पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने ग्राम डांडीवाला में ग्रामीणों से की मुलाकात, पेयजल समस्या पर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

14
127

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने ग्राम डांडीवाला में ग्रामीणों से की मुलाकात, पेयजल समस्या पर दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने आज ग्राम डांडीवाला का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में लंबे समय से बनी हुई पेयजल समस्या को प्रमुखता से उठाया।

ग्रामीणों ने बताया कि पानी की अनियमित आपूर्ति के कारण उन्हें दैनिक जरूरतों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर किरनेश जंग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि समस्या का शीघ्र और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की हर समस्या का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह सदैव जनता के अधिकारों व सुविधाओं की रक्षा के लिए तत्पर हैं।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुधरेगी।

14 COMMENTS

  1. MK8 เป็นเว็บไซต์เดิมพันออนไลน์ที่น่าเชื่อถือ มาพร้อมเกมหลากหลายทั้งกีฬา คาสิโน สล็อต และยิงปลา ให้ผู้เล่นได้สัมผัสประสบการณ์ความบันเทิงที่ปลอดภัย ทันสมัย และสะดวกสบายทุกที่ทุกเวลา.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here