Monday, August 11, 2025
spot_img
Home Blog Page 8

78वां स्वतंत्रता दिवस पर, शिक्षा को समर्पित चौधरी परिवार का उल्लेखनीय योगदान..

78वां स्वतंत्रता दिवस पर, शिक्षा को समर्पित चौधरी परिवार का उल्लेखनीय योगदान..

पांवटा साहिब, 15 अगस्त 2024: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंचायत के प्रेम सिंह प्रधान ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति के गीत, नृत्य और नाटकों ने सभी का दिल जीत लिया।

ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया।

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को सालवाला स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र और छात्राओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लक्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चंदन द्वितीय और धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 100 मीटर रेस की लड़कियों की श्रेणी में भूमिका ने प्रथम स्थान हासिल किया, स्नेह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और ज्योति ने तृतीय स्थान पर अपनी जीत दर्ज की।

इस अवसर पर सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि 2.5 बीघा भूमि चौधरी परिवार ने राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला स्कूल को दान की है उन्होंने चौधरी परिवार का आभार व्यक्त किया और मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा कि वे उनके इस महान योगदान के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं।

चौधरी परिवार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए करोड़ों रुपए की मूल्यवान भूमि को राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला के नाम समर्पित किया है, जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगी। उनका यह कदम पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है और इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी से अपील की। उन्होंने बताया कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाईयां बांटी गईं और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा और लोगों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।

i

द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह.

द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह.

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ किया गया। इस खास अवसर पर विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई ।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्या ममता सेनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति उनके कर्तव्यों पर जोर दिया। इसके पश्चात छात्रों ने देशभक्ति कविताओं, समूह नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।

स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को देश की स्वतंत्रता की गरिमा बनाए रखने और राष्ट्रीय भावना को संजोने के लिए प्रेरित किया। वहीं, छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रकट करते हुए स्वतंत्रता के महत्व को विस्तार से समझाया।

प्रदर्शनी में विभिन्न हाउसेस द्वारा अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को भी प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्रों में विविधता के प्रति सम्मान की भावना विकसित हुई।

समारोह के अंत में निदेशक एकेडमिक्स अंजू अरोड़ा ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता, और स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

इस पूरे आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराया बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया।

सिरमौर के इस राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता अभियान..

सिरमौर के इस राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता अभियान..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के आंज-भोज स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली में सोमवार को नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के नकारात्मक प्रभावों और इससे होने वाले सामाजिक, मानसिक, और शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने अपने वक्तव्य के माध्यम से नशे के खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक किया और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। NSS प्रोग्राम ऑफिसर सुशील तोमर ने नशा मुक्त समाज के निर्माण पर जोर देते हुए बच्चों को नशे से बचने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने और समाज को भी नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पात्तलियो में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन,

पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पात्तलियो में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन..

अरिकेश जंग चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत..

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पात्तलियो में वीरवार को कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें अरिकेश जंग चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत में अरिकेश जंग चौधरी का गांव के गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में अरिकेश जंग चौधरी ने कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और संघर्ष की भावना भी जाग्रत करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के साथ-साथ युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों ने अपनी कुशलता और ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें स्थानीय दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, ग्राम पंचायत के सदस्य, और क्षेत्र के युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अरिकेश जंग चौधरी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
पूर्व प्रधान दाता राम, उप प्रधान दिलबाग सिंह,बलविंदर सिंह नंबरदार,विशाल वालिया,प्रदीप चौहान, उप प्रधान बद्रीपुर शुभम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहींः मुख्यमंत्री

दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहींः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2024’ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के 222 टॉपर विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें दसवीं कक्षा के 92 तथा बारहवीं के 90 टॉपर शामिल हैं, जबकि शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों के 40 टॉपर विद्यार्थी भी समारोह में सम्मानित किये गये। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सभी मेधावी विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अमर उजाला के इस प्रयास की सराहना की। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हिमाचल प्रदेश का भविष्य है और उन्हें राजनीति में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह गैर राजनीतिक परिवार से आते हैं, लेकिन मन में हमेशा सिर्फ जन सेवा करने की इच्छा थी। कड़ी मेहनत और चुनौतियों का सामना कर आज वह मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्नीस महीने पहले जब कांग्रेस सरकार बनी तो उस समय प्रदेश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब थी। वर्तमान सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था मेें सुधार लाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनने की दिशा में प्रयासरत है। वर्तमान राज्य सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में से चार महीने चुनावी आदर्श आचार संहिता में बीते और चार महीने आपदा में लोगों की सहायता में बीत गए। इसके बावजूद एक साल में नीतियों में बदलाव लाकर 2200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व राज्य सरकार ने अर्जित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए राज्य सरकार ने संपन्न लोगों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दिया है, ताकि पात्र लोगों को बेहतर ढंग से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार फिर से बसाने का कार्य कर रही है। वर्तमान राज्य सरकार ने गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है और कम बच्चों वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने का कड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महज राजनीतिक लाभ के लिए काम नहीं करती, बल्कि शिक्षा में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है। आर्थिक तंगी के बावजूद शिक्षा में सुधार लाने के लिए शिक्षकों के खाली पदों को भरने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार लाएगी, ताकि गुणात्मक शिक्षा में सुधार आए क्योंकि शिक्षा ही विद्यार्थियों में आत्मविश्वास लाती है। उन्होंने कहा कि गरीब और गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की सोच के साथ राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में सुधार वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर सात प्रतिशत से 83 प्रतिशत पहुंच गई है। प्रदेश के अस्तित्व में आने के समय लगभग 300 शिक्षण संस्थान थे, जो आज बढ़कर 16 हजार से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग में 7000 खाली पदों को भरा जा रहा है तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए शिक्षा में क्लस्टर सिस्टम भी लागू किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अध्यापकों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भ्रमण कराया है, ताकि वहां की अच्छी शिक्षा प्रणाली को समझकर हिमाचल प्रदेश में इसे लागू किया जा सके।

इससे पहले, अमर उजाला ग्रुप के सलाहकार संपादक उदय कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमर उजाला हमेशा ही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में आगे रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बच्चों से विशेष लगाव है, इसलिए उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जमीन से जुड़े नेता हैं और आपदा में वह प्रदेशवासियों का परिवार की तरह ख्याल रख रहे हैं। मुख्यमंत्री आपदा

में बेहतर कार्य कर प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, महापौर सुरेंद्र चौहान, अमर उजाला के हरियाणा-हिमाचल के संपादक विजय गुप्ता, यूनिट हेड धीरज रोमन और प्रदेश ब्यूरो प्रमुख सुरेश शांडिल्य सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जूनियर रेडक्रास स्वयं सेवकों ने भी पौधरोपण अभियान में भाग लिया

1
जूनियर रेडक्रास स्वयं सेवकों ने भी पौधरोपण अभियान में भाग लिया
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास सोसायटी और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौध रोपण अभियान में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया। उन्होंने शिमला के अन्नाडेल के निकट ग्लेन में देवदार का पौधा रोपित किया। अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल स्कूल के जूनियर रेडक्रास स्वयं सेवकों ने 250 पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने पौध रोपण अभियानों में सहभागिता सुनिश्चित कर प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ हमें उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही प्राकृतिक आपदाएं चिंता का विषय है, जिसके लिए हमें पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य सरकार और समाज के सामूहिक प्रयास से सितंबर, 2024 तक 80 करोड़ और मार्च, 2025 तक 1.4 अरब पौधे लगाना है। राज्यपाल ने कहा कि इस अभियान में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण योजना के तहत पौधारोपण के लिए वन विभाग को 150 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। इस राशि का उद्देश्य राज्य में हरित आवरण को विस्तार प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन विभाग ने राज्य में नौ हजार हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी और राज्य रेडक्रास के स्वयं सेवक भी उपस्थित थे।

हिमाचल पथ परिवहन निगम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की पहल

हिमाचल पथ परिवहन निगम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की पहल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की कि निगम को आर्थिक घाटे से उबारने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश में परिवहन का मुख्य साधन होने के कारण बस सेवा सुविधाएं लोगों के लिए जीवन रेखा का कार्य करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम को हरित परिवहन प्रणाली में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में 110 ई-बसें और 50 ई-टैक्सियां कार्यशील हैं। इसके अतिरिक्त, निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 327 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं और अतिरिक्त दो हजार टाइप-2 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी चल रही है। इसके साथ ही, धार्मिक स्थानों में बेहतर परिवहन सुविधा के लिए भी प्रयासरत हैं, जिसमें अयोध्या के लिए छह बसों की सुविधा शामिल है।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में निगम विश्वसनीय परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गत सात माह से निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वित्तीय अदायगी की जा रही है, जो पिछली सरकार के दौरान आठ से 10 दिनों के बाद होती थी।

इस बैठक में अधोसंरचना सलाहकार अनिल कपिल, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निगम के प्रबन्ध निदेशक रोहन चंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

लोगों से आपदा प्रभावितों की मदद करने का आह्वान किया राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन शिमला से कुल्लू जिले के लिए राहत सामग्री के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में स्वच्छता किट, तिरपॉल, किचन सेट और कंबल भेजे गए। राज्यपाल ने लोगों से बरसात के दौरान हर समय सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटकों से भी नदी-नालों के किनारे न जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रॉस द्वारा आपदा प्रभावितों क्षेत्र के लोगों को निरतंर राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आग्रह पर तुरंत राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों से इस कठिन समय में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस दौरान उपस्थित थेे।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन शिमला से कुल्लू जिले के लिए राहत सामग्री के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में स्वच्छता किट, तिरपॉल, किचन सेट और कंबल भेजे गए।
राज्यपाल ने लोगों से बरसात के दौरान हर समय सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटकों से भी नदी-नालों के किनारे न जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रॉस द्वारा आपदा प्रभावितों क्षेत्र के लोगों को निरतंर राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आग्रह पर तुरंत राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों से इस कठिन समय में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया।
राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस दौरान उपस्थित थेे।

मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। जिन जिलों में यह मौसमीय गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं, उनमें बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, और ऊना शामिल हैं।

मौसम विभाग ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है और लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

मेलों से बढता है आपसी सौहार्द उद्योग मंत्री -हर्षवर्धन चौहानने किया शनोल मेले का समापन

मेलों से बढता है आपसी सौहार्द उद्योग मंत्री -हर्षवर्धन चौहानने किया शनोल मेले का समापन

हिमाचल देवघरा है जहां अधिकांश मेले देवी-देवताओं व प्राचीन परम्पराओं से जुड़े है। मेले जहां आपसी एकता – अखण्डता एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते है वहीं इस तरह के मेलों में आयोजित होने वाली खेलकुद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगोें का मनोरंजन होने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में भी अहम भूमिक अदा करते है।

यह उद्‌गार उद्योग, संसदीय मामले, श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत नई-नेटी में तीन दिवसीय शनोल मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने लोगो को मेले की शुभकामनाये देते हुए कहा कि विकास निरन्तर होता रहना चाहिए । प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश को उंचाइ‌यों पर ले जाने का जो लक्ष्‌य रखा है, हमें उसमें अपना भरपूर सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार गिराने का पूर्ण प्रयास किया लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कर्मचारियो के डी.ए. व एरियर के भुगतान की देनदारी हमें पूर्व सरकार से विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओपीएस को लागू करने के उपरान्त प्रदेश की महिलाओं को 1500/-रुपये पैंशन प्रदान करने का वादा भी पूरा किया है।
उद्योग मंत्री ने मेला ग्राऊंड के लिए तीन लाख रूपये, शनोल मंच निर्माण हेतु दो लाख, मन्दिर प्रागंण निर्माण के लिए एक लाख, देवी नगरकोटी प्रांगण निर्माण हेतु दो लाख तथा मेला कमेटी के लिए पच्चीस हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनन्द परमार तथा चैयरमेन मण्डी समिति सीता राम शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किये ।

इससे पूर्व मेला कमेटी प्रधान कंवर प्रदीप सिंह, तथा प्रधान नेई-नेटी तारा दत्त ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने मेला ग्राऊंड का निरिक्षण करने के उपरान्त देवदार का पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। इसके उपरान्त उन्होंने पंचायत घर नेई-नेटी में लोगो की समस्याएं भी सुनी।

उन्होंने मेले के दौरान आयोजित करवाई गई खेलकुद प्रतियोगिताओ तथा दंगल के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

मुख्य अतिथि ने छोटी माली के विजेता वीर सिंह को 7100/-रुपये तथा बड़ी माली के विजेता विक्रम को 11000/- रुपये देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।
समापन समारोह में कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष रणधीर पंवार, पच्छाद कांग्रेस प्रभारी अजय कंवर, सचिव प्रदेश कांग्रेस अरुण मेहता, महा सचिव पच्छाद संजीव तोमर, निदेशक आत्मा प्रोजेक्ट इंदर सिह कंवर, एसडीएम राजगढ़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।