राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ स्थान मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार
सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है l उन्होंने कहा कि एक शालीन , संवेदनशील और साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में सीनियर मंत्री के रूप में शामिल करना पहाड़ी राज्य हिमाचल के लिए गौरव की बात है l
मेला राम शर्मा ने कहा कि इस छोटे से राज्य की धरती से जुड़े और छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े एक नेता ने विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष पद पर आसीन हो कर हिमाचल को गौरवान्वित किया और अब वरिष्ठ मंत्री के रूप में शपथ लेकर देवभूमि का गौरव भी बढ़ाया है
जिला प्रवक्ता ने जे.पी नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्री के रूप में शपथ लेने की बधाई देते हुए कहा कि सही मायनों में जगत प्रकाश नड्डा पार्टी और संगठन को समर्पित रहे हैं और यही वजह है कि हिमाचल में राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हर दल के लोग उनका वरिष्ठ मंत्री बनने पर स्वागत कर रहे हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.