Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 33

हिमाचल के आधुनिक निर्माता राजा साहब से की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तुलना.. किरनेश जंग

सालवाला पंचायत में पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत…

हिमाचल के आधुनिक निर्माता राजा साहब से की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तुलना.. किरनेश जंग

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग सालवाला पंचायत में पहुंचे। वहां पहुंचने पर सालवाला पंचायत एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

वही स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी और सालवाला पंचायत में 12 इंच का बोरवेल का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।

स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का इस सौगात के लिए धन्यवाद किया। अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों एवं संबंधित विभाग से आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा विकास को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पांवटा साहिब के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पांवटा साहिब के विकास के लिए हम हमेशा की तरह लोगों के बीच में खड़े हैं और उनकी समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि पिछले सरकार 75 हजार करोड रुपए का भार कांग्रेस सरकार पर छोड़ गई है।

अपने संबोधन में चौधरी किरनेश जंग ने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास जब भी काम के लिए जाते हैं वह कभी पीछे नहीं हटते।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल के आधुनिक निर्माता स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह कभी काम के लिए मना नहीं करते थे ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  पीछे नहीं हटते ।

उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू से मेरी मुलाकात हुई उनके पास जब भी काम के लिए जाता हूं वह कभी मना नहीं करते उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ करते हुए कहा मैं बजट चाहे जहां मर्जी से लाऊं मेरे लिए हिमाचल का विकास सर्वप्रिय है।

वहीं उन्होंने भाजपा के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि बांगरन पुल पर रिपेयर कार्य को लेकर भी इन्होंने हंगामा किया है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जिस प्रकार से झूलों पर से लटक कर काम किया है वह काबिले तारीफ है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य में आप लोगों के कोई भी काम हो तो पांवटा विश्राम गृह में सोमवार और शुक्रवार को जनता की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं।

 

 

विकास की रफ्तार होगी तेज अभी तो शुरुआत है ग्रहण के बात बोलने वालों को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश..

https://fb.watch/lqFl6-WMVW/?mibextid=Nif5oz

 

गाड़ी से उतरते हुए सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की खाई में गिरने से मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले जासन में अमृतसर निवासी एक सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश शर्मा निवासी छेहरटा अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी से उतरते ही पांव फिसलने के कारण सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक खाई में गिर गया और सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। एसएचओ लाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। मृतक राजेश शर्मा अपने संबंधियों के साथ मनाली घूमने आए थे।

सोमवार को मनाली-चंडीगढ़ सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पुलिस ने यातायात वाया गोहर किया था। इस दौरान जब राजेश परिवार संग जासन के पास पहुंचा तो वहां जाम लग गया। गाड़ी से उतरते ही राजेश का पांव फिसला और खाई में गिरने से सिर में पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई।

राजेश के संबंधी कमलजीत शर्मा ने बताया कि मृतक राजेश शर्मा सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक थे और अमृतसर के छेहरटा में रहते थे। सभी शुक्रवार को मनाली घूमने गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया । घायल अवस्था में पूर्व अधिकारी को स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया। जहां पर डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सालवाला पंचायत में हो रही समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने किया पंचयात का निरीक्षण

सालवाला पंचायत में हो रही समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने किया पंचयात का निरीक्षण..

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की डोबरी सालवाला पंचायत में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग के समक्ष सालवाला पंचायत में हो रही बिजली, पानी, सड़क व विभिन्न समस्याएं रखी।

उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही  समस्या का समाधान किया जाएगा कुछ समस्याओं को मौके पर ही निपटाने के आदेश अधिकारियों को दिए।

इनके साथ सालवाला पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान घासी राम, पूर्व प्रधान दीप चन्द, पूर्व उप प्रधान नेन सिंह, महिला मण्डल प्रधान सूखा धिमान, विशाल चौधरी, रूपेन्द्र, सुमिंदर, अनिल भट्टावाली, पंचायत प्रधान राकेश कुमार, मोनु व मज़दूर नेता प्रदीप चौहान मौजूद थे

नशीले पदार्थों व अवैध तस्करों के खिलाफ समाज में जागरूकता उत्पन्न करेगा यह अभियान.. विवेक शर्मा

जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान..

नशीले पदार्थों व अवैध तस्करों के खिलाफ समाज में जागरूकता उत्पन्न करेगा यह अभियान.. विवेक शर्मा

जिला सिरमौर में नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए पंचायत स्तर शिक्षण संस्थानों के द्वारा व विभिन्न संस्थानों के द्वारा समाज में जागरूकता के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। आज की युवा पीढ़ी को नशे ने झकझोर कर रख दिया है।

नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 19 जून से 26 जून तक विशेष जागरूगता अभियान चलाया जायेगा।

इस अभियान के तहत जहां प्रभात फेरियों का आयोजन होगा वहीं शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम किये जायेंगे।

इस अभियान का उद्देश्य नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ समाज में जागरूकता उत्पन्न करना है।

सहायक आयुक्त सिरमौर विवेक शर्मा ने यह जानकारी शनिवार को नाहन में कल्याण विभाग द्वारा आयेाजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदान की।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 19 जून को शपथ और प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी जिसमें शिक्षा विभाग के अलावा युवा सेवायें एवं खेल विभाग, पंचायती राज संस्थान, महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग भाग लेंगे।

20 जून को भाषण, पोस्टर, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें शिक्षण संस्थान, आंगबाड़ी और आशा वर्कर हिस्सा लेंगे। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि 22 जून को विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ नशे के दुष्परिणामों और रोकथाम पर चर्चा होगी। इसी प्रकार 23 जून को पंचायत स्तर पर भांग, अफीम के पौधे उखाड़ने का अभियान चलाया जायेगा जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी और आर्शा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

24 जून को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर चर्चा-परिचर्चा की जायेगी, 25 जून को नशामुक्त भारत अभियान केे तहत गृह भ्रमण के माध्यम से जारूगता लाई जायेगी। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर इस अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

सहायक आयुक्त ने सभी सम्बन्धित विभागों से इस जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह करते हुए इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है।

मैडिकल कॉलेज नाहन में दिशा सेंटर आरम्भ
सहायक आयुक्त ने बताया कि डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में दिशा केन्द्र प्रारम्भ किया गया है।

जहां पर नशे की लत वाले लोगों विशेषकर युवाओं को काउंसलिंग के लिए लाया जा सकता है। इस सेंटर के नाहन मैडिकल कॉलेज में खुलने से नशे की लत में फंस चुके लोगों विशेषकर युवाओं को नशामुक्त होने में सहायता मिलेगी और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

G20 जनभागीदारी कार्यक्रम की खोंडोवाला विद्यालय में रही धूम..

7

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माताओं अभिभावकों ने निभाई अहम भूमिका..

G20 जनभागीदारी कार्यक्रम की खोंडोवाला विद्यालय में रही धूम..

जिला सिरमौर के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला खोंडोवाला में G-20 के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी पांवटा साहिब पूर्ण तोमर रहे।

इस आयोजन में स्कूल की केन्द्र अध्यक्षा सुरेखा ने कार्यक्रम में आए सभी माताओं व अध्यापकों का स्वागत किया तत्पश्चात मंच संचालन रामलाल हांडा ने सभी को G20 के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम को शुरू करने से पहले ही इस कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।

जी-20 जनभागीदारी के संदर्भ में स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और अभिभावको द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया I

इस संदर्भ में जी-20 जनभागीदारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल स्तर पर माताओं, अभिभावकों,
अहम भूमिका निभाई।

निपुण मेले के माध्यम से बच्चों की सीखने में उपलब्धियों और चुनौतियों के साथ-साथ निपुण लक्ष्यों पर भी चर्चा की गई। प्री – प्राईमरी के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड भरे गए व शारीरिक, बौद्धिक, भाषा , सामाजिक एवम भावात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए माताओं के सामने उनके बच्चों का बेसलाइन किया गया I

इसके साथ ही जिला समन्वयक बबली पुंडीर व भीम सिंह ने अभिभावकों को प्री प्राईमरी व निपुण भारत प्रोग्राम से अवगत करवाया व साथ ही बच्चों के साथ सर्वांगीण विकास से संबंधित कई रोचक गतिविधियों का संचालन किया।

G20 जनभागीदारी में माताओं की अहम भूमिका को निभाते हुए माताओं के साथ चम्मच रेस, गुब्बारा फुलाना और कागज से कुछ नया बनाना गतिविधियां इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर माताओं के द्वारा प्रतिपदा के रूप में की गई।

जिन्हें अभिभावक भी घर पर अपने बच्चों के साथ कर सकते हैं। स्कूल के शिक्षक रामलाल हांडा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित कई गतिविधियां की जानी चाहिए ताकि बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हो सके। स्कूल स्तर पर समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां नितांत आवश्यक हैं।

इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण अध्यापक वर्ग व
साथ से लगे हुए स्कूलों के अध्यापक समेत दर्जनों माताओं ने इस जनभागीदारी कार्यक्रम में भाग लिया।

हर्षवर्धन चौहान होंगे 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि..

2

हर्षवर्धन चौहान होंगे 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि..

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आगामी 21 जून को आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। उद्योग, आयुष व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
योग दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन तमाम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जो समारोह को भव्य व सफल बनाने में कारगर होंगे। उपायुक्त ने कहा कि योग दिवस में शहर के विभिन्न स्कूलों, आर्ट ऑफ लिविंग, सत्य साईं समिति, पतंजलि सहित विभिन्न संस्थाओं के 1000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। समस्त प्रतिभागियों को प्रातः 5.30 बजे नाहन चौगान में पहुंचने का आग्रह किया गया है। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को योग में भाग लेने वाले स्कूलों, संस्थाओं व अन्य समस्त प्रतिभागियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
सुमित खिमटा ने कहा कि जिला के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करने का अवसर सिरमौर के लिये प्राप्त हुआ है। समस्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि हर्षवर्धन चौहान व गणमान्य अतिथियों के साथ योग करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
उपायुक्त ने कहा कि योग करने वाले समस्त प्रतिभागियों के लिये चौगान मैदान में योग के लिये दरी व मैट इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, पानी तथा लाइट रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध किया जाएगा ताकि योग प्रदर्शन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके। प्रतिभागियों से यह भी अपील की गई है कि वे सफेद टी-शर्ट अथवा ट्रैक सूट पहनकर आएं ताकि योग करने में सुविधा हो।
सुमित खिमटा ने लोगों से योग दिवस में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जीवन शैली में आ रहे बडे़ बदलाव के चलते योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। उन्होंने सभी लोगों को नित्य प्रति योग सहित कोई न कोई शारीरिक गतिविधि करने की भी अपील की है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजन सिंह ने कहा कि राज्य स्तरीय योग दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि चौगान मैदान में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों के अलावा एक बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
एसडीएम रजनेश कुमार, उपायुक्त के सहायक आयुक्त विवेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयं सेवी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

कुत्तों की जन्म दर नियंत्रित करने के लिए 16 जून से 28 जून तक विशेष अभियान

निराश्रित गौवंश का समय पर पुनर्वास किया जाये-सुमित खिमटा

कुत्तों की जन्म दर नियंत्रित करने के लिए 16 जून से 28 जून तक विशेष अभियान

कुत्तों की जन्म दर को कम करने के लिए सिरमौर जिला में 16 जून से 28 जून तक एक विशेष अभियान का आरम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत कुत्तों की जन्म दर को कम करने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा वैक्सीनेशन और स्टेरलाइजेशन का कार्य किया जायेगा। यह अभियान पशुपालन विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जायेगा।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने पशु पालन विभाग द्वारा शुक्रवार को नाहन में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी प्रदान की सुमित खिमटा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के कारण शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस लिए इस अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाये। उन्होंने जिला के सभी लोगों से विशेष कर ‘डॉग लवर’ से आग्रह किया है कि अमेरिकन पिटबुल नस्ल के डॉग सहित प्रतिबन्धित 9 नस्लों के कुत्तों को हर सूरत में न पाला जाये, क्योंकि इनसे मानवीय जीवन को बहुत बड़ा खतरा है।

उपायुक्त ने जिला में चल रहे गौ-सदनों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला में 14 गौसदन चल रहे हैं जिनमें करीब 1300 गोवंश का पुनर्वास किया गया है। जिला में निराश्रित गौवंश की समस्या को देखते हुए और अधिक गौशालाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में वर्तमान में कोई भी गौशाला कार्यरत नहीं है और यहां पर गौशालाओं के निर्माण की आवश्यकता है।

उन्होंने शहरी नागरिकों से आग्रह किया है कि सैर के समय अपने डॉग को बांध कर ले जायें ताकि किसी भी नागरिक को कुत्ते से नुकसान न हो। इसके अलावा कुत्तों द्वारा सड़कों के किनारे और सैर स्थल पर मल की गंदगी न फैलाई जाये इसका भी ध्यान रखा जाये।

पशुपालन विभाग की ओर से उपायुक्त को बताया कि सुकेती में करीब 500 गौवंश के लिए एक गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए करीब 10 बीघा भूमि की आवश्यकता है। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये।

उपायुक्त ने बिना टैग लगे निराश्रित गौवंश को जिला के गौशालाओं में पुनर्वास के लिए भेजने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा जिन पशुओं के टैग लगे हैं उनके मालिकों का चालान करने के लिए कहा। उन्होंने शहरी क्षेत्र में बंदरों की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद और वन विभाग को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं को पंचायत स्तर पर निराश्रित पशुओं की समस्या के समाधान के लिए उचित पग उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जख्मी गौवंश का उपचार तुरंत किया जाना चाहिए इसके लिए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर किया जाये।
उपायुक्त ने मीट विक्रेताओं के शॉप और स्लाटर हाउस का समय-समय पर निरीक्षण कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।

उप-निदेशक पशुपालन डा. नीरू शबनम ने बैठक में विस्तार से पशुपालन तथा अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्त, एसडीएम शिलाई सिंघा के अलावा पंचायती राज, नगर परिषद तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के पुरजोर प्रयास-डॉ. पाठक

2

जिला के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के पुरजोर प्रयास-डॉ. पाठक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने कहा कि सिरमौर जिला के लोगों को बेहतर चिकित्सा उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।

जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज भी कार्यरत हैं जहां लोगों को उपचार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला के अन्य चिकित्सा खण्डों में जहां चिकित्सक कम हैं, वहां पर प्रतिनियुक्ति करके मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

संगड़ाह विकास खण्ड का जिक्र करते हुए पाठक ने कहा कि नौराधार, संगड़ाह व हरिपुरधार में स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा सहित कुल 25 स्वास्थ्य उपकेन्द्र उपलब्ध हैं जहां पर दूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिये प्रतिनियुक्ति पर गायनी विशेषज्ञों को भेजा जाता है ताकि महिलाओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल तक न आना पड़े।

हालांकि कुछ स्वास्थ्य संस्थानों में जो रिक्त पद हैं, उन्हें भरने के लिए उच्च स्तर पर अवगत करवाया गया है और निकट भविष्य में आवश्यक रिक्त पदों को भर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य संस्थानों का भी सुचारू संचालन प्रतिनियुक्ति के माध्यम से करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

डॉ. पाठक ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए स्टाफ को इन क्षेत्रों में टीकाकरण के दिनों प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है

शिलाई विधानसभा में 60 करोड रूपये की लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का हो रहा निमार्ण :-हर्षवर्धन चैाहान

उद्योग मंत्री ने कफोटा में 4 करोड़ 21 लाख की उठाऊ पेयजल योजना की रखी आधारशिला..

शिलाई विधानसभा में 60 करोड रूपये की लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का हो रहा निमार्ण :-हर्षवर्धन चैाहान

उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चैाहान ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तहसील कमरऊ के कफोटा में ग्राम पचंायत शिल्ला, बोकाला पाब व दुगाना के लिये 4 करोड 21 लाख लागत की उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र मंे पिने के पानी की मुख्य समस्या रही है।

जिसे दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र में 60 करोड रूपये की लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि तहसील कमरऊ के ग्राम पंचायत कोडगा में लगभग 50 लाख रूपये की उठाऊ पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिससे कोडगा के 955 लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा तथा ग्राम पंचायत भजौण में 45 लाख 51 हजार रूपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना से 353 लोग लाभान्वित होगे।

उन्होने कहा कि जल शक्ति मंडल कफोटा में 2 करोड 11 लाख की एनडीडब्ल्यूपी योजना व 2 करोड 18 लाख की एचएफटीसी से 5000 लोगो को पानी की सुविधा मिलेगी।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांडो च्योग में 1 करोड 60 लाख रूपये से काडंो च्योग उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम काण्डो, थाना व च्योग गांव के लगभग 1660 लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत दुगाना में बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना पर 1 करोड 13 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे जिससे हरिजन बस्ती, नेडा, इन्दोली, पाटनी व साथ लगते गांव की लगभग 1300 की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होने कहा कि जमीन उपलब्ध होने पर कफोटा में 33 केवी सब स्टेशन व सब्जी मंडी खोल दी जाएगी।

उन्होने अधिकारियों को ये भी आदेश दिये कि निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्ता पूर्वक शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि लोग लम्बे समय तक इसका लाभ ले सके।

हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में विकास की गति को तेज करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लोगो को पेयजल, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये सरकार कृत-संकल्प है जिसके तहत स्वास्थ्य तथा शिक्षण संस्थानो मे रिक्त पडे पद शीघ्र ही भरे जाएंगे।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 करोड 36 लाख कर्मचारियों की ओपीएस बहाल की है। जिसका कर्मचारियों ने एक महारैली के माध्यम से सरकार का आभार प्रकट किया। पूर्व की भाजपा सरकार को अभी भी यकीन नही हो रहा है कि प्रदेश में ओपीएस बहाल कर दी गई है।

भाजपा नेताओं द्वारा लोगो से किये गए वादे झूठे साबित हुए जिस कारण भाजपा का मिशन रिपीट मिशन डिफीट में बदल गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को चार साल के कार्यकाल प्रदेश के विकास की याद नही आई और अंतिम वर्ष में बिना बजट प्रावधान के अनेको संस्थान खोल दिये गए।

बिजली विभाग में पिछले कई सालों में मात्र 4 कार्यालय खुले थे पूर्व की सरकार ने 34 कार्यालय बिना बजट प्रावधान किये खोल दिये जबकि विद्युत विभाग के ऊपर 1800 करोड का कर्ज मौजूद है।

उद्योग मंत्री दोपहर बाद शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगो की समस्या का निराकरण करने पंहूचे। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो शिलाई, नाया, पाब मानल, कुंहट, बाली कोटी, ग्वाली कोटा मानल, बादंली, भैला, डैहर, नैनीधार व लोजा मानल के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोगो ने मंत्री से मुलाकात की व क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखी।

उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंिधत विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौप दिया।

इस अवसर पर महासचिव कांग्रेस कमेटी जगत सिंह पुडिंर, महासचिव कांग्रेस शिलाई रती राम शर्मा, उपाध्यक्ष मंडल शिलाई आत्मा राम, उपाध्यक्ष मंडल शिलाई गुमान सिंह, एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग ज्ञान सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन, जिला आयुष अधिकारी राजन सिहं, अधीशाषी अभियंता शिलाई नरेन्द्र वर्मा, बीडीओ शिलाई अजय सूद, काग्रेस ब्लाक समिति अध्यक्ष सीता राम व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि मौजुद रहे।