इन जगहों पर वर्ष का पहला Power Cut.
हिमाचल लाइव/पुरुवाला
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 20 जनवरी 2024, दिन शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके चलते विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के तहत आने वाले इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी।
विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के एसडीओ अरुणदीप सिंह व कनिष्ठ अभियंता कुशल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 केवी सबस्टेशन गोंदपुर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 20 जनवरी 2024, दिन शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के तहत आने वाले स्टेशन में बांगरन, पुरुवाला, भंगानी, सालवाला, मेहरूवाला, गोज्जर, अडैन, डांडा, मानपुर देवडा, खोडोवाला, राजपुर, नघेता, बनौर, भुंगारनी, शिवपुर, नवादा, फूलपुर, आमवाला, बरोटीवाला आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके चलते विद्युत इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!