अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक आयोजित, चौधरी किरनेश जंग ने की शिरकत..

7
781

अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक आयोजित, चौधरी किरनेश जंग ने की शिरकत..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत मानपुरदेवडा में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अनुभव ग्राम संगठन की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की।

इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव के बारे में बताया व ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस समूह में जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व विधायक ने कहा कि महिला शक्ति जो है घरों को बनने में अहम भूमिका अदा करती है मातृशक्ति समाज को सुधारने का अगर बीड़ा उठा ले तो कोई दुनिया की ताकत उसको रोक नहीं सकती। ओर मैं आप सबसे यही कहूंगा ।

इन महिला ग्रुपों से आप जुड़े जो समाज के निर्माण के लिए अहम योगदान दे रही हैं।आपने सभी ने नशे के खिलाफ जरूर बीड़ा उठाना है ताकि हमारे युवा साथी नशे से बच सकें।

इस मौके उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान, सीमा देवी, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान,पूर्व प्रधान संदीप कुमार, भगानी युथ कांग्रेस अध्यक्ष तोहिद अली,नीलम शर्मा,सितार मोहम्मद,विपिन शर्मा,किशन ठाकुर,मोनू,कविता ,रामप्यारी,श्यामा पुंडीर, रेखा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

7 COMMENTS

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here