प्रदीप शर्मा पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन..
पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आंजभोज निवासी प्रदीप शर्मा के साथ 15 जुलाई को हुई मारपीट के आरोपी 5 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने पुरुवाला थाने का घेराव किया। पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है।
घटना 15 जुलाई की है, जब प्रदीप शर्मा बांगरन से पांवटा साहिब जाने वाली सुहानी बस में सवार हुए थे। भीड़ अधिक होने के कारण प्रदीप बस की खिड़की के पास खड़े थे। तभी एक महिला बस में चढ़ी और खिड़की बंद करने के दौरान उसकी उंगली दरवाजे में फंस गई। इसी बात पर कुछ अज्ञात लोगों ने बिना वजह प्रदीप शर्मा की सरेआम पिटाई कर दी।
ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। हालांकि, अब तक पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब आरोपियों की पहचान हो चुकी है, तो उन्हें पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए।
रविवार को गांव के लोगों ने मीडिया के सामने कहा कि थाना प्रभारी से बातचीत हुई है और पुलिस ने कार्रवाई के लिए दो दिनों का समय मांगा है। ग्रामीणों ने पुलिस का सहयोग करते हुए प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है और पुलिस को दो दिन का समय दिया है। अगर इस अवधि में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई, तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करेंगे।