Home / Uncategorized / सालवाला स्कूल में बच्चों के चेहरों पर खिला उत्साह, इनर व्हील क्लब ने बांटे ट्रैकसूट..

सालवाला स्कूल में बच्चों के चेहरों पर खिला उत्साह, इनर व्हील क्लब ने बांटे ट्रैकसूट..

सालवाला स्कूल में बच्चों के चेहरों पर खिला उत्साह, इनर व्हील क्लब ने बांटे ट्रैकसूट..

सालवाला स्कूल में बच्चों के चेहरों पर खिला उत्साह, इनर व्हील क्लब ने बांटे ट्रैकसूट..

 

जिला सिरमौर स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सालवाला में आज माहौल बेहद खुशगवार रहा, जब इनर व्हील क्लब पांवटा साहिब के द्वारा बच्चों को ट्रैकसूट भेंट किए गए। वितरण समारोह के दौरान बच्चों ने नए ट्रैकसूट पहन कर खुशी का इज़हार किया।

समाजसेवी विनोद चौधरी, जो कार्यक्रम के मुख्य सहभागी रहे, ने बताया कि “बच्चों की जरूरतों को पूरा करना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे प्रयास शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में आत्म-सम्मान भी बढ़ाते हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने इनर व्हील क्लब का आभार व्यक्त किया। हेडमास्टर ज्ञान चंद, सीएचटी आशा तोमर, और विद्यालय स्टाफ ने कहा कि यह सहयोग बच्चों के लिए सर्दियों में बहुत उपयोगी साबित होगा।

कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की ओर से इद्रा देवी, तथा स्थानीय प्रतिनिधि शिवानी बीजेपी अध्यक्षा भी नवीन शर्मा जी भी मौजूद रहे।

समाजसेवी विनोद चौधरी, जो स्कूल को गोद लिए हुए हैं, ने कहा कि वे आगे भी स्कूल के विकास कार्यों में सहयोग देते रहेंगे।

 

577 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *