चौधरी किरनेश जंग ने शिवपुर पंचायत में पीने के पानी की समस्या का निदान किया
पांवटा साहिब, जिला सिरमौर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिवपुर पंचायत में लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या का समाधान किया है। स्थानीय लोगों की मांग पर चौधरी किरनेश जंग ने एक बोरवेल का शिलान्यास किया।
शिवपुर पंचायत में काफी लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे। चौधरी किरनेश जंग के प्रयासों से इस समस्या का समाधान होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर लोक जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र सिंह ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता विनय धीमान, प्रधान सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, पूर्व प्रधान शिमरत सिंह, जोगा सिंह और मोनू आदि उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।
इस बोरवेल के शिलान्यास से क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।