Monday, August 11, 2025
spot_img
Home Blog Page 40

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा ने आयोजित किया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार सतौन स्थित पंचायत घर सतौन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी। शिविर में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन एवं नेत्र जाँच विशेषज्ञ ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं मरीजों का सही मार्गदर्शन किया।

श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने जानकारी देते हुए बताया की श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की पांवटा साहिब ब्रांच ने स्वस्थ सिरमौर स्वस्थ सिरमौर योजना के अंतर्गत पंचायत घर सतौन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

शिविर में हृदय रोगियों के लिए विशेष जाँच की सुविधा उपलब्ध की गयी थी। इसके साथ ही ईसीजी एवं शुगर जाँच भी मुफ्त की गयी।

डॉ बेदी ने बताया की मुफ्त शिविर में मरीजों की जाँच पर यदि किसी भी गंभीर बीमारी का पता चलता है तो मरीजों के लिए अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।

वहीं साथ ही अस्पताल में मुख्य इंश्योरेंस कंपनियों के कार्ड भी मान्य है। उन्होंने ने कहा की श्री साई ग्रुप का एक मात्र उद्देश्य है की सिरमौरी भाई बहनों को उनके ही क्षेत्र में बेहतर और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

सेना में भर्ती हेतु 176 स्थानों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित : कर्नल शलव सनवाल

अग्निवीर सामान्य डयूटी श्रेणी के लिए कंम्पुटराज्ड ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से देशभर में 376 केन्द्रों पर 176 विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा में देशभर के युवाओं ने बहुत उत्साह के साथ बढ चढकर हिस्सा लिया।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला की ओर से कर्नल शलव सनवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिमला और सोलन परीक्षा केंन्द्रो में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर साहित चार जिलों के उम्मीदवारों ने काफी संख्या में भाग लिया। शिमला में यह परीक्षा एच.पी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिमला तथा सोलन में ग्रीन हील्ज इंजिनियरिंग कॉलेज के केन्द्रों में पर 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की बदली हुई कार्यप्रणाली चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान सुनिश्चित करेगी। इसकी देश भर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली उम्मीदवारों की बडी संख्या को कम करके और उन्हें अधिक प्रबंधनीय एवं संचालन करने में आसान बनाया जाएगा ताकि भर्ती रैलियां उम्मीदवारों को और अनुकूल हो ।

कर्नल शलव सनवाल ने कहा कि संशोधित प्रणाली भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी बनाएगी और इसे देश में उपलब्ध नवीनतम आईटी अवसंरचना का अधिकतम उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है।

उन्होंने कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है उन्हें ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा, जो कि वर्तमान में पूरे देश में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।

दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को संबधित सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा निर्धारित स्थानों पर विभिन्न चरणों में जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। इन उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टैस्ट, फिजिकल मैंजरमेंट टैस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन से गुजरना होगा। तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडीकल टैस्ट होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की मैरिट सूची जे. आई. ए. की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी और रेजीमेंटल एवं ट्रेनिंग सैंटरों को भेजी जाएगी।

जिला स्तर के सभी अधिकारी जिप बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चित : सीमा कन्याल

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक गुरूवार को नाहन में जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, एवं जिला परिषद के अन्य सदस्य, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, विभिन्न खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली, कृषि, बागवानी, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बैठक की अध्यक्षता करे हुए सभी विभागों के अधिकारियों से परिषद की बैठक में अपनी उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने जिला परिषद की बैठक में कई विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों के न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को इस बैठक में आना चाहिए तभी जनहित के कार्यों पर विस्तृत चर्चा होने के साथ निराकरण भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर दिये जाने कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा किया जाना चाहिए और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति उदार दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट आदि की कमी के कारण कई कार्यों में विलंब हो सकता है किन्तु फिर भी पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों उनके कार्यों की सही जानकारी दी जानी चाहिए।

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आज जिन नये और लंबिते मदों पर बैठक में चर्चा हुई है उन पर सभी विभाग गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करेंगे ऐसी उम्मीद इस बैठक में की जाती है।
आज की बैठक में करीब 25 पुराने मदों पर तथा वर्तमान की 30 मदों पर चर्चा हुई। इन मदों कें तहत अधिकतर कार्य सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा परिवहन सुविधा आदि से सम्बन्धित रहे।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बतौर सदस्य दो-सड़का गता धार सड़क की खराब हालत, उठाउ पेयजल योजना बड़ोल, गाताधार के लिए एचआरटीसी की बस चलाने, निर्माणाधीन बढ़ोल चनोटी सड़क आदि के मुददों को रखा और इन कार्यां को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, अमृत कौर, सरवन कुमार, नीलम देवी, पुष्पा देवी, चमेली देवी, विनय भगनाल, विद्या देवी आदि सदस्यों ने भी विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा की और विभागों ने इस कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।

अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव ने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गए मामलों को गंभीरतापूर्वक लें और समय पर मामलों का निपटारा करें। जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद सिरमौर विक्रम ठाकुर ने बैठक में उठाऐ गये मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया।

928

 

इस तारीख को नाहन दिल्ली गेट से विश्राम गृह तक नही चलेंगे वाहन : डीसी

हिमाचल लाइव/ सिरमौर

जिला दंडाधिकारी सिरमौर आर.के. गौतम ने 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे से सांय 10 बजे तक नाहन शहर के दिल्ली गेट से उपायुक्त कार्यालय सड़क पर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह की ओर जाने और आने वाले वाहनों को दूसरे रूट पर डाईवर्ट किया है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा यहां जारी आदेशों के अनुसार श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के आगमन दिवस आयोजनों के दृष्टिगत 30 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सांय 10 बजे तक नाहन शहर के दिल्ली गेट से उपायुक्त कार्यालय सड़क पर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक चलने वाले वाहन अब वाया एचआरटीसी वर्कशाप रोड़ होकर चलेंगे।

इसी प्रकार उपायुक्त कार्यालय रोड़ एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दिल्ली गेट की ओर चलने वाले वाहन अब वाया कालिस्तान तालाब, होटल सिटी हर्ट होकर चलेंगे।

Hello world!

975

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

Humanity reaching a turning point on climate

79

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis aute irure dolor in reprehenderit in voluptate velit esse cillum dolore eu fugiat nulla pariatur. Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, sunt in culpa qui officia deserunt mollit anim id est laborum.

If you can’t love them, at least admire them

0

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis aute irure dolor in reprehenderit in voluptate velit esse cillum dolore eu fugiat nulla pariatur. Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, sunt in culpa qui officia deserunt mollit anim id est laborum.

How exercising doesn’t mean you burn calories

2

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis aute irure dolor in reprehenderit in voluptate velit esse cillum dolore eu fugiat nulla pariatur. Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, sunt in culpa qui officia deserunt mollit anim id est laborum.

The petrol that was poisoning children

80

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis aute irure dolor in reprehenderit in voluptate velit esse cillum dolore eu fugiat nulla pariatur. Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, sunt in culpa qui officia deserunt mollit anim id est laborum.