हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 22 और 23 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चम्बा, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा जिलों में मुसलाधार वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार अगले 96 घंटों तक मानसून सक्रिय रहेगा और भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
हालांकि, प्रदेश में मानसून की गतिविधियाँ उम्मीद के मुताबिक नहीं रही हैं। शिमला सहित कई क्षेत्रों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान सटीक नहीं हुआ है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है और किसान-बागवान परेशान हैं। कम वर्षा के कारण फसलें सूख रही हैं और सेब, मक्की, धान आदि फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।