Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 31

भारी वर्षा के चलते नदी-नालों की ओर रूख न करें लोग, डीसी ने जारी की एडवाइजरी

भारी वर्षा के चलते नदी-नालों की ओर रूख न करें लोग, डीसी ने जारी की एडवाइजरी
उपायुक्त सुमित खिमटा ने भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा आगामी 17 जुलाई तक प्रदेश के कुछ अन्य जिलों सहित सिरमौर जिला में भारी बरसात की चेतावनी के दृष्टिगत जिला के लोगों को नदी-नालों की ओर रूख न करने की एडवाईजरी जारी की है।

उन्होंने जिलावासियों तथा सैलानियों से आग्रह किया है कि बारिश, हिमस्खलन एावं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के अलावा ऊपरी तथा पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखें। उन्होने कहा कि खराब मौसम में ट्रैकिंग करने से बचे। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम आधे घंटे तक अपने घरों में ही रहें।

 

सुमित खिमटा ने कहा कि हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण जिला के सभी नदी व नाले उफान पर हैं। ऐसे में नदी नालों के समीप जाना जान को आफत हो सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नदी नालों से दूर रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्षा के कारण कभी भी जल स्तर बढ़ सकता है।

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, ट्रैकर्ज व पैदल यात्रियों से आग्रह किया है कि मौसम की चेतावनी से लोगों को जागरूक करें ताकि जान व माल के नुकसान को बचाया जा सके। उन्होंने लोगों को रात्रि के समय वाहनों का उपयोग करने से बचने तथा वाहन को पहाड़ी की ओर पार्क न करने की भी अपील की है।

सुमित खिमटा ने लोगों को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी का गंभीरतापूर्वक अनुसरण करने को कहा है। उन्होंने रेडियो, टी.वी. तथा सोशल मीडिया में भी मौसम को लेकर जारी की जा रही चेतावनी को सुनने व इसपर गौर करने की अपील की है।

उन्होंने जिलावासियों से आपदा की घड़ी में एक दूसरे की मदद व सहयोग करने का भी आग्रह किया है। उपायुक्त ने आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने के लिये भी लोगों से अपील की है।

रेणुका बांध प्रभावित 22 जुलाई तक कर सकते हैं दावे और आक्षेप: सुमित खिमटा

रेणुका बांध प्रभावित 22 जुलाई तक कर सकते हैं दावे और आक्षेप: सुमित खिमटा

नाहन 13 जुलाई। उपायुक्त एवं समाहर्ता सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना प्रभावित परिवार अब 22 जुलाई 2023 तक अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावे व आक्षेप रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहू तथा तहसीलदार ददाहू, संगड़ाह, नौहराधार, राजगढ़ और पच्छाद के कार्यालयों में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि दावे और आक्षेप की तिथि में संशोधन करने का निर्णय पिछले कई दिनों से जिला में हो रही भारी वर्षा व सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के दृष्टिगत सम्बन्धित व्यक्तियों की मांग पर लिया गया है ताकि छूटे हुये प्रभावित व्यक्ति भी लिखित में अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकें।
उन्हांेने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना में 20 पंचायतों के कुल 1408 परिवार मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार हैं जिन्हें मुआवजा प्रदान किया गया है। रेणुका बांध प्रभावित परिवारों की विस्तृत सूचियां उपायुक्त सिरमौर की अधिकारिक वैबसाईट .पर उपलब्ध है जहां पर इसका अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा आमजन की जानकारी हेतु सम्बन्धित पटवार वृतों, पंचायत कार्यालयों में भी यह सूची 16 मई से 22 जुलाई 2023 तक अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।
उपायुक्त ने कहा कि सभी सम्बन्धित व्यक्ति जिनकी भूमि या घर इस परियोजना हेतु अधिगृहिति हुए हैं और उनका नाम इस सूची में सम्मिलित नहीं है या गलत रूप से सम्मिलित है, उन्हें सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि इस सम्बन्ध में यदि किसी का कोई दावा या आक्षेप हो तो वह लिखित रूप में रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहू व सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालयों में 22 जुलाई 2023 तक व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत प्राप्त दावे व आक्षेप मान्य नहीं होंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पांवटा-शिलाई का निरीक्षण करने के उपरांत मार्ग की शीघ्र बहाली के दिये निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पांवटा-शिलाई का निरीक्षण करने के उपरांत मार्ग की शीघ्र बहाली के दिये निर्देश

उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पांवटा-शिलाई का निरीक्षण किया जो हाल ही में भारी बरसात के कारण राजबन के समीप कच्ची ढ़ांक के पास क्षतिग्रस्त हो गया था।

उद्योग मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को वाहनों की आवाजाही के लिये खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर करें ताकि आम जनमानस को जल्द राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि तथा राजबन से आगे सिरमौरी ताल से सतौन के लिए एक वैकल्पिक पुल के निर्माण की डीपीआर भी जल्द तैयार की जाए ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

हर्षवर्धन चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वह कांडो-मालगी-नाड़ी सड़क को छोटे वाहनों तथा सतौन-भटरोग-सालवाला सड़क में यातायात सुचारू रखने के लिए मशीनरी तथा कर्मियों को तैनात करें ताकि किसान अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पंहुचा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की कुछ नकदी फसलें तैयार हैं और इन्हें मण्डियों तक पंहुचाने के लिये मुख्य सड़क मार्ग तथा सम्पर्क सड़कों की बहाली के कार्य युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किये जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि शासन तथा प्रशासन बंद सड़कों, पेय जल योजनाओं तथा बाधित बिजली की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगो का आह्वान किया कि वह बरसात के मौसम को ध्यान रखते हुए घरों मेे सुरक्षित रहें तथा अति आवश्यक कार्य के चलते ही बाहर निकलें या यात्रा करें ताकि जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके।

इसके पश्चात उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण गृह पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष को संबन्धित विभागों को निराकरण के लिए प्रेषित किया।

इस अवसर पर विधायक पांवटा साहिब सुख राम चौधरी, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, राष्ट्रीय सड़क तथा उच्च मार्ग मंत्रालय भारत सरकार (नॉर्थ) परियोजना निदेशक विवेक पंचाल, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल, डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अीिायंता व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त सिरमौर ने जिला में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की बाधित सड़क, पेयजल और बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करें विभाग-सुमित खिमटा

उपायुक्त सिरमौर ने जिला में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की बाधित सड़क, पेयजल और बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करें विभाग-सुमित खिमटा

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्राधिकरण सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आज बुधवार को नाहन में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण हुये नुकसान के दृष्टिगत राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभावित सड़कों, पेयजल, बिजली आदि जन सेवाओं की समीक्षा भी गई।

उपायुक्त ने जल शक्ति, लोक निर्माण और बिजली विभाग को आदेश दिए हैं जिला में भारी बारिश के कारण हुये नुकसान को देखते हुए राहत और पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाये। उन्होंने सभी जरूरी जन सुविधाओं को कार्यशील बनाने रखने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला में बंदी पड़ी सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति को शीघ्र अति शीघ्र बहाल किया जाये।

सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में भारी बारिश के कारण करीब 117 सड़कें बंद हो गई हैं और लोक निर्माण विभाग को जून में आरम्भ हुई इस बरसात में करीब 80.96 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि जिला में भारी बारिश के कारण बंद सड़कों को साफ करने के लिए 53 मशीने लगाई गई हैं और सड़कों को हर संभव कार्यशील बनाये रखने के प्रयास जारी हैं।

उपायुक्त ने बताया कि भारी बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की जिला में 320 पेयजल योजनायें प्रभावित हुई हैं जिनमें से 167 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है तथा 69 योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों में जिला की अधिकतर पेयजल योजनायें बहाल हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिला की जो पेयजल योजनायें नदी अथवा खडडों के तट पर आधारित हैं उनमें जल स्तर कम होते ही इन योजनाओं को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला में बिजली विभाग की सेवायें भी बहुत प्रभावित हुई हैं जिन्हें सुचारू बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिला में करीब 277 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफारमर (डीटीआर) बंद है जिनमें से नाहन में 23, राजगढ़ में 55 तथा पांवटा में 200 डीटीआर शामिल हैं। उन्होंने बिजली विभाग को शीघ्रता से कार्य करते हुए बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए कहा ताकि बिजली आपूर्ति के साथ ही पेयजल योजनाओं की बहाली भी हो सके।

उपायुक्त ने भारी बारिश के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल किल्लत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को जल शक्ति विभाग के साथ मिलकर शीघ्र ही ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध जल स्रोतों की कलोरीनेशन करने के आदेश दिये। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर परम्परागत पेयजल स्रोतों की कालोरीनेशन तथा साफ सफाई अभियान को शीघ्र आरम्भ किया जाये।

उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत जल जनित रोगों की संभावनायें बढ़ जाती हैं इस लिए स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनायें।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को 108 एंबुलेंस सेवाओं को मुस्तैदी से जारी रखने के लिए कहा ताकि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं सेवाओं को हर हाल में बरकरार रखा जा सके।

सुमित खिमटा ने नाहन शहर में भारी बारिश के कारण विभिन्न गलियों, सड़कों, घरों आदि में जल भराव के कारण आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए नगर परिषद को निर्देश दिए। उन्होंने नाहन शहर में पेयजल की दिक्कत देखते हुए टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति तत्काल आरम्भ करने के निर्देश दिए गए। विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे समीक्षा बैठक में विधायक नाहन अजय सोंलकी आज नाहन में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जिला आपदा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

अजय सोलंकी ने नाहन शहर के अतिरिक्त नाहन क्षेत्र में भारी बरसात के कारण पेयजल समस्या के अलावा नगर परिषद क्षेत्र की गलियों, सड़कों में जल भराव तथा मानवीय जीवन के लिए खतरनाक पेड़ों की समस्या से अवगत अधिकारियों को करवाया। अजय सोलंकी ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ लोक निर्माण, जल शक्ति और बिजली विभाग आपदा के समय बेहतरीन कार्य कर रहें है किन्तु जनहित में इन कार्यों की गति को बढ़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने मिश्रवाला, क्यारदा, पलहोड़ी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति न होने के कारण आ रही समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने बिजली विभाग को इन क्षेत्रों में बिजली की बहाली के लिए कहा। उन्होंने भारी बारिश की वजह से गिरि पेयजल योजना बंद होने के कारण नाहन शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यद्यपि नाहन की नहर स्वार पेयजल योजना को बहाल कर दिया गया है और इससे करीब 12 लाख लिटर पानी शहर को प्रतिदिन मिल रहा है किन्तु यह मात्रा नाकाफी है। उन्होंने कहा कि जब तक गिरि पेयजल योजना बहाल नहीं होती नाहन शहर में 8-10 टैंकरों के माध्यम से तुरंत पेयजल का वितरण आरम्भ किया जाये।

विधायक ने बताया कि बस स्टैंड से बाल्मिकी मोहल्ला से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क एक जगह से धंस रही है। इसी प्रकार चौगान से उपायुक्त कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क भी जल भराव के कारण धंस रही है। उन्होंने इन दोनो ंसड़कों पर तुरंत कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कोटड़ी गांव के लिए पुलिस लाईन की तरफ से जाने वाली सड़क और पेट्रोल पंप के समीप बिल्ली वाला क्षेत्र में बारिश के कारण लोगों के घरों में मलवा घुसने के कारण आ रही समस्या से अवगत करवाया तथा इसे ठीक करने के लिए कहा।

अजय सोलंकी ने लोक निर्माण, जल शक्ति और बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि नाहन क्षेत्र में जन सुविधाओं को कार्यशील बनाया जाये ताकि आम जन की दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने पंचायतों से भी स्थानीय समस्याओं का निदान करने के लिए सहयोग की अपील की।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग आपदा के समय संयम बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा अथवा सहायता एवं सहयोग के लिए हैल्प लाईन फोन नंबर 1077 पर तुरंत कॉल करने के लिए भी लोगों से आग्रह किया है।

समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण अरविंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति महाजन, अधीक्षण अभियंता विद्युत दर्शन सिंह, अधिसासी अभियंता वी.के. अग्रवाल, अधिशासी अभियंता राणा, अधिशासी अभियंता राहुल राणा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, के अलावा राकेश गर्ग, नसीम दीदान, योगेश गुप्ता, वीरेन्द्र पासी, कपिल गर्ग, नरेन्द्र तोमर, आदि उपस्थित रहे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री के बयान का किया समर्थन, उद्योग मंत्री के बयान को नकारा :- प्रदीप चौहान

पीडब्ल्यूडी मंत्री के बयान का किया समर्थन, उद्योग मंत्री के बयान को नकारा :- प्रदीप चौहान

 

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ब्यान दिया है कि हिमाचल के कुल्लू, मनाली और अन्य क्षेत्रों में हुई भारी तवाही का करना अवैध खनन है.।

उन्होंने कहा की अवैध खनन के कारण नदी, नालों ने अपना रुख बदल लिया और हिमाचल को भारी नुकसान का समाना करना पड़ा।

इस बयान का समर्थन करते हुए प्रदीप चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के “अवैध खनन से हिमाचल में नुकसान हुआ है” इसका में समर्थन करता हूं, इस बयान में बिलकुल सचाई है हिमाचल में हुई भारी तबाही का एक कारण अवैध खनन है ।

वही प्रदीप चौहान ने उद्योग मंत्री के बयान ” हिमाचल में आपदा का कारण अवैध खनन नही बल्कि भारी बारिश और बादल फटना है ” का कताश करते हुए कहा कि हिमाचल में तबाही का कारण अवैध खनन ही है अवैध खनन होने से नदी नालों ने रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर दिया जिससे हिमाचल के लोगो को जान और माल का भारी नुकसान सहना पड़ा ।

प्रदीप चौहान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को कहा कि यदि आपको हिमाचल में अवैध खनन दिखाई नही देता तो हम आपको अवैध खनन के सबूत देगे, दिन -रात अवैध खनन किया जाता है, प्रदीप चौहान ने ये भी कहा कि ऐसा क्या हो गया कि बीजेपी की सरकार में आपको अवैध खनन नजर आता था और आपके मंत्री बनते ही सारा अवैध खनन वैध हो गया ।

प्रदीप चौहान ने मंत्री हर्षवर्धन चौहान को सचेत करते हुए कहा कि अभी भी समय है अवैध खनन पर रोक नही लगाई तो वो दिन दूर नही जब पांवटा साहिब के आस पास के इलाको में भी भारी तबाही लोगो को देखनी पड़ सकती है ।

 नुकसान का एसेसमेंट हो रहा है, जल्द विधायक निधि से दूंगा फंड.. सुखराम चौधरी

इस कठिन घड़ी में जनता को कोई परेशानी ना आए इसके लिए हम कटिबद्ध : 

 नुकसान का एसेसमेंट हो रहा है, जल्द विधायक निधि से दूंगा फंड.. सुखराम चौधरी

पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जिस प्रकार से मूसलाधार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

इस कठिन समय में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की सेवा में है और सभी चुने गए प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं, इसी कड़ी में विधायक सुखराम चौधरी अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है।

उनके साथ दौरे में प्रधान सुरेश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता राजेश चौधरी,रामेश्वर चौधरी,भजन चौधरी उपस्थित रहे।
इस दौरान सुखराम चौधरी ने कोटड़ी ब्यास , गुलाबगढ़, अजीवाला, खारा, जामनीवला क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया और उसकी एक रिपोर्ट भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बनवाई।

जिसके अंतर्गत जो भी नुकसान क्षेत्र में हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है, नुकसान का एस्टीमेट बनाया जा रहा है और जैसी ही एसेसमेंट तैयार हो जाएगी नुकसान की भरपाई राशि जारी कर दी जाएगी।

सुखराम चौधरी ने कहा कि कई वर्षों बाद इस प्रकार की आपदा का सामना हिमाचल प्रदेश की जनता को करना पड़ा है।

कहीं रोड बंद है तो, कहीं पेड़ गिरे है, कहीं रिटेनिंग वॉल टूट गई है तो, कहीं खतरे में घर है । ऐसी परिस्थितियों में जिंदगी कठिन हो जाती है, पर प्रशासन और भाजपा दोनों जन सेवा में कार्यरत है और जिस प्रकार से हम जनता की सेवा कर सकते हैं, वह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे ही एस्टीमेट बन जाएंगे तो मैं अपनी विधायक निधि से भी आवंटित फंड इस भरपाई के लिए जारी करूंगा और जल्द से जल्द उसी राशि से सभी हुए नुकसान को ठीक कराने का प्रयास करूंगा।

जनता को इस कठिन घड़ी में कोई परेशानी ना आए इसके लिए हम कटिबद्ध रूप से काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।

लगातार हो रही बारिश ने, कई घरों के बिगाड़ी आर्थिक स्थिति, प्रशासन से अपील जल्द कराए आर्थिक स्थिति मुहैया :- प्रधान

लगातार हो रही बारिश ने, कई घरों के बिगाड़ी आर्थिक स्थिति, प्रशासन से अपील जल्द कराए आर्थिक स्थिति मुहैया :- प्रधान प्रेम सिंह

जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में भारी बारिश के चलते कई घरों की दीवारें गिर गई है। जबकि कई किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के डोबरी सालवाला पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पंचायत में कई घरों की दीवारें गिर गई है। जबकि कई किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि पंचायत के वार्ड नंबर एक के महेंद्र सिंह पुत्र पुन्नू राम व जगदीश पुत्र केसु राम, वार्ड नंबर दो से रामलाल पुत्र संतराम वार्ड नंबर, वार्ड नंबर तीन से आत्मा राम पुत्र फतेह सिंह व रामस्वरूप पुत्र मास्तु राम तथा वार्ड नंबर पांच से दर्शन सिंह पुत्र अमर सिंह एवं वार्ड नंबर 6 से राजकुमार पुत्र पोंदी राम के घरों व खेतों में बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि बारिश के चलते पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची। पीड़ित परिवारों को जल्द ही प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता द्वारा दी जाएगी।

पहले पशुशाला, अब घर भी चढ़ा बारिश की भेंट, सिरमौर में भी बारिश का कहर…

पहले पशुशाला, अब घर भी चढ़ा बारिश की भेंट, सिरमौर में भी बारिश का कहर…

जिला सिरमौर पांवटा साहिब में बारिश ने अपना कहर मचाया हुआ है गिरीपार क्षेत्र की डोबरी सालवाला पंचायत मोहन सिंह पुत्र कल्याण सिंह का घर बारिश की भेंट चढ़ गया है

गरिमत यह रही कि परिवार में 7 लोग थे उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था।

अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी आपको बता दें कि कल ही इनकी पशुशाला भी बारिश की वजह से गिर गई थी ।

जिस की समीक्षा मंगलवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक चौधरी सुखराम उनके साथ भाजपा मण्डल सचिव विनोद चौधरी भी मौजूद थे बुधवार रात तकरीबन 8 बजे इनका रहने का आश्रय भी बारिश की भेंट चढ़ गया है ।

अब यह परिवार घर से बेघर हो गया है ना तो इनके पास अब रहने के लिए आश्रय है और घर में रखा सारा सामान भी दाफन हो गया है।

पूर्व विधायक के द्वारा भेजी गई, JCB मशीन लोगों ने ली राहत की सांस..

दोपहरिया खड़  लोगों को पहुंचा रहा था नुकसान..

पूर्व विधायक के द्वारा भेजी गई, JCB मशीन लोगों ने ली राहत की सांस..

जिला सिरमौर के डोबरी सालवाला पंचायत  दोपहरिया खड़ से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए पूर्व विधायक किरनेश चौधरी के द्वारा अम्बिवाला गांव के वार्ड नंबर 3 लोगों के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई।

जिसके चलते जेसीबी (JCB) मशीन के द्वारा दोपहरिया खड़ रुक दूसरी तरफ मोड़ दिया गया है ताकि और अधिक नुकसान ना पहुंच पाए।

  इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता रूपेंद्र सिंह उर्फ सलिंदर ने बताया कि रामस्वरूप पुत्र मास्तु राम वार्ड नंबर 3, के घर को काफी नुकसान पहुंचा है जिसकी एक वीडियो उन्होंने मीडिया से भी साझा की थी और भी कई घरों में पानी घुस गया था।

  जिसके उपरांत पूर्व विधायक चौधरी  किरनेश जंग को फोन किया गया। आनन-फानन में पूर्व विधायक द्वारा एक जेसीबी मशीन भेजी गई जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली।

विकास चौधरी, उप प्रधान नैन सिंह, ने खड़े होकर काम कराया हम सभी लोग जंग साहब व जल शक्ति विभाग का धन्यवाद करते हैं।

बहराल बैरियर के पास कावड़ियों से भरा ट्रक पलटा.

बहराल बैरियर के पास का कावड़ियों से भरा ट्रक पलटा..

जिला सिरमौर के हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल बैरियर के समीप कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नही हुआ। सभी कांवड़ियां सुरक्षित है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कांवडियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार यमुनानगर का एक ट्रक कांवड़ियों को लेकर वापस हरिद्वार से यमुनानगर की तरफ जा रहा था।

जब कावड़ियों का ट्रक हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल बैरियर के समीप पंहुचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में करीब 25 से 30 कांवड़ियां सवार थे।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक में सवार सभी कांवड़ियों को को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा सभी कांवड़ियों ठीक है और सुरक्षित है।