नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ – आठवां हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप, पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में नवयुवक मण्डल “एकता की जंग” भगानी द्वारा आयोजित हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप फिर से दस्तक दे रहा है। इस खेल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है।
इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल वालिया हिस्सा लेंगे, जबकि समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही सम्मानित अतिथियों में ई.आर. दलीप तोमर (इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग पांवटा साहिब) शामिल रहेंगे।
वहीं प्रतियोगता का समापन समाज सेवी विशाल वालिया,ओर प्रदीप चौहान भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे।
पुरस्कार:
प्रथम पुरस्कार: ₹11,000 + ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार: ₹5,100 + ट्रॉफी
प्रवेश शुल्क: ₹600
नियम और शर्तें:
1. प्रतियोगिता में केवल हिमाचल प्रदेश के ग्राम के खिलाड़ी ही मान्य होंगे।
2. सभी हिमाचली संस्थानों के खिलाड़ी पात्र हैं।
3. नियमों का उल्लंघन करने पर टीम बाहर की जाएगी।
4. सभी खिलाड़ियों को दो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
5. एंट्री सुबह 10 बजे तक दर्ज कराई जाए।
6. हारी हुई टीम का कोई भी खिलाड़ी अन्य टीम से नहीं खेल सकता।
7. सभी मैच नॉकआउट प्रणाली पर खेले जाएंगे।
8. कमेटी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
9736818017
7807376190
8580868205
खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें और खेल का आनंद उठाएं! आइए, खेल के प्रति अपने उत्साह को बढ़ावा दें और “नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ” के संदेश को सफल बनाएं!
वहीं जानकारी देते हुए कल्ब सचिव रफीक अहमद और कल्ब संयोजक मोहब्बत अली ने कहा कल्ब का यह लगातार 8 वा टूर्नामेंट है।जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे दूर रखना है। युवाओं की खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना है।
At BWER Company, we prioritize quality and precision, delivering high-performance weighbridge systems to meet the diverse needs of Iraq’s industries.
BWER delivers robust, precision-engineered weighbridges to businesses across Iraq, combining state-of-the-art technology with local expertise to support infrastructure and logistics growth.