सिरमौर में दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न होगी जे.बी.टी. के की
बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंगलोकल अवकाश 22 नवम्बर को भी जारी रहेगी काउंसलिंग
उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सिरमौर कर्म चंद ने बताया कि सिरमौर जिला में जे.बी.टी. की विभिन्न श्रेणीयों के 86 पदों को अनुबन्ध आधार पर बैचवाइज भर्ती की काउंसलिग 20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी।
उप निदेशक ने बताया कि भर्ती काउसंलिग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित की गई है। काउसंलिंग स्थानीय अवकाश यानि 22 नवम्बर 2023 को भी जारी रहेगी।