Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 32

हिमाचल में आफत की बारिश, 21 लोगों की मौत, 6 जिंदगियां लापता..

हिमाचल में आफत की बारिश, 21 लोगों की मौत, 6 जिंदगियां लापता..

हिमाचल में बारिश के रेड अलर्ट के बीच मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं ने पिछले दिनों में प्रदेशभर में 21 लोगों की जान ले ली है। हिमाचल में बारिश ने कई रिकार्ड तोड़ दिए

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना जिला में 96 सालों का रिकार्ड टूट गया है। वर्ष 1927 में यहां पर सबसे ज्यादा 169.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं अब यहां पर जुलाई महीने में 224 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा सोलन जिला के कसौली में 1930 के बाद सबसे ज्यादा बारिश जुलाई महीने में हुई है। 1930 में यहां पर 172 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

वहीं इस बार 298.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। रविवार को जहां 12 लोगों की मौत हुई थी, तो वहीं सोमवार को भी दस लोगों की मानसून के कारण हुई दुघटनाओं में मौत हुई है।

इनमें तीन मौतें ठियोग के पाल्लवी गांव में हुई है। यहां पर तीन नेपाली मूल के लोगों की घर पर मलबा गिरने के कारण मौत हुई है। इसके अलावा निरमंड के केदस-देवढांक सडक़ मार्ग पर ओडीधार के निकट एक कार के अचानक गहरी खाई में लुढक़ने से कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा एक मौत बिलासपुर जिला के मलेटा में हुई है। यहां पर एक व्यक्ति नदी में बह गया था। देरशाम तक इसका शव बरामद कर लिया गया था।

वहीं कुल्लू जिला के मनाली में चार लोगों नदी में बह गए हैं। इनके शव अभी तक नहीं मिले हैं। इसी तरह बद्दी में भी एक युवक के बह जाने का मामला सामने आया है।

मानसून ने दो दिनों के अंदर प्रदेश में तबाही मचा दी है। जानी नुकसान के अलावा प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। प्रदेशभर में सैंकड़ो सडक़ें बंद हैं। इसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

लोकनिर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच एनएच समेत 800 के करीब सडक़ें प्रदेशभर में बंद हैं। सडक़ों के अलावा बिजली आपूर्ति भी प्रदेश में बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसके कारण लगभग आधा हिमाचल अंधेरे में है।

प्रदेशभर में करीब चार हजार से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। कुल्लू और चंबा जिला में बिजली आपूर्ति लगभग पूरी तरह से ही ठप है। इसके अलावा सोलन-सिरमौर जिला मेें भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है।

 

उधर, जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड की दुर्गम श्रीखंड महादेव की यात्रा को इस साल रद्द कर दिया गया है। जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश और यात्रा के जोखिम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है।

हालांकि यह यात्रा 20 जुलाई तक आयोजित होनी थी, लेकिन श्रीखंड यात्रा में हो रहे बर्फबारी व भारी बारिश को देखते हुए अब इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन इस साल नहीं कर पाएंगे।

इस यात्रा पर जाने के लिए 4000 श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था और सात जुलाई को ही पहला जत्था श्रीखंड महादेव की ओर रवाना किया गया था। आठ जुलाई को भारी बारिश को देखते हुए जत्थे को रोक दिया गया था और भारी बारिश को देखते हुए नौ और दस जुलाई की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब भारी बारिश को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

इस बारे डीसी कुल्लू की ओर से भी ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा अब स्थगित कर दी गई हैं , क्योंकि यहां पर ग्लेशियर गिरे हुए हैं वहीं अब पूरे रास्ते में बर्फबारी भी हो रही है, जिससे यहां पर दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है। ऐसे में इस साल श्रीखंड महादेव की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

ऐसे में इस यात्रा के जोखिम को देखते हुए श्रद्धालुओं को अब अगले साल ही श्रीखंड महादेव के दर्शन होंगे। वहीं लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण चंद्रताल और लोसर में रेस्क्यू अभियान प्रभावित हुआ है।

बाढ़ और बारिश के साथ बर्फबारी होने से चंद्रताल समेत स्पीति के लोसर में कई सैलानी फंसे हुए हैं। खराब मौसम के बीच रेस्क्यू अभियान चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी खुद चंद्रताल में रेस्क्यू अभियान को लीड कर रहे हैं।

उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त काजा चंद्रताल में फंसे हुए 300 लोगों को बचाने के लिए बीआरओ, आईटीबीपी,स्थानीय लोगों और राजस्व अधिकारियों के टीम की साथ नेतृत्व कर रहे हैं और वे लोसर के करीब हैं।

एक ही दिन में 11 फुट चढ़ गया पौंग बांध का जलस्तर

जवाली। पंडोह बांध का जलस्तर बढऩे के चलते इसका पानी ब्यास नदी के माध्यम से पौंग बांध में छोड़े जाने से पौंग बांध का जलस्तर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।

बांध का पानी छोड़े जाने व सहायक नदियों देहर खड्ड, गज खड्ड, बंढेर खड्ड, बूहल खड्ड व मंजुही खड्ड में पानी उफान पर रहने से पौंग झील का जलस्तर एक ही दिन में 11.76 फुट बढ़ गया है। मौजूदा समय में पौंग झील में जलस्तर 1350.63 फुट है, जोकि रविवार को 1338.87 फुट था।

आज यलो अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 से 15 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की हल्की बौछारें कई क्षेत्रों में गिर सकती हैं, लेकिन इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

वहीं शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलो में दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। वहीं किन्नौर, लाहुल-स्पीति और चंबा जिला की ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी दर्ज की गई है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

पुरुवाला पुलिस टीम ने खोडोवाला में 10 तो मेहरूवाला में 30 लोगों किया रेस्क्यू ..

पुरुवाला पुलिस टीम ने खोडोवाला में 10 तो मेहरूवाला में 30 लोगों किया रेस्क्यू ..

जिला सिरमौर के पुरुवाला थाना के अंतर्गत सिरमौर पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।

9 जुलाई मध्य रात्रि का यह वीडियो में जिसमें बताया गया है। पुलिस थाना की टीम को सूचना प्राप्त हुई की खोडोवाला पानी के बहाव में 10 लोग फंसे है।

ओर मेहरूवाला 30 लोग फंसे हुए हैं जिसको आपातकालीन राहत और बचाव कार्य प्रदान करने के लिए भारी बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए भी 24/7 काम कर रही है सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया दिया है ।

 

 

20 से 25 वर्ष धोली राव से खोड़ोवाला चिलोई सड़क को मिली मंजूरी…

20 से 25 वर्ष धोली राव से खोड़ोवाला चिलोई सड़क को मिली मंजूरी…

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के प्रयासों से तकरीबन 20 या 25 वर्ष बनी पुरानी सड़क धोलीराव से चिलोई , धोली राव से खोड़ोवाला सड़क को फॉरेस्ट एनओसी मिल गई है।

अब इस सड़क पर भी पीडब्ल्यूडी विभाग कार्य कर सकता है। लंबे समय से इस सड़क का कार्य लटका हुआ था।

वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि इस सड़क पर कार्य बहुत समय से फॉरेस्ट एनओसी न होने के कारण नहीं हो पा रहा था।

उसके साथ-साथ इसी सड़क को खोड़ोवाला के साथ जोड़ा जायेगा उसकी भी फॉरेस्ट एनओसी आ गई है। जल्द ही इन सड़कों में बजट डलवा कर इनका कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने ये भी कहा कि पांवटा साहिब के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। मै पांवटा साहिब के विकास के लिए हमेशा खड़ा हूं। वहीं, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पांवटा साहिब एव नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के सयोजक मोहब्बत अली ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ी ही हर्ष की बात है। हम पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग का इस सौगात के लिए धन्यवाद करते है।

उसके साथ साथ पीडब्ल्यूडी विभाग एव फॉरेस्ट विभाग का भी धन्यवाद करते है। अब हमारे गांव की सड़क भी पक्की होगी। वर्षो से हम लोग इस सड़क पक्का होने की उम्मीद से बैठे है। उन्होंने ये भी बताया कि जब से यह खबर गांव को मिली है की उनके गांव की सड़क को फॉरेस्ट एनओसी मिल गई है गांव में खुशी का माहौल है।

वहीं नवयुवक मंडल एकता की जंग एव उपर भगानी गांव वासियों ने पूर्व विधायक का इस सौगात के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर पूर्व विधायक इस कार्य को न करते तो शायद हम अपनी पक्की सड़क का सपना कभी नहीं देख पाते। उन्होंने यह भी कहा की पूर्व विधायक का ये हमारे ऊपर बड़ा उपकार है।

इस कार्य के लिए नवयुवक मंडल एकता की जंग सचिव रफीक अहमद,मंडल अध्यक्ष मासूम अली, पूर्व प्रधान भगानी पृथ्वी चंद, यासीन मोहमद,अली शेर, हमीद, अहमद हसन, रहम दीन, इस्लाम अली, महबूब अली, आलमगीर, शहीद अली, मंजूर अली, फकरू दीन, सोहिब, अनु, इरफान, आबिद, जावेद अली, खुरशीद अली,फिरोज , शाबाज,सलीम,साजिद,माइकल, नसीम,आशु,सुरेश कुमार,अशोक कुमार आदि ने धन्यवाद किया।

टायरिंग में गड़बड़ पर पीडब्ल्यूडी मंत्री की चेतावनी, ठेकेदारों-अफसरों पर होगी कार्रवाई..

सडक़ों के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं; टायरिंग में गड़बड़ पर पीडब्ल्यूडी मंत्री की चेतावनी, होगी कार्रवाई

टायरिंग में गड़बड़ पर पीडब्ल्यूडी मंत्री की चेतावनी, ठेकेदारों-अफसरों पर होगी कार्रवाई

 

मॉनसून के सीजन और इससे पहले हिमाचल में सडक़ों की हुई मैटलिंग और टारिंग में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी है।

उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सडक़ों के काम में किसी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विभाग इस तरह के मामलों में ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो को साझा किया है, जो एक मिनट से भी कम समय का है।

यह वीडियो सडक़ की हुई टायरिंग का है,

 

जिसे लोग हाथ से ही उखाड़ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में स्थान नहीं बताया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने लिखा है कि उन्हें पता है कि यह कहां की सडक़ है, इसलिए अब ठेकेदार और विभाग के अफसर पर कार्रवाई होगी। इस तरह की शिकायत आजकल के सीजन में बहुत आती हैं।

सामान्य तौर पर लोक निर्माण विभाग मानसून सीजन में टायरिंग नहीं करता और इससे पहले हुए काम की शिकायतें ही लोग कर रहे हैं। इससे पहले लोक निर्माण मंत्री ने लोगों के लिए सडक़ों से संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था।

इसके बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।

भरमौर के विधायक जनक राज ने भी पकड़े टिप्पर
रविवार को भरमौर के विधायक डा. जनक राज ने सडक़ पक्का करने के लिए सामग्री लाए दो टिप्परों को पकड़ लिया। वह खुद इन ट्रकों के ऊपर चढ़ गए और सडक़ पक्की करने के लिए लाई सामग्री को ठंडा देख भडक़ गए। यही से लोक विभाग के अधिकारियों को उन्होंने वीडियो कॉल की और पूरे मामले की शिकायत की। डा. जनक राज ने भी आरोप लगाया है कि सडक़ों को पक्का करने के काम में गड़बड़ी हो रही है।

उद्योग मंत्री ने 9. 63 करोड़ के मागनल चॉंदपुर चूंकोली-चिम्मू सम्पर्क मार्ग की रखी आधारशिला..

प्रदेश सरकार लोगों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत -हर्षवर्धन

उद्योग मंत्री ने 9. 63 करोड़ के मागनल चॉंदपुर चूंकोली-चिम्मू सम्पर्क मार्ग की रखी आधारशिला..

वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को सडक, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पडे क्रियाशील पदो को चरणवद्व भरा जायेगा।

यह जानकारी उद्योग संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र के गांव मिल्ला में 9 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मागनल चॉंदपुर चूंकोली-चिम्मू सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखने के उपरान्त उपास्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि शिलाई विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाऐं क्रियान्वित की जा रही है इसके अतिरिक्त नाबार्ड के तहत 47 करोड रूपये से अधिक राशी व्यय कर 7 सडको का निर्माण कार्य जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 12 करोड से अधिक राशी व्यय कर 4 सडको का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना चरण-।।। के तहत 100 करोड लागत से निर्मित होने वाली 3 सडको का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि चालू वित वर्ष के दौरान शिलाई विधान सभा क्षेत्र में वार्षिक मुरम्मत योजना के तहत 25 किलोमीटर सडक की मुरम्मत 4 करोड से अधिक राशी व्यय की जा रही है जबकि 35 करोड रूपये की राशी से 7 भवनो का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की 10 गारंटियों को भी चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अभी प्र्रदेश की 2 लाख 31 हजार महिलाओं को चिन्हित किया गया है। जिन में से 31 हजार महिलाओं को जल्द 1500 रूपये पैंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शेष महिलाओं को चरण्बद्ध ढंग से पैंशन का लाभ प्रदान किया जायेगा।

हर्षवधर्न चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पैन्शन बहाल कर लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ओपीएस की बहाली से जहां कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है वहीं पर कर्मचारियों पर आश्रित उनके परिजनो का जीवन भी सुखमय होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 6 हजार अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ के रूप में अपनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया कि अब ऐसे अनाथ बच्चों के अभिभावको का दायित्व भी सरकार निर्वहन करेगी तथा इनके सुख-दुःख, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रमण की जिम्मेदारी भी अब सरकार की होगी।

इसके उपरान्त उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधान सभा क्षेत्र के गांव टटियाणा में ठारी माता तथा महासू देवता मन्दिर में आयोजित शान्त समारोह में पूजा अर्चना की। उन्होंने टटियाणा में धार्मिक अनुष्ठान के लिए आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई दी तथा अपनी एैच्छिक निधी से 50 हजार रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि ठारी माता तथा महासू देवता स्थानीय लागों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश तथा उतराखण्ड के लोगों की आस्था केन्द्र बिन्दु है।

मन्दिर सेवा समिति टटियाणा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा, सचिव अमर सिंह तथा पुर्व प्रधान गुमान सिंह ने उद्योग मंत्री को स्मृति चिन्ह भेट किया।

इस अवसर पर एस डी एम शिलाई सुरेश सिंघा,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मंडल शिलाई सीताराम शर्मा , निदेशक राज्य सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर एम आर पराशर, प्रधान ग्राम पंचायत मिल्ला देबो धीमान अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविन्द शर्मा , अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति राजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी शिलाई अजय सूद सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री ने कोटी बौंच में 9 करोड की तीन योजनाओं के किए शिलान्यास..

प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को किया जाएगा सुदृढ़ – हर्षवर्धन चौहान..
उद्योग मंत्री ने कोटी बौंच में 9 करोड की तीन योजनाओं के किए शिलान्यास..

प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि बच्चों को घर द्वार पर ही उच्चशिक्षा प्राप्त हो सके।

यह बात उद्योग संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आजशिलाई विधान सभा क्षेत्र के गांव कोटी बौंच में एक करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मितहोने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी बौंच भवन के भूमि पूजन तथा कोटी बौंच वसाथ लगते गांव के लिए 7 करोड 45 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना काशिलान्यास व 32 लाख रुपए से निर्मित होने वाले समुदायिक पंचायत घर कोटी बौंच कीआधारशिला रखी।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान नेे कहा कि यह स्कूल भवन आगामीडेढ़ वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें परीक्षा हॉल, एक लाइब्रेरी, एक प्रिंसिपल ऑफिस, एकस्टाफ रूम तथा चौकीदार रूम का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूर-दराज केक्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र सुदृढ़ करने के लिए 600 पदों को सृजित किया गया है ताकि ग्रामीण वदूरदराज के क्षेत्र में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरा जा सके। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजलयोजना कोटी बौंच के निर्माण होने पर इस क्षेत्र की 2600 से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि शिरी क्यारी और द्राबिल पंचायतों के विभिन्न गांवों के लोगों को पीने के लिए स्वच्छपानी उपलब्ध न होने के कारण पानी की समस्या आ रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिएचिचड़ खड से शनाईल ऊठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहां की प्रदेशमें राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की प्रणाली लागू कर दी गई है प्रदेश में अब तक 20 स्कूलों कीस्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिकपाठशाला सतोन के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से 10 गारंटी की थी जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जारहा है। प्रदेश सरकार ने एक ओर जहां पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर प्रदेश के एक लाख 36 हज़ार कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया है ।

वहीं दूसरी ओर महिलाओं को 1500 रुपए कीराशि प्रतिमाह प्रदान करनी शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत पहले चरण में चयनित दो लाख तक31 हजार महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए मिलेगा।

उन्होंने प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि भाजपा ने प्रदेश के ऊपर 75 हजार करोडरुपए का कर्ज छोड़ा है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार राज्य में विकास की गति को थमने नहीं देगी ।

सरकार पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है और प्रदेश में संसाधन जुटाने मेंअहम जुटाने के लिए फैसले ले रही है ताकि हिमाचल प्रदेश आने वाले 10 सालों में वित्तीय रूप सेआत्मनिर्भर बनेगा।

इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी बौंच स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण पराशर नेमुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल भवन की आधारशिला रखने के लिए उनका धन्यवादकिया।
उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिराम शास्त्री ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मंडल शिलाई सीताराम, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटीहरिराम शास्त्री, पूर्व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिनेश सिंघटा, पूर्व बीडीसी सदस्य गुमान सिहराणा, पूर्व ब्लॉंक अध्यक्ष मस्त राम, प्रधान ग्राम पंचायत बौराड रमेश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायतकोटीबौंच चन्द्रकला, उपाध्यक्ष शिलाई मण्डल जगत राम शर्मा, बीडीसी सदस्य अजरोली प्रिंयकाठाकुर, कांग्रेस कार्यकर्ता दलीप सिंह सिंघटा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर एम आरपराशर, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजीव महाजन, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति राजेशकुमार, जिला आयुष अधिकारी डा0 राजन सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री ने कफोटा और शिलाई में सुनी जनसमस्याएं

उद्योग मंत्री ने कफोटा और शिलाई में सुनी जनसमस्याएं

उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने सिरमौर प्रवास के दौरान कफोटा व शिलाई में जन समस्याएं सुनी।

उद्योग मंत्री कफोटा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कफोटा बोखाला-पाब, दुगाना, शिल्ला, टटियाणा, कोटा-पाब, ठोठा-जाखल, समां-पंपता पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मिल कर अपने क्षेत्रों की सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं।

इस दौरान कफोटा की जामना पंचायत के का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और पवार गांव में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग रखी।

उद्योग मंत्री ने पवार गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों की अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंपा।

उद्योग मंत्री दोपहर बाद शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्या का निराकरण करने पंहूचे। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों शिलाई, नाया, पाब मानल, कुंहट, बाली कोटी, ग्वाली कोटा मानल, बादंली, भैला, डैहर, नैनीधार व लोजा मानल के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोगो ने मंत्री से मुलाकात की व क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखी।

उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंप दिया।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में विकास की गति को तेज करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को पेयजल, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये सरकार कृत-संकल्प है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जन की छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए संवेदनशील है जिसके दृष्टिगत वह समय समय पर आम जन से मिलकर उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण करने में लगे रहते हैं।

इस अवसर पर एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राजेश कुमार, बीडीओ शिलाई अजय सूद, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक समिति अध्यक्ष सीता राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रताप तोमर, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, कांग्रेस ब्लॉक महासचिव अत्तर राणा व वीर सिंह चौहान, प्रधान सुनील चौहान, माया राम, रघुवीर चौहान, अत्तर सिंह पुंडीर, गुलाब सिंह, खुशी राम, भाव सिंह, तपेंद्र चौहान सहित पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

३ जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर, धौलीढांग मंदिर (गोरासा) में गुरु भक्तों को दी जाएगी गुरु दीक्षा..

३ जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर, धौलीढांग मंदिर (गोरासा) में गुरु भक्तों को दी जाएगी गुरु दीक्षा..

जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की भरली-आगरो पंचायत स्थित प्रसिद्ध धौलीढांग मंदिर (गोरासा) परिसर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही इस पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु भक्तों को गुरु दीक्षा दी जाएगी।

श्री गुरु सेवा समिति धौलीढांग मंदिर के अध्यक्ष स्वामी श्यामानंद जी, उपाध्यक्ष सूरत सिंह मास्टर, सचिव गुमान सिंह व कोषाध्यक्ष सुमेर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरीपार क्षेत्र के आंज भोज के भरली गांव के साथ लगती पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध धौलीढांग मंदिर (गोरासा) परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2023, दिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर धौलीढांग मंदिर में परिसर में गुरु भक्तों को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक गुरु दीक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी आयोजित होगा।

उन्होंने क्षेत्र के सभी भक्तों व आमजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक लोग इस पावन पर्व पर आयोजित भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपने और अपने परिवार को निहाल करें।

सुबह जल्दी निपटाए बिजली संबंधित काम, दो जुलाई को रहेगी बिजली गुल..

एनएच 707 चौड़ीकरण, विद्युत बुनियादी ढांचे को स्थानांतरित किया जाएगा..

सुबह जल्दी निपटाए बिजली संबंधित काम, दो जुलाई को रहेगी बिजली गुल..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि दिनांक 02 जुलाई दिन रविवार को एनएच 707 के चौड़ीकरण हेतु विद्युत बुनियादी ढांचे को स्थानांतरित करने के लिए 11 KV गोंदपुर व हीरपुर मत्रालियों में शट डाउन प्रस्तावित किया है ।

इन जगहों पर रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
संत तेजा सिंह कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, महताब गली, दुर्गा कॉलोनी, तारुवाला, हरी ओम कॉलोनी, अशोक विहार, ट्रक यूनियन के समीप लक्कड़ डिपो, देवीनगर, रामपुरघाट ( औद्योगिक क्षेत्र) व् भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के समीप सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 09.00 से शाम 04.00 बजे तक बाधित रहेगी।

इस दौरान वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने आम जन मानस से सहयोग की अपील की है उन्होंने यह भी बताया की शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा ।

क्षेत्र में खुशी की लहर अरिकेश जंग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता गोल्ड मेडल.

नाहन में आयोजित हुआ प्रदेश स्तर पर शूटिंग चैंपियनशिप सीप,

क्षेत्र में खुशी की लहर अरिकेश जंग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता गोल्ड मेडल..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में युवाओं में तब खुशी की लहर फैल गई जब पता चला। की पांवटा साहिब के समाज सेवक होने के साथ साथ युवा नेता अरिकेश जंग ने प्रदेश स्तर के शूटिंग चैंपियन शिप मैं गोल्ड अपने नाम किया है।

उन्होंने प्रदेश स्तर में हो रही सूटिंग चैंपियन शीप मैं पहला स्थान प्राप्त किया उन्होंने 50 ,50 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम किया।

दूसरा स्थान अभिमन्यु चौहान, तीसरे स्थान पर उदय भुल्लर ने स्थान हासिल किए। यह प्रतियोगिता आज नाहन मैं संपन हुई।

हुई वहीं इस कामयाबी के लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष नितिन शर्मा ने उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

वहीं बताते हुए मोहब्बत अली ने कहा अरिकेश जंग बड़े ही मिलनसार है। वो एक स्वतंत्रता सेनानी एवम स्पोर्ट्स परिवार से संबंध रखते है।

वो एक अच्छे समाज सेवक होने के साथ साथ एक अच्छे बड़े स्तर के स्पोर्ट्स मैन भी है। पावटा साहिब के युवाओं में खुशी की लहर है।