सिरमौर में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज भर्ती हेतु बैच पात्रता में संशोधन..
नाहन 27 अक्तुबर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के 86 पदों को बैचवाईज आधार पर अनुबंध पर भरने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। इन पदों को भरने के लिए 20 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक काउंसलिंग निर्धारित की गई है। इसी बीच, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया मंे बैच की पात्रता में संशोधन किया गया है।
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि संशोधित बैच पात्रता के अनुसार कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए जनरल केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2016 तक का बैच, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, जनरल (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2020 बैच, ओबीसी तथा ओबीसी (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 एवं ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2020 बैच निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार संशोधित बैच पात्रता के अनुसार अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनूसूचित जाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2021 बैच, अनुसूचित जन जाति के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनूसूचित जनजाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच तथा अनुसूचित जन जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2022 बैच निर्धारित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बैच वाईज भर्ती के लिए संशोधित बैच पात्रता के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित बनायें।