शेयर बाजार और निवेश विकल्प विषय पर ज्ञानवर्धक और प्रेरक व्याख्यान आयोजि
हिमाचल लाइव/सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के वाणिज्य विभाग ने प्राचार्य डॉक्टर विभव कुमार शुक्ला की अध्यक्षता व दिशा निर्देश में “शेयर बाजार और निवेश विकल्प” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में सीए लालजी अग्रजीत द्वारा “शेयर बाजार और निवेश विकल्प” विषय पर एक ज्ञानवर्धक और प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कई वरिष्ठ शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सीए लालजी अग्रजीत जो वित्त और निवेश के क्षेत्र में एक अनुभवी विशेषज्ञ हैं, ने शेयर बाजार की बारीकियों, वित्तीय साक्षरता के महत्व और वर्तमान आर्थिक परिवेश में उपलब्ध विविध निवेश अवसरों पर अपने अनुभव सांझा किए।
सत्र के दौरान छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यावहारिक निवेश रणनीतियों और वित्तीय सेवाओं में करियर के अवसरों को लेकर कई सवाल पूछे। सीए अग्रजीत ने उनके सवालों का समाधान करते हुए उन्हें अनुशासित तरीके से बचत और निवेश की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया।
वही डॉक्टर डी.एस. तोमर ने सीए लालजी अग्रजीत का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस व्याख्यान ने छात्रों को महत्वपूर्ण वित्तीय ज्ञान प्रदान किया और उन्हें एक नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से पहले निवेशकों को विस्तार से शेयर की जानकारी व उस से संबंधित जानकारी का ज्ञान ले लेना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की जानकारी बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर प्रेरित भी करते है। जिससे वे अपने भविष्य के लिए बेहतर दिशा निर्धारित कर सकें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर, प्रोफेसर पंकज यादव, प्रोफेसर हरदई ठाकुर व विभिन्न विभाग के छात्रों ने भाग लिया।
selamat datang di bandar togel terbaik, prediksi hk resmi dan terpercaya
BWER empowers businesses in Iraq with cutting-edge weighbridge systems, ensuring accurate load management, enhanced safety, and compliance with industry standards.
escort bayan kuşadası Kuşadası, doğa sporları sevenler için de çok güzel bir yer. https://antoinegriezmannclub.com/read-blog/12193
Amazing Post, We waiting your next post, we we we we we are still waiting…
Noodlemagazine Superb post! We will share this excellent piece on our platform. Keep up the outstanding work