मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था की वार्षिक बैठक: संरक्षक और अध्यक्ष के रूप में नई नियुक्तियाँ
अशोकेंद्र कश्यप, धर्मेंद्र वर्मा, तथा विवेक गुप्ता को “मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था के मुख्य संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। पुष्पा खंडूजा को एक बार फिर से अध्यक्ष चुना गया है।
“मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था की वार्षिक बैठक खुशियों का बैंक माजरा में संस्था के डायरेक्टर डॉ. अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अशोकेंद्र कश्यप, धर्मेंद्र वर्मा, तथा विवेक गुप्ता को मुख्य संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया।
आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें नरेन्द्र सैनी को संयोजक, पुष्पा खंडूजा को अध्यक्ष, रामलाल और मनजीत सिंह बंगा को उपाध्यक्ष, नीरज बंसल को महासचिव, हरीश को सचिव, ललित वर्मा को कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार को सहकोषाध्यक्ष, नीरज गुप्ता को मुख्य सलाहकार, गिरीश कांत को मीडिया प्रभारी, तरुण खन्ना और अमित कुमार को कानूनी सलाहकार, और प्रदीप कुमार, चरण सिंह, वीरेंद्र, गुरिंदर, शिवानी, दुर्गेश गर्ग, और मुकेश बंसल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
संस्था ने निर्णय लिया कि हर जिले में एक टीम बनाई जाएगी जो जरूरतमंद लोगों की सहायता करेगी। स्थापना दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें इलाके के समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा और “खुशियों का घर” का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें असहायों के रहने और खाने-पीने का नि:शुल्क प्रबंध होगा।
संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं में “मेरा गांव मेरा देश हो हरा भरा” के लिए फरीद खान को अध्यक्ष, जागरूकता अभियान के लिए संजीव कुमार, “खुशियों का सहारा योजना” के लिए विवेक गुप्ता, “नशा मुक्ति अभियान” के लिए डॉ. अनुराग गुप्ता, “एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर अभियान” के लिए पुष्पा खंडूजा, “स्वच्छ सुंदर गांव” के लिए नीरज बंसल और अमित कुमार, तथा खेल और शिक्षा गतिविधियों के लिए तरुण खन्ना को जिम्मेदारी दी गई।
अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने इस वर्ष की सभी गतिविधियों के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया और आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे संस्था से जुड़कर असहाय लोगों के चेहरे पर खुशियां बांटें।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.