मतदान कर लोकतन्त्र के महापर्व में सभी बने सहयोगी
हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब
सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा के निर्देशन में उप मंडल पांवटा साहिब की स्वीप टीम ने आज ग्राम पंचायत कुंडियों के ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरुक किया साथ ही उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया।
स्वीप टीम के सदस्य जोगिंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत कविता के माध्यम से की उन्होंने मतदाताओं को मतदान के महत्त्व बारे जानकारी भी दी।
स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को कहा कि आपको स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना होगा ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके।
पांवटा साहिब में स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारीयों को मतदान के लिए किया जागरुक
स्वीप टीम की सदस्य एवम खण्ड समन्वयक रुकसाना ने उपस्थित सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही,” जागो मतदाता जागो” कविता से मतदान के लिए जागरुक भी किया । उन्होंने सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान समीना, उप प्रधान नरेंद्र सैनी, पंचायत सचिव परविंदर,बीडीसी सदस्य सोनिया,स्वीप टीम के सदस्य रामलाल, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों सहित ग्रामवासी मौजूदा रहे।
Every weekend i used to visit this web site, for
the reason that i want enjoyment, since this this web page conations really
pleasant funny data too.!
Good day! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m
trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not
seeing very good success. If you know of any please share.
Thanks! I saw similar art here: Eco product