आप भी बने सकते हैं रेस प्रतियोगिता के दावेदार, पांवटा में इस दिन होगी आयोजित..

2
842

आप भी बने सकते हैं रेस प्रतियोगिता के दावेदार, पांवटा में इस दिन होगी आयोजित..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवाला स्थित मैनकाईड़ कंपनी के समीप बायाकुंआ मैदान में एक रेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

रेस प्रतियोगिता बायाकुंआ फिजिकल अकादमी द्वारा शहीद सुरेन्द्र सिंह जी की याद में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 1600 मीटर तथा 800 मीटर की रेस होगी और रेस के विजेताओं को आयोजक समिति द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

आयोजक Trish अकादमी तथा प्रदीप कुमार, मुकेश चौधरी व जोगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1600 मीटर की रेस में 17 से 21 वर्ष की आयु के युवा हिस्सा ले सकते है। इस रेस में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 3100 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपए तथा चौथा स्थान हासिल करने वाले को 700 रुपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

वही 800 मीटर रेस प्रतियोगिता में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। 800 मीटर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 1100 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपए तथा चौथा स्थान हासिल करने वाले को 300 रुपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को 200 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

आयोजक Trish अकादमी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस प्रतियोगिता के लिए 100 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। जबकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज की एक फोटो साथ लेकर आए।

प्रतियोगिता 29 अक्टूबर 2023 को सुबह 8:30 बजे आरंभ होगी। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागी ही भाग ले सकते है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here