Monday, August 11, 2025
spot_img
Home Blog Page 37

भूमि उपलब्ध होते ही सतौन में बनेंगे पीएचसी तथा आईटीआई भवन-हर्षवर्धन चौहान

भूमि उपलब्ध होते ही सतौन में बनेंगे पीएचसी तथा आईटीआई भवन-हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सतौन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आईटीआई भवन निर्मित किये जाएंगे।

वह शुक्रवार को जिला सिरमौर के अपने प्रवास के दूसरे दिन सतौन लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उद्योग मंत्री से क्षेत्र कीे विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि-मंडलों ने भेंट करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आईटीआई भवन के निर्माण का आग्रह किया।

उद्योग मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तथा संबंधित विभागों से इन संस्थानों के लिए जल्द से जमीन तलाशने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जैसे ही भूमि की उपलब्धता होगी इन दोनों संस्थानों के भवन निर्मित किये जाएंगे ।

जिससे यह संस्थान जनता को बेहतर सेवायें प्रदान करने में कारगर भूमिका निभायेंगे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इन संस्थानों के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि सम्बन्धी मामले को आगे बढ़ाने हेतु उद्योग मंत्री का आभार जताया।

क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने उद्योग मंत्री से सतौन में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना करने का भी आग्रह किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस स्कूल को खोलने की व्यवहारिकता का पता लगाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।

उद्योग मंत्री के समक्ष सतौन में पोका, भझोन, चांदनी, कठवार, कोटगा, साखोली, कांटी मशवा तथा बड़वास ग्राम पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के सहयोग से लोगों की अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया।

जिला कांग्रेस सचिव रामेश्वर शर्मा, पूर्व प्रधान शमशेर गुप्ता, मंडल महासचिव पंकज शर्मा तथा जगत सिंह तोमर सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

गिरीपार की बेटी बनी तहसीलदार, क्षेत्र में खुशी का माहौल..

गिरीपार की बेटी बनी तहसीलदार, क्षेत्र में खुशी का माहौल..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के आँजभोज क्षेत्र के राजपुर पंचायत के दिघाली गांव की प्रियांजलि शर्मा ने HPAS परीक्षा उत्तीर्ण कर तहसीलदार के पद पर उनका चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

विकासखंड पांवटा साहिब की राजपुर पंचायत के दिघाली गांव की निवासी प्रियांजलि शर्मा ने अपनी पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र से शुरू की है। उन्होंने 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई आर्दश बाल विद्या स्कूल राजपुर से की।

उसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई दून वैली इंटरनेशनल स्कूल राजबन से की है तथा उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डीबीएस कॉलेज में एडमिशन लिया और से नॉन मेडिकल में बीएससी की पढ़ाई पूरी की।

प्रियांजलि शर्मा ने एक साल तक दिल्ली में टेस्ट की तैयारी की है और HPAS की परिक्षा पास कर तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। प्रियांजली शर्मा के पिता प्रवीण कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है तथा माता सरिता शर्मा शिक्षा विभाग में बतौर अध्यापिका के पद पर सेवाएं दे रही है।

भाई निशांत शर्मा खनन विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर है व छोटा भाई दिशांत शर्मा पढ़ाई कर रहा है। प्रियांजली शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए माता व पिता सहित पूरे परिवार श्रेय दिया है।

सिरमौर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के बैग से बरामद की चुरापोस्त बरामद, मामला दर्ज

सिरमौर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के बैग से बरामद की चुरापोस्त बरामद, मामला दर्ज..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान को तेज किया है । पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली HP17F-6094 की सीट के नीचे एक पिट्ठू बैग में नशे का सामान रखा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार, निवासी गाँव सिरमौरी ताल, डाकघर सतौन, पाँवटा साहिब के कब्जे से उसके ट्रक न HP17F-6094 की ड्राईवर सीट के पिछे 4.08 kg  भुक्की / चुरापोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

जिस पर मामले में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है

फायर सीजन के दृष्टिगत 30 जून तक  ठीकरी पहरा लगेंगे- सुमित खिमटा

फायर सीजन के दृष्टिगत 30 जून तक  ठीकरी पहरा लगेंगे- सुमित खिमटा

हिमाचल लाइव/नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि फायर सीजन 2023-24 के दृष्टिगत वनों में आगजनी की संभावित घटनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला में 30 जून 2023 तक ठीकरी पहरा (नाईट पेट्रोलिंग) आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ठीकरी पहरे के लिए सभी ग्राम पंचायत, अधिसूचित एरिया समिति, नगर परिषद और नगर पंचायतों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं की सूचना और इस पर नियंत्रण पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की सहायता हेतु सभी सम्बन्धित ग्राम पंचायतें, अधिसूचित एरिया समिति, नगर परिषद और नगर पंचायतों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य व्यस्क पुरूषों की सहायता से ठीकरी पहरा लगाना सुनिश्चित बनाएंगे।

उपायुक्त ने फायर सीजन के दृष्टिगत जिला के सभी नागरिकों से सचेत रहने और वनों में आगजनी की घटना की तुरंत जानकारी अग्निशमन विभाग को देने का भी आग्रह किया है।

राज्यपाल 17 मई को करेंगे भौतिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन

राज्यपाल 17 मई को करेंगे भौतिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन

राज्यपाल 17 मई को करेंगे भौतिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन

हिमाचल लाइव/शिमला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, जो राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के प्रेज़ीडेंट भी हैं, 17 मई 2023 को छोटा शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस भवन में भौतिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

इस केंद्र के माध्यम से रोगियों को निःशुल्क आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी, न्यरोलॉजिकल फिजियोथेरेपी तथा दर्द प्रबंधन की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, जो राज्य रेडक्रॉस के महासचिव भी हैं, ने आज यहां बताया कि इस केंद्र में फिजियोथेरेपिस्ट अपनी नियमित सेवाएं देगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस केंद्र में मैमोग्राफी स्क्रीनिंग तथा एक्यूपंक्चर चिकित्सा जैसी सेवाओं के बारे में रोगियों को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

रोगी उस दिन मैमोग्राफी स्क्रीनिंग तथा एक्यूपंक्चर चिकित्सा का लाभ भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रॉस द्वारा अपनी स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को विस्तार देने के उद्देश्य से भौतिक चिकित्सा केंद्र को स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

इस केंद्र के लिए हरिहर टेम्पल ट्रस्ट, विकास नगर, शिमला द्वारा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शिमला के चिकित्सकों का दल मैमोग्राफी स्क्रीनिंग करेगा। ऑल इंडिया एक्यूपंक्चर फाउंडेशन, संत बाबा नाहर सिंह ट्रस्ट, नई दिल्ली के डॉ. सुनील कुमार द्वारा इस दिन एक्यूपंक्चर चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न रोगों के उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं।

कांग्रेस सरकार की कर्नाटक में हुई बंपर जीत, वर्ष 2024 में केंद्र में फिर बनाएगी कांग्रेस सरकार.. जंग 

कर्नाटक में मोदी का मास्टर प्लान हुआ विफल, हिमाचल में जश्न जरा हट कर.. किरनेश जंग

कांग्रेस सरकार की कर्नाटक में हुई बंपर जीत, वर्ष 2024 में केंद्र में फिर बनाएगी कांग्रेस सरकार.. जंग 

कर्नाटक में कांग्रेस को बंपर जीत मिलने पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाच कर और लोगों में लड्डू बांटकर जीत की खुशी मनाई जा रही है।

वही पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी के मास्टर प्लान कर्नाटक की जनता के आगे फीका पड़ गया।

किरनेश जंग ने मीडिया के कैमरे ऑन होते ही कहा कर्नाटक की जनता ने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए कांग्रेस को चुना है। यहां के लोगों ने धर्म की राजनीति को नकारा है और सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस को सेवा का मौका दिया है।

उन्होंने कहा आने वाले समय में पूरे देश के लोग इसी तरह से कांग्रेस पर अपना भरोसा दिखाएंगे और वर्ष 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और लोकतंत्र की रक्षा जैसे मद्दे को ध्यान में रखकर कर्नाटक की जनता ने अपना वोट किया और कांग्रेस को सेवा का मौका दिया है। लोगों ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के जी प्रियंका गांधी के हाथ मजबूर किए हैं।

कईं गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मेडल जीतकर किया शहर का नाम रोशन..

0

ग्रुमिंग लाइफ एकेडमी पाँवटा साहिब के छात्रों ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया परचम..

कईं गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मेडल जीतकर किया शहर का नाम रोशन..

जिला सिरमौर एथलेटिक संघ के द्वारा 12 व 13 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला भर से तकरीबन 400 खिलाड़ियों ने अपने आयु वर्ग में अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में ग्रूमिंग लाइफ एकेडमी पाँवटा साहिब के कईं छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीते।

सोनू छब्बी ने 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल तथा लोंग जंप में सिल्वर मेडल जीता, विशाल ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल व 200 मीटर रेस में ब्रॉंज मेडल जीता, हेमंत ने 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता।

जुनेद ने 5 किलोमीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, गौरव ठाकुर ने अंडर-18 वर्ग की 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल तथा शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता, सोयल खान ने 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, सूरज ने अंडर-18 वर्ग में 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता तथा नाहन से आए खिलाड़ियों में अभय ने पुरुष वर्ग में शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता हासिल किया ।

अभिषेक ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीता और प्रथम उर्फ मोंटी ने लोंग जंप में ब्रोंज मेडल जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया।

इस शानदार जीत पर ग्रुमिंग लाइफ अकैडमी के संचालक तरुण खन्ना ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया ।

इसी के साथ एकेडमी के फिजिकल कोच अनुकूल कोहली व महेंद्र कपूर ने भी सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त केवल E-kyc से जुड़े किसानों को होगी जारी- सुमित खिमटा..

किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त केवल E-kyc से जुड़े किसानों को होगी जारी- सुमित खिमटा..

नाहन 13 मई। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत मिलने वाली 14वीं किश्त उन्ही किसानों को जारी की जायगी जिनकी ई-के.वाई.सी., लैण्ड सीडिगं व आधार सीडिंग बैंक अकाउंट के साथ पुर्ण हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि पात्र किसानों की सुविधा के लिए 15 व 16 मई 2023 को तहसील व उप तहसील स्तर पर स्पैशल कैम्प लगाए जा रहे हैं । उन्होंने जिला के सभी पात्र किसानों से आहवान किया कि वह 15 व 16 मई को अपने ई-के.वाई.सी., लैण्ड सीडिगं व आधार सीडिंग बैंक अकाउंट का कार्य पुर्ण कर लें ताकि भारत सरकार द्वारा दी जानें वाली आगामी 14वीं किश्त से वंचित न रहे।

सुमित खिमटा ने बताया कि जिला सिरमौर में यह क्रमश 80%, 92% व 86% ही हुआ है। E-kyc कार्य को सौ प्रतिशत करने के लिए हर सप्ताह पंचायत स्तर पर कैम्प लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि E-kyc का कार्य स्वयं पी. एम. किसान पोर्टल

(https//pmkisan.gov.in) पर जाकर भी किया जा सकता है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति व सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति व सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

हिमाचल लाइव/नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहां सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में 1 लाख 34 हजार 741 राशन कार्ड धारकों को 360 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 5 लाख 69 हजार 315 जनसंख्या को सरकार द्वारा विभिन्न खाद्यान्न उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला में माह सितम्बर, 2022 से अप्रैल, 2023 तक विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को पात्रता के अनुसार 34 हजार 117 क्विंटल चावल तथा 67 हजार 209 क्विंटल गंधम आटा व अन्य सामग्रियां जिनमें चीनी, दालें इत्यादि वितरित की गई हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभाग जिला के समस्त पात्र राशन कार्ड धारकों को सरकार की योजनाओं के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में सितम्बर 2022 से अप्रैल 2023 के दौरान 1441 निरीक्षण किए गए जिनमें 34 मामलों में अनियमितताएं पाये जाने पर प्रतिभूति राशि तथा अंतरात्मक मूल्य के रूप में 15 हजार रूपये वसूले गए तथा 18 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने पर 51000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने अधिकृत विभागीय अधिकारियों को दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग संबंधी निरीक्षण करने व नियमानुसार जुर्माना करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, खाद्यान्नों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस दौरान विभिन्न खाद्यान्नों व विनिर्दिष्ट वस्तुओं के 97 नमूने एकत्रित किए गए तथा प्रयोगशाला में विश्लेषण के उपरांत 76 नमूने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाये गए जिसमे 21 नमूनों पर रिपोर्ट अपेक्षित है।

उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला में 16 गैस एजेंसियों के माध्यम से 1,51,541 पंजीकृत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने जिला में गैस सिलेंडरों की समयद्ध आपूर्ति के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला के विभिन्न स्थानों पर नये उचित मूल्य की दुकान खोलने के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई जिसे उपायुक्त ने नियमों के अनुसार आंवटन से पूर्व कमेटी गठित करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए। यह कमेटी आंवटन से पूर्व आवेदको द्वारा दिये गए दस्तावेजों की पूर्ण जांच करेगी।

इसके उपरांत उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सिरमौर जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2,66,965 तथा शहरी क्षेत्र में 14,138 जनसंख्या को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत 2 लाख 43 हजार 66 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

 

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना में ए.पी.एल. परिवार भी पात्र हैं इसलिए विभाग को पंचायत के सहयोग से एपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पात्र लोगों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए।

सुमित खिमटा ने कहा कि अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 15 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड 3 रूपये की दर से तथा 18 किलो 800 ग्राम प्रति कार्ड 3 रूपये 20 पैसे गंधम आटा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए।

बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई.सी.डी.एस सुनील शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक एवं आपूर्ति निगम हुसन कश्यप, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मुकेश जोशी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

शिक्षक संगठन कर चुके हैं विरोध, प्रदेश सरकार लेगी अंतिम फैसला…

बोर्ड कक्षाओं में खत्म हो सकता है टर्म सिस्टम..

शिक्षक संगठन कर चुके हैं विरोध, प्रदेश सरकार लेगी अंतिम फैसला…

सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी टर्म परीक्षा प्रणाली को बंद कर सकता है। कारण यह कि टर्म सिस्टम को खत्म करने का विरोध कई शिक्षक संगठन कर चुके हैं।

शिक्षक संगठनों ने भी इसमें खामियां निकाली है। यही नहीं इस बारे में राजकीय अध्यापक संघ और अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ ने बोर्ड सचिव को ज्ञापन सौंप चुका है। ऐसे में अब सरकार इस बारे में जल्द ही फैसला ले सकती है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि यह सिस्टम हिमाचल की भौगोलिक स्थिति के अनुसार नहीं है। वहीं टर्म प्रणाली स्कूलों में बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में पूरी तरह से विफल है। दूसरी ओर बोर्ड की दसवीं, जमा दो कक्षा की टर्म एक व टर्म दो में परीक्षा बच्चों और उनके अभिभावकों के ऊपर आर्थिक बोझ बनी हुई है।
छह महीने के बाद टर्म परीक्षा हो रही है। साल में दो बार बच्चों को परीक्षा शुल्क और स्कूलों को रिटेंशन फीस जमा करवानी पड़ रही है। इससे अभिभावकों पर दोहरा आर्थिक बोझ पड़ रहा है। टर्म प्रणाली की परीक्षा का नुकसान बच्चों को जेईई मेन और नीट की परीक्षा में छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। टर्म की परीक्षा होने के छात्र टर्म टू की परीक्षा की तैयारी करता है, जबकि टर्म वन के सिलेबस को भूल जाता है। ऐसे में यह परीक्षा बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा के लिए कारगर साबित नहीं हो सकती।