HP 17 H 0001 VIP नंबर की बोली में 11 लाख रुपये की कीमत, मनीष तोमर बने विजेता
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में HP 17 H 0001 नंबर की बोली ने सबका ध्यान खींचा। यह विशेष नंबर कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष तोमर ने ऑनलाइन बोली में हासिल किया है। इस नंबर के लिए कई दावेदार और तलबगार थे, लेकिन सबसे ऊंची बोली 11 लाख रुपये की मनीष तोमर ने लगाई।
अन्य दावेदारों ने भी इस नंबर के लिए बड़ी-बड़ी बोलियाँ लगाईं, जिनमें से कुछ ने 10 लाख रुपये तक की बोली दी। लेकिन सबसे ऊंची बोली के चलते यह नंबर मनीष तोमर को मिला। इस वीआईपी नंबर के प्रति बढ़ती रुचि और प्रतिस्पर्धा ने इसे सिरमौर में चर्चा का विषय बना दिया है।
मनीष तोमर की ने बताया कि इस वीआईपी नंबरों के प्रति लोगों की दीवानगी और उनकी उच्च कीमतों के बावजूद, यह नंबर खरीदा ।
समाजसेवी और नेता इस प्रतिष्ठा को हासिल करने के लिए आगे आ रहे हैं। HP 17 H 0001 नंबर अब मनीष तोमर के वाहनों की शोभा बढ़ाएगा, जो कि उनके सामाजिक और राजनीतिक कद को और भी मजबूत करेगा।