Friday, August 29, 2025
spot_img
Home Blog Page 31

सोलन में चमकाया युवाओं ने वेट लिफ्टिंग में पांवटा का नाम

सोलन में चमकाया युवाओं ने वेट लिफ्टिंग में पांवटा का नाम

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के सोलन में युवाओं ने चौथी बार 74 किलो कैटेगरी वेट लिफ्टिग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के युवाओं ने सोलन जाकर वेट लाफिंग में गोल्ड हासिल कर पांवटा साहिब को नाम रोशन किया है।

वेट लिफ्टिग में केवल सिंह चौथी बार 74 किलो ग्राम कैटागिरी मैं गोल्ड अपने नाम किया है। मोसिन हाशमी ने 66 किलो ग्राम वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया है। वहीं अनीश हाशमी 74 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

इस प्रतियोगिता में केवल सिंह ने 190 किलो स्कॉर्ट और 225 किलो वजन उठा कर स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब भी अपने नाम किया ।

वहीं युवाओं ने कहा कोच मुजाहिर हुसैन उनके साथ जिम में खूब मेहनत करते है। ओर इस तरह के नौजवान तैयार करते है।

दोपहरिया खड्ड न बने मुसीबत, कुछ इस तरीके से किया गांव का बचाओ…

कुछ इस तरीके से किया पूर्व विधायक, पंचायत प्रधान का पंचायत के लोगों ने धन्यवाद…

दोपहरिया खड्ड न बने मुसीबत, कुछ इस तरीके से किया गांव का बचाओ…

जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा में यह बरसात मुसीबतों का पहाड़ लेकर आई कई घरों में पानी घुस गया और कई घरों में दरारें आ गई और कई घर टूट गए।

वही बात करें डोबरी सालवाला पंचायत की इस बरसात में पहाड़ों से निकलने वाला दोपहिया खड्ड ने इस बार पंचायत में भारी तबाही मचाई है ।

पंचायत के वार्ड नंबर 3 अम्बिवाला में दोपहरिया खड्ड लोगों के घरों में घुस रहा था जिसके कारण लोगों के घर छतिग्रस्त हो रहे थे।

वहीं पंचायत में एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें अम्बिवाला गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक घना की दीवार भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को इस मुसीबत से बचाया जा सके ।

वही पंचायत प्रधान ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के माध्यम से यह प्रस्ताव पास किया गया है जल्द ही काम को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

वही आनन-फानन में लोगों के घरों को हो रहे नुकसान को लिए पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग को इसकी सूचना दी।

लोगों के घरों में पानी घुस रहा है वहीं पूर्व विधायक ने देरी न करते हुए एक जीसीपी मशीन पंचायत में भेजी और जो पानी लोगों के घरों में घुस रहा था पानी का रुक दूसरी तरफ मोडा दिया जिससे की लोगों ने पंचायत प्रधान सहित पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया है।

जल्द निपटाए बिजली संबंधित काम, आज इन विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बन्द..

जल्द निपटाए बिजली संबंधित काम, आज इन विधानसभा क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बन्द..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर पांवटा साहिब में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि 2 अगस्त दिन बुधवार को 132 KV गिरी – पांवटा लाइन के निवारक रखरखाव / हॉट स्पॉट पर ध्यान देने, ईएचवी लाइनों के नीचे पेड़ों की कटाई और लूपिंग के लिए विद्युत प्रणाली मंडल नाहन द्वारा 132 केवी उपकेन्द्र गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित किया गया है।

जिसके अंतर्गत 132/33/11 केवी सब स्टेशन गोंदपुर, से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11केवी गोंदपुर ( समस्त औद्योगिक क्षेत्र ) बातामंडी, पात्तिलयों क्षेत्र, 33 केवी बद्रीपुर 33 केवी, पुरुवाला 33 केवी, सतौन 33 केवी, शिल्लाई, 33 केवी, रामपुरघाट 33 केवी, पांवटा साहिब लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर भी निर्भर रहेगा।

अतः आम जन मानस से सहयोग की अपील की जाती है।

सुखराम चौधरी के शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी बन से पार्टी होगी मजबूत

सुखराम चौधरी के शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी बन से पार्टी होगी मजबूत :-

पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी को शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर विधायक सुखराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है।

मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि सुखराम चौधरी आम जनमानस से जुड़े हुए नेता है जो जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहते है संगठन में भी उनका बहुत लंबा अनुभव है कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बिठाने की कला अच्छे से जानते है।

उन्होंने कहा कि उनके प्रभारी बनने से पार्टी निश्चित रूप से शिमला संसदीय क्षेत्र में मजबूत होगी और आगामी लोक सभा चुनावी में शिमला संसदीय क्षेत्र में एक तरफा जीत हासिल करेगी।

सुखराम चौधरी के प्रभारी बनने से पूरे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है।

डोबर खड्ड ने धारण किया रूद्र रूप, रा.व.मा विद्यालय कोटडी व्यास को पहुंचा नुकसान..

घटना की विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी..अजय शर्मा

डोबर खड्ड ने धारण किया रूद्र रूप, रा.व.मा विद्यालय कोटडी व्यास को पहुंचा नुकसान..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भी भारी बारिश ने अपना कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर में भूस्खलन, घरों में पानी घुसना, सड़कें बंद होने, फसल बर्बाद होने के मामले सामने आए है।

बीती रात जिला सिरमौर में हुई भारी बारिश के चलते विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटडी ब्यास क्षेत्र में डोबर खड्ड अपने रूद्र रूप में बह रही है। वहीं डोबर खड्ड का पानी बैक मारते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रांगण में भर गया है।

स्कूल के पुराने भवन के सभी कक्षाओं में तथा स्टाफ रूम व कार्यालय में 1 फुट के आसपास पानी भर गया है। पानी भरने से बरामदे का तथा कक्षाओं के कमरे के फर्श प्रभावित होने के साथ-साथ स्कूल के फर्नीचर को भी नुकसान हुआ है। आपदा कि इस घड़ी में विद्यालय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन समिति, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं कार्यकारिणी एवं अभिभावक ग्रसित है।

स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में बाढ़ का पानी घुसने की घटना की विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों को तथा जिला प्रशासन को पानी उतरने के पश्चात नुकसान का जायजा लेकर तुरंत रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेश कुमार एवं एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह एवं स्थानीय अध्यापकों धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मोहन लाल, ज्योति कुमारी आदि के उपस्थिति में स्थिति का आंकलन करवाया गया एवं विद्यालय में वर्तमान स्थिति से अवगत भी करवाया गया।

पीड़ित परिवारों को बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए जल्द राहत राशि प्रदान करें सरकार :-सुखराम चौधरी

पीड़ित परिवारों को बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए जल्द राहत राशि प्रदान करें सरकार :-सुखराम चौधरी

पांवटा साहिब विधानसभा के विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी सुखराम ने पंचायत पुरुवाला के ग्राम संतोषगढ़ में जो बारिश के कारण नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए की इसका जल्द से जल्द समाधान हो।

सुखराम चौधरी ने कहा कि इस पंचायत में ऐसे कई घर है जो गिरने वाले हैं और जर्जर हालत में है, हमने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इनको राहत पहुंचाई जाए।

हमने प्रदेश सरकार से भी मांग उठाई है कि इनको राहत राशि प्रदान की जाए। इन घरों की रिटेनिंग वॉल टूट गई है, दीवारों को जल्द से जल्द बनाया जाए क्योंकि अगर यह रिटेनिंग वॉल सही समय पर बन जाती है तो शायद यह घर गिरने से बच सके।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार से पैसे मांगने की गुहार लगा रहे हैं, पर जो पैसे केंद्र सरकार से आया हैं उसके बारे में धन्यवाद नहीं कर रहे हैं। लगभग 400 करोड के आसपास केंद्र सरकार से आ गए हैं,

अभी और बड़ी राशि इस आपदा के लिए केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल सरकार को मिलने वाली है। प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार का धयावादी होना चाहिए।

आपदा से पीड़ित हुए परिवारों की कार्यकर्ता करेंगे व्यक्तिगत तौर पर मदद :- सुखराम चौधरी

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमनाथ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न..

आपदा से पीड़ित हुए परिवारों की कार्यकर्ता करेंगे व्यक्तिगत तौर पर मदद :- सुखराम चौधरी

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला गांव में भाजपा मंडल पांवटा साहिब की टिफिन बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष सोमनाथ ने की। बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।

पांवटा साहिब के पुरुवाला गांव में आयोजित भाजपा मंडल पांवटा साहिब की टिफिन बैठक में सबसे पहले आपदा में अपनी जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विधायक सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आपके क्षेत्र में जिस किसी का भी इस आपदा में नुकसान हुआ है आप व्यक्तिगत तौर पर उनकी सहायता करें।

बैठक के बाद विधायक सुखराम चौधरी ने स्थानीय पंचायत में बाढ़ से पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 दिन से लगातार हों रही बारिश के बाद पुरूवाला पंचायत में बाढ जैसे हालात बन गये थे। जिससे अमरगढ़, संतोषगढ़ के कई रिहायशी घरों में पानी घुस गया था ओर काफी घरों को नुकसान पहुंचा हैं।

भारी बरसात के चलते हुए नुकसान के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया गया व तुरंत जेसीबी लगाने का आग्रह किया। साथ ही प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने इसके बाद कार्यकर्ता साथियों से पार्टी की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर भोजन ग्रहण किया।

इस बैठक में प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, राकेश मेहरालू, अजौली पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, चरणजीत चौधरी, पवन चौधरी, आरिफ अली, मोहम्मद यूनुस, कलम सिंह, सुन्दर सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारी वर्षा के चलते नदी-नालों की ओर रूख न करें लोग, डीसी ने जारी की एडवाइजरी

भारी वर्षा के चलते नदी-नालों की ओर रूख न करें लोग, डीसी ने जारी की एडवाइजरी
उपायुक्त सुमित खिमटा ने भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा आगामी 17 जुलाई तक प्रदेश के कुछ अन्य जिलों सहित सिरमौर जिला में भारी बरसात की चेतावनी के दृष्टिगत जिला के लोगों को नदी-नालों की ओर रूख न करने की एडवाईजरी जारी की है।

उन्होंने जिलावासियों तथा सैलानियों से आग्रह किया है कि बारिश, हिमस्खलन एावं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के अलावा ऊपरी तथा पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखें। उन्होने कहा कि खराब मौसम में ट्रैकिंग करने से बचे। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम आधे घंटे तक अपने घरों में ही रहें।

 

सुमित खिमटा ने कहा कि हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण जिला के सभी नदी व नाले उफान पर हैं। ऐसे में नदी नालों के समीप जाना जान को आफत हो सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नदी नालों से दूर रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्षा के कारण कभी भी जल स्तर बढ़ सकता है।

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, ट्रैकर्ज व पैदल यात्रियों से आग्रह किया है कि मौसम की चेतावनी से लोगों को जागरूक करें ताकि जान व माल के नुकसान को बचाया जा सके। उन्होंने लोगों को रात्रि के समय वाहनों का उपयोग करने से बचने तथा वाहन को पहाड़ी की ओर पार्क न करने की भी अपील की है।

सुमित खिमटा ने लोगों को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी का गंभीरतापूर्वक अनुसरण करने को कहा है। उन्होंने रेडियो, टी.वी. तथा सोशल मीडिया में भी मौसम को लेकर जारी की जा रही चेतावनी को सुनने व इसपर गौर करने की अपील की है।

उन्होंने जिलावासियों से आपदा की घड़ी में एक दूसरे की मदद व सहयोग करने का भी आग्रह किया है। उपायुक्त ने आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने के लिये भी लोगों से अपील की है।

रेणुका बांध प्रभावित 22 जुलाई तक कर सकते हैं दावे और आक्षेप: सुमित खिमटा

रेणुका बांध प्रभावित 22 जुलाई तक कर सकते हैं दावे और आक्षेप: सुमित खिमटा

नाहन 13 जुलाई। उपायुक्त एवं समाहर्ता सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना प्रभावित परिवार अब 22 जुलाई 2023 तक अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावे व आक्षेप रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहू तथा तहसीलदार ददाहू, संगड़ाह, नौहराधार, राजगढ़ और पच्छाद के कार्यालयों में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि दावे और आक्षेप की तिथि में संशोधन करने का निर्णय पिछले कई दिनों से जिला में हो रही भारी वर्षा व सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के दृष्टिगत सम्बन्धित व्यक्तियों की मांग पर लिया गया है ताकि छूटे हुये प्रभावित व्यक्ति भी लिखित में अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकें।
उन्हांेने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना में 20 पंचायतों के कुल 1408 परिवार मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार हैं जिन्हें मुआवजा प्रदान किया गया है। रेणुका बांध प्रभावित परिवारों की विस्तृत सूचियां उपायुक्त सिरमौर की अधिकारिक वैबसाईट .पर उपलब्ध है जहां पर इसका अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा आमजन की जानकारी हेतु सम्बन्धित पटवार वृतों, पंचायत कार्यालयों में भी यह सूची 16 मई से 22 जुलाई 2023 तक अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।
उपायुक्त ने कहा कि सभी सम्बन्धित व्यक्ति जिनकी भूमि या घर इस परियोजना हेतु अधिगृहिति हुए हैं और उनका नाम इस सूची में सम्मिलित नहीं है या गलत रूप से सम्मिलित है, उन्हें सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि इस सम्बन्ध में यदि किसी का कोई दावा या आक्षेप हो तो वह लिखित रूप में रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहू व सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालयों में 22 जुलाई 2023 तक व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत प्राप्त दावे व आक्षेप मान्य नहीं होंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पांवटा-शिलाई का निरीक्षण करने के उपरांत मार्ग की शीघ्र बहाली के दिये निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पांवटा-शिलाई का निरीक्षण करने के उपरांत मार्ग की शीघ्र बहाली के दिये निर्देश

उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पांवटा-शिलाई का निरीक्षण किया जो हाल ही में भारी बरसात के कारण राजबन के समीप कच्ची ढ़ांक के पास क्षतिग्रस्त हो गया था।

उद्योग मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को वाहनों की आवाजाही के लिये खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर करें ताकि आम जनमानस को जल्द राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि तथा राजबन से आगे सिरमौरी ताल से सतौन के लिए एक वैकल्पिक पुल के निर्माण की डीपीआर भी जल्द तैयार की जाए ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

हर्षवर्धन चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वह कांडो-मालगी-नाड़ी सड़क को छोटे वाहनों तथा सतौन-भटरोग-सालवाला सड़क में यातायात सुचारू रखने के लिए मशीनरी तथा कर्मियों को तैनात करें ताकि किसान अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पंहुचा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की कुछ नकदी फसलें तैयार हैं और इन्हें मण्डियों तक पंहुचाने के लिये मुख्य सड़क मार्ग तथा सम्पर्क सड़कों की बहाली के कार्य युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किये जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि शासन तथा प्रशासन बंद सड़कों, पेय जल योजनाओं तथा बाधित बिजली की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगो का आह्वान किया कि वह बरसात के मौसम को ध्यान रखते हुए घरों मेे सुरक्षित रहें तथा अति आवश्यक कार्य के चलते ही बाहर निकलें या यात्रा करें ताकि जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके।

इसके पश्चात उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण गृह पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष को संबन्धित विभागों को निराकरण के लिए प्रेषित किया।

इस अवसर पर विधायक पांवटा साहिब सुख राम चौधरी, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, राष्ट्रीय सड़क तथा उच्च मार्ग मंत्रालय भारत सरकार (नॉर्थ) परियोजना निदेशक विवेक पंचाल, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल, डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अीिायंता व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।