Home / हिमाचल प्रदेश / मोहब्बत अली के सफल नेतृत्व में युवा कांग्रेस ब्लॉक पांवटा का कार्यकाल पूर्ण

मोहब्बत अली के सफल नेतृत्व में युवा कांग्रेस ब्लॉक पांवटा का कार्यकाल पूर्ण

मोहब्बत अली के सफल नेतृत्व में युवा कांग्रेस ब्लॉक पांवटा का कार्यकाल पूर्ण

मोहब्बत अली के सफल नेतृत्व में युवा कांग्रेस ब्लॉक पांवटा का कार्यकाल पूर्ण

आज युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहब्बत अली का 4 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभवों और उपलब्धियों को साझा किया।

मोहब्बत अली ने बताया, “इन चार सालों में हमने पूर्व विधायक पांवटा साहिब चौधरी किरनेश जंग के आशीर्वाद से संगठन को मजबूत करने के लिए दिल से प्रयास किया है और कड़ी मेहनत की है। चाहे हमारा कार्यकाल पूर्ण हो गया है, हम पार्टी के प्रति पूरी मेहनत से कार्य करते रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से युवा साथी मोहब्बत अली को पांवटा साहिब युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सफल कार्यकाल के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि मैं भाई अरिकेश जंग और विधानसभा पांवटा साहिब के सभी युवा साथियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। युवा कांग्रेस पांवटा साहिब की पूरी टीम का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके सहयोग से हमारा सफल कार्यकाल पूर्ण हुआ है। आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद।”

भंगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ठुंडू ने भी मोहब्बत अली की प्रशंसा करते हुए कहा, ” मोहब्बत भाई आप पांवटा युवा कांग्रेस के सबसे मेहनती, कर्मठ व बेहतरीन अध्यक्ष रहे हैं। निःसंदेह आपने अपने कार्यकाल में युवा कांग्रेस को नये मुकाम पर पहुंचाया है। आदरणीय हम सब के मार्गदर्शक जंग साहब ने आप पर जो विश्वास जताया, उसको आपने बखूबी निभाया और समस्त युवा कांग्रेस को आपकी कार्यप्रणाली पर गर्व है। आपके सफल कार्यकाल के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके उज्जवल राजनैतिक भविष्य की कामना करते हैं।”

सोशल मीडिया पर युवा कांग्रेस के कई सदस्य और समर्थको ने मोहब्बत अली के योगदान की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *