वार्ड सदस्य श्रीमती माया देवी भी मोजूद रही।

Related Articles

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles