घर से निकला था भंडारा खाने, फिर अचानक नदी में डूबने से दर्दनाक मौत
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा पेश आया सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ भंडारा खाने के लिए घर से निकला था
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार उम्र 15, पुत्र राकेश कुमार, निवासी गंगूवाला पांवटा साहिब जब घर से निकला ।
तो वह अपने घर यह बात कह कर गया था की में अपने दोस्तों के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने जा रहा हूं। अचानक घर लौटते समय दोस्तों में सलाह बन गई कि आज बतानदी में नहाने हुए घर चलते हैं।
दोस्तों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था सभी दोस्त बता नदी में नहाने के लिए उतर गए लेकिन अचानक सौरभ कुमार का पांव नदी में फिसल गया और अचानक तेज बहाव के बीच चला गया।
सौरव कुमार के पिता राकेश कुमार को सूचना दी गई इसके बाद आकाश, और भट्टवाली पंचायत प्रधान राकेश प्रधान सबसे पहले मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस पहुंची इसके बाद सौरभ कुमार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से गांव में शोक की लहर है इस दुख की घड़ी में परिवार इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।