Home / हिमाचल प्रदेश / पांवटा साहिब में खेल प्रतिभाओं ने चमकाया द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल का मंच

पांवटा साहिब में खेल प्रतिभाओं ने चमकाया द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल का मंच

पांवटा साहिब में खेल प्रतिभाओं ने चमकाया द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल का मंच

पांवटा साहिब में खेल प्रतिभाओं ने चमकाया द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल का मंच

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा का समापन हुआ । जिसमें सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, सैक रेस, चेयर रेस और शॉर्ट पुट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों की उपलब्धियां:

छठी से आठवीं कक्षा: कक्षा 8 के उत्कर्ष ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता, जबकि कक्षा 6 की परिधि तोमर ने यह खिताब अपने नाम किया।

नौवीं से बारहवीं कक्षा: कक्षा 9 के आयुष्मान गाबा और कक्षा 11 की शिवांगी ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता।

ओवरऑल चैंपियनशिप:
कल्पना चावला हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक ललित शर्मा, अकादमिक निदेशक अंजू अरोरा और प्रिंसिपल ममता सैनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना की। खेल शिक्षक संजीव कुमार, ज्ञान सिंह तोमर और अविनाश चौधरी को महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

इस कार्यक्रम ने छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को प्रोत्साहित किया।

 

92 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *