Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 36

चार हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, फिर ट्रॉला ने लगाया लंबा जाम..

5 महीने से कछुआ गति से हो रहा, बांगरण पुल का मरम्मत कार्य..

चार हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, फिर ट्रॉला ने लगाया लंबा जाम..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बांगरण पुल का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते एक वैकल्पिक मार्ग पुल के पास से बनाया गया है।

लेकिन विभाग के लापरवाही रवैया के चलते वहां से कई बड़े वहां रात के समय ओवरलोड होकर निकल रहे हैं जिसके चलते वैकल्पिक मार्ग पर चार हादसे सहित एक  ट्रॉला के कारण लंबा जाम देखने को मिला है।

इन चार हादसों के बाद एक लंबा जाम..

  1. पहला हादसा एक कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी थी
  2. उसके बाद फिर दूसरा हादसा ओवरलोड 20 टेरा ट्रक ठीक उसी जगह फिर पलट गया था
  3. तीसरा वाक्य तब पेश आया जब एक ओवरलोड ट्रैक्टर वैकल्पिक मार्ग से ओवरलोड होकर चढ़ाई कर रहा था तो अचानक ब्रेक फेल होने से वह भी ढंग में पलट गया।
  4. चौथा वाक्य तड़के सुबह पेश आया जब एक कार फिर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी गरिमा यह रही कि किसी की भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

23 मई तड़के सुबह एक ट्रक का निचला हिस्सा चिड़ाई में गड्ढा होने के कारण टूट गया। जिसके चलते ट्रक बीच सड़क में ही फंस गया हालांकि वैकल्पिक मार्ग के दोनों और लंबी कतारें लगी रही। जिससे सुबह जाने वाले स्कूली बच्चों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

हालांकि पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गया और पुल के दोनों और लगा जाम को हटाना की कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम से छुटकारा दिलाया जा रहा है।

आपको बता दें पांवटा साहिब से जोड़ने वाला एकमात्र बांगरन पुल का मरम्मत कार्य चला हुआ है। हालांकि विभाग के लापरवाही रवैया के चलते मरम्मत कार्य के लिए 1 महीने का समय विभाग के द्वारा दिया गया था।

लेकिन काम ज्यादा होने के चलते अब 5 महीने पूरे होने के चलते पुल की मरम्मत कछुआ गति से हो रहा है ।

 

12वीं के बाद अब दसवीं के रिजल्ट की तैयारी में जुटा रन HPBOSE, इस दिन आ सकता है परिणाम..

12वीं के बाद अब दसवीं के रिजल्ट की तैयारी में जुटा रन HPBOSE, इस दिन आ सकता है परिणाम..

हिमाचल लाइव/धर्मशाला

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद दसवीं के परीक्षा परिणाम को घोषित करने की तैयारी में जुट गया है।

दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 23 मई को घोषित किए जाने की संभावना है। बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 22 मई शाम तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है।

इसके लिए दिन रात काम चल रहा है। बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि छात्रों को समय पर परीक्षा परिणाम दिया जा सके इसके लिए शिक्षा बोर्ड लगातार प्रयास कर रहा है। अगले कुछ दिनों में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

2022 में 93.90 प्रतिशत रहा था जमा दो का परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पिछले वर्ष बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 18 जून को जारी किया था। 2022 में बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा था।

अप्रैल में शुरू हुआ मूल्यांकन..

उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था। बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने अपने कुछ कर्मचारियों की छुट्टियां तक रद्द की थीं।

एक लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा..

प्रदेश भर में 1,03,932 के करीब विद्यार्थियों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं। बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

मार्च 2023 में हुई थी परीक्षा
जमा दो का परीक्षा परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किया था। पहले टर्म की परीक्षाएं पिछले साल सितंबर-अक्तूबर और दूसरे टर्म की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया गया था।

सांइस कमर्स व आर्टस के नंबर वन टापर

साइंस संकाय में ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं। जिला ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं।

कॉमर्स संकाय में सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वृंदा ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं।

आर्ट्स संकाय में प्रदेशभर में पहले स्थान पर चार विद्यार्थी रहे हैं। चारों ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा तरनिजा शर्मा, रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की छात्रा दिव्य ज्योति, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला की छात्रा नूपुर कैथ और सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र ज्येश प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहे हैं।

कार्यालयों में उपलब्ध ई-कचरे का समयबद्ध निपटारा करें सभी विभाग -उपायुक्त

कार्यालयों में उपलब्ध ई-कचरे का समयबद्ध निपटारा करें सभी विभाग -उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जिला के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में प्रदेश और केन्द्रीय सरकार से प्राप्त होने वाले निर्देशों की समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि एनजीटी, न्यायालयों और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों द्वारा विभिन्न मामलों में दिए गए निर्देशों का सही प्रकार से कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ गंभीरतापूर्वक पर्यावरण सम्बन्धी मामलों का निपटारा करें ।

उपायुक्त शुक्रवार सांय नाहन में विभिन्न पर्यावरण विषयों की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने जिला के सभी विभागों को अपने-अपने विभागों में पड़े ई-कचरा जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन आदि शमिल हैं को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए शीघ्र निपटारा करना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कूड़े के सही प्रकार से निस्तारण के लिए ग्रामीण और शहरी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जांयें ताकि लोगों को ठोस कूड़े के निस्तारण के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए जारूगता अभियान चलाएं।

उन्होंने त्रिलोकपुर और कालाअंब सिवरेज योजना के तहत सिवरेज कुनैक्शन लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो स्थानीय पंचायतों के लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों में कूड़ा विशेष कर ठोस कूड़ा निस्तारण के कार्य को सही प्रकार से किया जाए ताकि लोगों को समस्या न आए और साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित रहे। उन्होंने नगर परिषद नाहन पावंटा और नगर पंचायत राजगढ़ को निर्देश दिए कि ठोड़ा कूड़े का निस्तारण सही प्रकार से हो यह सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को हर हाल में रोका जाये।

इस अवसर पर पर्यावण नित्रंण बोर्ड के अधिकारी इंजिनियर पवन शर्मा ने बैठक का संचालन किया और पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी अभिषेक मित्तल, संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग केन्द्र नाहन जी.एस. चौहान, नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, उप निदेशक उद्यान विभाग डा. सतीश के अलावा लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, नगर एवं नियोजन, साडा, वन, स्वास्थ्य, आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

फारेस्ट क्लीयरेंस के मामलों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें विभाग-सुमित खिमटा

फारेस्ट क्लीयरेंस के मामलों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें विभाग-सुमित खिमटा

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने वन विभाग के साथ अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विकास परियोजनाओं के फारेस्ट क्लीयरेंस के मामलों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें और इनका समय पर निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने वन विभाग कोे सभी सम्बन्धित विभागों से आवश्यक तालमेल बनाने और उचित सहयोग देने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त आज शनिवार को नाहन मंे सिरमौर जिला में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाआंे के लिए फारेस्ट सम्बन्धी मामलों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग फारेस्ट क्लीयरेंस सम्बन्धी मामलों में जो भी आब्जर्वेशन नोडल अधिकारी द्वारा लगाये जाते है उन्हें समयबद्ध ढंग से निपटायें ताकि किसी भी विकास परियोजना में विलंब न हो।

सुमित खिमटा ने कहा कि जिला में विभिन्न सड़कों, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं, सरकारी भवनों, बीएसएनल टावर व अन्य विकास कार्यों से सम्बन्धित फोरेस्ट क्लीयरेंस के जितने भी मामले प्रोसेस में हैं शीघ्र ही इनको अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी हैं जिन्हें विभाग अथवा यूजर एजेंसी तकनीकी कारणों से विड्रा करना चाहती है, ऐसे मामलों को तुरंत विड्रा किया जाये और जहां जरूरी हो नये केस उसके स्थान पर बनायें जाएं।

वन मंडल अधिकारी (मुख्यालय) नाहन राम पाल ने बैठक में फारेस्ट क्लीयरेंस सम्बन्धी मामलों को विस्तार से रखा और पिछली बैठक में लिए गए निणर्यों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, विभिन्न वन, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, स्वास्थ्य, बीएसएनए, आदि विभाग के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिमाचल में भांग की खेती की अपार संभावनाएं हैं- राजस्व मंत्री

हिमाचल में भांग की खेती की अपार संभावनाएं हैं- राजस्व मंत्री
हिमाचल लाइव/नाहन

 

राजस्व, उद्यान एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज शनिवार को औषधीय, वैज्ञानिक एंव औद्योगिक उददेश्य के लिए भांग के पौधे की खेती को वैध करने के लिए सिफारिश हेतु गठित कमेटी अपने उत्तराखंड के स्टडी टूर के दौरान नाहन पहुंची।

समिति के सदस्यों मंे मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर, विधायक हंसराज, विधायक जनकराज, विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, विधायक सुरेन्द्र शौरी, विधायक केवल सिंह पठानिया, सदस्य सचिव अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान डा. राजीव डोगरा एवं विशेष आमंत्रित सदस्य एडवोकेट देवेन कृष्ण खन्ना शामिल रहे।

ये भी पढ़े ..

उद्योग मंत्री ने पावंटा में किया यूथ बास्किट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन http://www.himachallive.in/हिमाचल-प्रदेश/उद्योग-मंत्री-ने-पावंटा-म/

राजस्व मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने सर्किट हाउस नाहन में एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि समिति उत्तराखंड के मुख्य स्थलों का भ्रमण कर यह पता लगाएगी कि भांग की खेती को किस प्रकार से औषधीय, वैज्ञानिक और औद्योगिक उदेदश्य के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रवास के दौरान भांग की खेती से प्राप्त होने वाले राजस्व तथा लोगों को मिलने वाले रोजगार की जानकारी भी समिति प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में भांग की खेती की अपार संभावनाएं हैं और औषधीय, वैज्ञानिक एंव औद्योगिक उददेश्य के लिए भांग के पौधे की खेती को वैध करने के लिए समिति व्यापक स्तर पर स्टडी करने के साथ लोगों से फीड बैक भी प्राप्त कर रही है।

विधायक रेणुका जी विनय कुमार, विधायक नाहन अजय सोलंकी, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, काग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रूपेन्द्र सिंह ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

उद्योग मंत्री ने पावंटा में किया यूथ बास्किट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन

उद्योग मंत्री ने पावंटा में किया यूथ बास्किट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन
हिमाचल लाइव/ पांवटा साहिब

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शनिवार को पांवटा साहिब में 20 मई से 23 मई तक आयोजित होने वाली 32वीं राज्य स्तरीय यूथ बास्किट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया। खालसा स्पोर्टस क्लब पांवटा साहिब द्वारा गुरू नानक मिशन स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में पांवटा साहिब क्षेत्र सहित 9 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिरमौर और हिमाचल के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने प्रदेश और जिला का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा भारत की कबडडी की टीम में तो आधे से ज्यादा खिलाड़ी हिमाचल के हैं जो शानदार ढंग देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ भी उचित ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल भी जरूरी है क्योंकि कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ जीवन वास करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सकार विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंें अच्छे स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान उपलब्ध हैं और वर्तमान में हिमाचल की साक्षरता दर 88 प्रतिशत है जो केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि आज यद्यपि इंटरनेट पढ़ाई का बहुत बढ़िया माध्यम बन रहा है किन्तु विद्यार्थियों को अपनी रीड़िंग हैबिट को बढ़ाना चाहिए तभी उन्हें संपूर्ण शिक्षा मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि विद्यर्थियों को अपने बड़ों तथा अध्यापकांें का आदर करना चाहिए और उनसे प्राप्त ज्ञान को भविष्य मंे अच्छा नागरिक बनने में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल तथा कालेज विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का मंदिर हैं इसलिए शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए।

उद्योग मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और शिक्षा के प्रति समपर्ण के कारण आज हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक कॉलेज उपलब्ध है जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं जबकि पहले जिला सिरमौर में केवल नाहन में ही एक कॉलेज हुआ करता था।

उन्हांेंने कहा कि पावंटा साहिब में पहाड़, मैदान व हर समुदाय के लोग रहते हैं जो सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरू नानक मिशन स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहरतीन कार्य कर रहा है और वर्तमान में करीब 6000 विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उद्योग मंत्री ने राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब का निरीक्षण भी किया जहां चिकित्सकांे ने भवन सम्बन्धी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

इस अवसर पर एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा अश्विनी शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव रामेश्वर शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, अवनीत सिंह लांबा, असगर अली, प्रधान ट्रक यूनियन बलजीत सिंह नागरा, निदेशक गुरु नानक मिशन स्कूल जी. एस सैनी व प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर, सचिव बास्केट बाल एसोशिएशन अजय सूद, प्रधान व्यापार मण्डल अनिंदर सिह नोटी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

अनिशा ने वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान किया हासिल..

अनिशा ने वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान किया हासिल..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के देवी नगर स्थित BKD सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब की छात्रा अनिशा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

BKD सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम BKD स्कूल पांवटा साहिब की छात्रा अनिशा ने वाणिज्य संकाय में 500 में से 490 अंकों के साथ 98% अंक लेकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इससे पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी तथा स्कूल के प्रिंसिपल यशपाल सिंह सैनी ने स्कूल के सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने हार्दिक बधाई दी।

 

आखिर क्यों पुलिस को देख, घबराया साइकिल पर सवार व्यक्ति, फिर हुआ गिरफ्तार

आखिर क्यों पुलिस को देख, घबराया साइकिल पर सवार व्यक्ति, फिर हुआ गिरफ्तार

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पुलिस टीम ने मिश्रवाला निवासी 37 वर्षीय एक व्यक्ति को 120 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि मिश्रवाला निवासी मुसम्मी कौशर साईकिल पर सवार होकर मिश्रवाला से चूरक माजरी आम के बगीचे की तरफ से माजरा की ओर नशीले कैप्सूल बेचने जा रहा है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम इंडियन टेक्नोमेक कम्पनी के पीछे आम के बगीचे के साथ सड़क पर पुलिया के पास पहुंची तो देखा की एक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर मिश्रवाला की तरफ से माजरा की तरफ आ रहा है।

पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा और हाथ में पकड़े बैग को फैंक दिया। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसका नाम व पता पूछा।

पूछने पर अपना नाम 37 वर्षीय कौशर पुत्र यासीन निवासी मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब बतलाया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति द्वारा फेंके गए कैरी बैग को खोलकर चैक किया तो कैरी बैग के अन्दर से SPASMAXX-B के कुल 120 कैप्सूल बरामद हुए।

माजरा पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ माजरा थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।

उद्योग मंत्री ने कफोटा और जाखना में सुनी जन समस्याएं

उद्योग मंत्री ने कफोटा और जाखना में सुनी जन समस्याएं

उद्योग मंत्री ने रा. उत्कृष्ट मा पा. जामना का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
नाहन 19 मई। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को अपने शिलाई विधानसभा प्रवास के दौरान कफोटा और जाखना में जन-सस्यायें सुनी। उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

उद्योग मंत्री के समक्ष कफोटा में बोखाला-पाब, दुगाना, शिल्ला, टटियाणा, कोटा-पाब, ठोठा-जाखल, समां-पंपता पंचायतों के लोगों ने उद्योग मंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें रखी जबकि जाखना में गुददी-मानपुर, सरली, कांडो च्योग तथा जामना पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्यायें रखी।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सुखविन्द्र सिंह सुक्खु सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिलाई क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किये गये सभी वायदों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करेगी।
हर्षवर्धन चौहान ने रा. उत्कृष्ठ मा पा. जामना का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को स्कूल के अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य को जल्दी पूर्ण करने के आदेश भी दिए।

इससे पूर्व कफोटा और जाखना पहुंचने पर उद्योग मंत्री का क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
जाखना में स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री को मांग-पत्र सौंपा और विभिन्न समस्यायों से अवगत करवाया। मांगपत्र में विशेषकर वैटनरी अस्पताल के भवन निर्माण हेतु धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है।

इस अवसर पर शिल्ला पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र चौहान, पाब पंचायत के पूर्व प्रधान रतीराम, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष बिशन दत्त, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर, क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष गुमान चौहान, ग्राम पंचायत गुददी मानपुर प्रधान गुडडी शर्मा, नंबरदार मायाराम चौहान, कांडो च्योग के प्रधान श्याम दत्त शर्मा, कंाग्रेस जिला महासचिव रघुबीर सिंह चौहान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दयाल सिंह चौहान के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, स्थानीय निवासी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

सुकेती फोसिल पार्क से सिरमौर का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभरा – अजय सोलंकी

80

सुकेती फासिल पार्क में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित..

सुकेती फोसिल पार्क से सिरमौर का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभरा – अजय सोलंकी..

हिमाचल लाइव/नाहन

भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, चंडीगढ़ द्वारा शुक्रवार को सिरमौर जिला के सुकेती स्थित शिवालिक फोसिल पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई राज्य सरकार के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों, स्थानीय स्कूल और कॉलेजों के संकाय सदस्यों को आस-पास के गांवों के स्थानीय लोगों के साथ आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के अलावा शिवालिक जीवाश्म पार्क को धरोहर स्थल और भू-पर्यटन के केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया गया था।


विधायक नाहन अजय सोलंकी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकते करते हुए कहा कि सुकेती स्थित इस फासिल पार्क की देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस फासिल पार्क के कारण नाहन क्षेत्र और सिरमौर का नाम राष्ट्रीय पटल पर उभर कर आया है।

उन्हांेंने कहा कि विलुप्ल होती वन्य जीवों व जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण की दिशा में भारतीय भू-वैज्ञानिकों द्वारा शानदार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां जीवाश्मों के अनुसंधान में जुटे स्कॉलर, वैज्ञानिकांे और विद्यार्थियों को सहायता मिलती है वहीं पर क्षेत्र के लोगों को भी जीवाश्म सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होती है और साथ ही पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है


अजय सोलंकी ने स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में संग्रहालय और जीएसआई के योगदान की सराहना की। उन्होंने सिरमौर के नाहन में जीएसआई के अधिकारियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

जीएसआई के उप-महानिदेशक चंडीगढ़ डॉ. जी.एस. तिवारी ने छात्रों और अन्य प्रतिभागियों के साथ जीवाश्म और शिवालिक जीवाश्म पार्क, सुकेती के महत्व के बारे में अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि सुकेती स्थित फासिल पार्क में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन सफल रहा और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे।

उन्होंने इस आयोन में भाग लेने के लिए स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों का आभार जताया।

पी.एस. सेठी, निदेशक ने जीवों के विकास को समझने में जीवाश्मों की भूमिका पर जोर देने के अलावा, जीएसआई के इतिहास और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान पर एक व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।
जीएसआई, चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संग्रहालय में प्रदर्शित विभिन्न प्रदशर्नियों को भी प्रतिभागियों की संतुष्टि के लिए विस्तार से समझाया गया।

छात्रों को जीवाश्मों के संरक्षण, पहचान और संग्रह के तरीके के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जीवाश्म शिकार पर एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर शिवालिक जीवाश्म संग्रहालय के परिसर में एक पौधा भी लगाया।
इस मौके पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, व जीएसआई के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।