नवयुवक मंडल सालवाला ने किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
नवयुवक मंडल सालवाला के युवाओं ने पर्यावरण को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भगानी जॉन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान और गेस्ट ऑफ ऑनर विशाल चौधरी ने भाग लिया।
### पौधारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य
मीडिया से बात करते हुए प्रदीप चौहान ने बताया कि नवयुवक मंडल का उद्देश्य केवल पौधारोपण करना नहीं है, बल्कि इन पौधों की देखभाल करना भी है। पौधों में पानी देने, पशुओं से बचाने और मौसम की मार से सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जिससे पर्यावरण में ताजगी बनी रहती है और यह पहल गांव को हरा-भरा बनाए रखने में सहायक होगी।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Tham gia cộng đồng game thủ tại Go88 để trải nghiệm các trò chơi bài, poker phổ biến nhất hiện nay.