Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 28

विकास के पथ पर तेजी से मजबूत हो रहा पांवटा साहिब..

विकास के पथ पर तेजी से मजबूत हो रहा पांवटा साहिब..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
वहीं युवा कांग्रेस की बैठक में मंच संचालन करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की ।

पांवटा साहिब विकास के पथ पर तेजी से और मजबूती से आगे बढ़ रहा है । वहीं युवाओं को ये भी कहा गया की पूर्व विधायक हर हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्या को सुन रहे है।

अगर किसी की कोई समस्या हो तो सोमवार और शुक्रवार को उनकी समस्या को पूर्व विधायक तक पहुंचा जायेगा।वही भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, मजदूर नेता प्रदीप चौहान ,बद्रीपुर पंचायत उप प्रधान शुभम चौधरी ने कहा युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हर प्रयास करेंगे।ओर जायदा से जायदा युवाओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ेंगे।
इस मौके जावेद अली,रफीक अली,करण,जाहिर अली,मोनू,दिनेश नेगी,नसीम दीन,उमेश, शाहरोज खान,राजा,जसवंत,जीवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे

खेल को बढ़ावा देना है युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है :- अरिकेश जंग

खेल को बढ़ावा देना है युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है :- अरिकेश जंग

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुद्वारा ग्राउंड में की जा रही है
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अरिकेश जंग ने गुरुद्वारा ग्राउंड पांवटा साहिब में करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया।

यह प्रतियोगिता अरशद अली एवं उसकी उनकी टीम द्वारा करवाई जा रही है। वहीं अरिकेश जंग ने कहा कि हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलने भी आवश्यक है ।

खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके साथ हम युवाओं को नशे से दूर कर सकते हैं आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर तेजी से बढ़ रही है युवाओं को नशे से दूर रखने का एकमात्र साधन खेल है।

हमें खेलों को बढ़ावा देना है और हमें अपने युवा साथियों को नशे बचाना है।

उनके साथ भाटा वाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी मजदूर नेता प्रदीप चौहान, राजेश राणा मोहसिन अली, दिनेश नेगी, जावेद अली,फरीद खान, करण, सहरोज खान आदि लोग मौजूद रहे।

अफ़सोस की बात :- प्रदेश सरकार केंद्र से दिये जाने वाले ग्रांट का सदुपयोग नहीं कर पाई..

कांग्रेस सरकार के इस रवैया से प्रदेश की जनता परेशान..

अफ़सोस की बात :- प्रदेश सरकार केंद्र से दिये जाने वाले ग्रांट का सदुपयोग नहीं कर पाई..

भारतीय जनता पार्टी मंडल पांवटा साहिब की नवनियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर की अध्यक्षता में गोयल धर्मशाला तारुवाला में संपन्न हुई।

बैठक में राज्यसभा सांसद एवम् भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ० सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री एवम् वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी,भाजपा ज़िलाध्यक्ष विनय गुप्ता,पूर्व APMC चेयरमैन बलदेव भण्डारी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर व वन्देमातराम से की गई। बैठक में प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों ने अपनी जान गवाही उनके लिए मौन रख ओर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डॉ० सिकंदर कुमार ने पाँवटा साहिब मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी व आशा की कि वह पार्टी को मज़बूत करेंगे ओर अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

उन्होंने कहाँ की केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी हैं,पर अफ़सोस की बात हैं कि प्रदेश सरकार केंद्र से दिये जाने वाले ग्रांट का सदुपयोग नहीं कर पा रही हैं। आपदा की घड़ी में राजनीति करने वाली प्रदेश सरकार केवल मात्र दोषारोपण का खेल, खेल रही हैं।

केंद्रीय राशि के वितरण में भाई भतिजवाद, बंदरबाँट और भ्रष्टाचार हो रहा हैं। कांग्रेस सरकार के इस रवैये से प्रदेश की जनता परेशान हैं।

उन्होंने कहाँ की इस आपदा में प्रदेश सरकार के कई लोगो ने अपने घरों को खो दिया हैं,इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 6500 घरों को मंज़ूरी दी हैं। इन घरों को बनाने के लिए ज़मीन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का काम हैं।

जिस पर वह काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक प्रदेश को 850 करोड़ के लगभग राशि उपलब्ध करवायी हैं। वही NHAI ने लगभग 450 करोड़ स्वीकृत किए हैं। वही केंद्र सरकार ने कहाँ हैं कि प्रदेश में जितने पूल व सड़के टूटे हैं उसके निर्माण की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार ने ली हैं जिसकी लागत लगभग 9000 करोड़ ₹ आएगी।

केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 2700 करोड़ ₹ स्वीकृत किए हैं।
उन्होंने कहाँ कि आपदा के समय में केंद्र ने एनडीआरएफ़ कि टीमे समय-समय पर भेजी हैं।

बैठक में सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में नवनियुक्त मंडल कार्यसमिति को बधाई दी। उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने कहाँ कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर किया जाये। कार्यकर्ता घर-घर जाये व लोगो को इस कार्यक्रम के बारे में बताये व घर-२ से मिट्टी एकत्रित करे।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया की आगामी 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन हैं।इस अवसर पर कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान,रक्तदान शिविर व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा के चुनावों में जुट जाने के लिए कहाँ हैं।उन्होंने कहाँ कि बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम की महत्त्वता को कार्यकर्ता समझे व सभी पार्टी बीएलए व प्रमुख कार्यकर्ता अपने -२ बूथो की वोटर लिस्ट को चेक कर ले अगर उसमें वोट नहीं बने है या कोई अन्य त्रुटि हों तो उसे BLO से मिल कर उसे दुरुस्त करे।
बैठक में विनय गुप्ता,बलदेव भंडारी ने भी सम्बोधित किया।विनय गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा कार्यकर्ताओं से की।

बैठक में मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार,महामंत्री दिनेश चौधरी,मंडल उपाध्यक्ष निंद्रों देवी,रोहित चौधरी,मयंक महावर,मोहन सहोता,सोमनाथ चौधरी,ज़िला उपाध्यक्ष अनिल सैनी,युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी,चरणजीत सिंह,राकेश मेहरालू,नरेंद्र कुमार,सुभाष चौधरी,देवेंद्र चौधरी,पूनम गुप्ता,सुरेखा चौधरी,राजपाल,सतनाम सिंह,कृष्णा धीमान,अनुज भंडारी,शमशेर अली,विनोद कुमार,त्रिशला चौधरी,रजनीकांत शर्मा,सुनील चौधरी,तरनजीत गिल,नितिन शर्मा,शिक्षा रानी सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।

नन्हे बच्चों ने दिखाया हुनर, द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम..

नन्हे बच्चों ने दिखाया हुनर, द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में कृष्ण जन्माष्ठमी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

उत्सव की शुरुआत दही हांडी प्रतियोगिता से हुई जिसमें कक्षा VI से XII के छात्रों ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया।

इसके बाद कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने कृष्ण धुन भजन प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने मधुर भजन गाए और उन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में बी के डी पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक मयंक शर्मा को आमंत्रित किया गया । उन्होंने कहा कि वह छात्रों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं और उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी स्कूल और सोसायटी द्वारा आयोजित ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आगे आकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ब्लड कैंसर से ग्रसित दिव्यांशु की मदद के लिए बढ़ाए हाथ आगे..

आर्थिक स्थिति ठीक न होने से दिव्यांशु लड़ रहा जिंदगी और मौत से..

ब्लड कैंसर से ग्रसित दिव्यांशु की मदद के लिए बढ़ाए हाथ आगे..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिजला डाकघर शिवा दिव्यांशु लंबे समय से पीजीआई उपचाराधिन है। दिव्यांशु पुत्र मोही राम ग्राम जिजला डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब का स्थाई निवासी है। इसकी उम्र 10 वर्ष है। मोही राम के पास 8 बच्चे है। दिव्यांशु लम्बे समय से पीजीआई में उपचाराधिन है। बच्चें को ब्लड कैंसर है।

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने कीे बजाय उसका इलाज नही हो पा रहा है। परिजन जून माह से पीजीआई में बच्चें के इलाई करवा रहे है। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि इसके इलाज के के करीब 4 से 5 लाख रूपये और लगेगे बच्चे के स्वस्थ होने की काफी उम्मीद बताई जा रही है।

परिजनों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है जिसकी सीमा सिर्फ 3 लाख रूपये है। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दिव्यांशु जिंदगी और मौत से लड रहा है।

इंसानिय के नाते हमें इस बच्चें की सहायता करनी चाहिए। आपके द्वारा भेट की गई राशि दिव्यांशु की जान बचा सकता है। जिसके माध्यम से आप इंसानियत को जिंदा रख सकते है।

खाता धारक माता
गुरदेई पत्नि मोही राम
खाता-35597225050
IFSC:- SBIN0008117, SBI Rajpur
Mob:- 7807376218
G-Pay-7807370957

बाहरी राज्यों से आएंगे पहलवान, रक्षाबंधन पर आयोजित होगी महादंगल प्रतियोगिता..

बाहरी राज्यों से आएंगे पहलवान, रक्षाबंधन पर आयोजित होगी महादंगल प्रतियोगिता..

विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले सिंहपुरा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता  हर वर्ष की भांति रक्षाबंधन पर आयोजित की जाएगी ।

यह प्रतियोगिता सिंघपुरा दंगल कमेटी के द्वारा 30 और 31 अगस्त को आयोजित करवाई जा रही है।

अधिक जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता लंबे अरसे से करवाई जा रही है। इस बार 43वीं बार इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बाहरी राज्यों के पहलवान भी अपना जौहर दिखाएंगे।

इस दंगल में हिमाचल के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पहलवान भाग लेते हैं। वही इस प्रतियोगिता का समापन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग करेंगे, जो विजेता पहलवानों को पुरस्कार देंगे।

SIRMAUR जिला के सभी शिक्षण संस्थान 24 अगस्त को भी बंद रहेंगे-सुमित खिमटा..

SIRMAUR जिला के सभी शिक्षण संस्थान 24 अगस्त को भी बंद रहेंगे-सुमित खिमटा..

हिमाचल लाइव/नाहन

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने सिरमौर जिला के समस्त सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों  को 24 अगस्त 2023 को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश मौसम विभाग द्वारा जिला में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के दृष्टिगत बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किए गए हैं।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय, स्कूल, प्री स्कूल, आंगनवाड़ी आईटीआई तथा अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान 24 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे।

 

नदी नालों के पास जाने से करें परहेज, जटोन बैराज से छोड़ा दिया है पानी..

नदी नालों के पास जाने से करें परहेज, जटोन बैराज से छोड़ा दिया है पानी..

प्रदेश में सुबह से भारी बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन पेड़ गिरने और रास्ते बंद होने की खबरें आ रही है वही श्री रेणुका जी गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जटोन बैराज से सुबह 9:45 बजे के करीब पानी छोड़ा गया है।

श्री रेणुका जी से बैराज प्रबंधन ने सूचना देते हुए बताया है कि गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जटोन बैराज के गेट नंबर 4 और 5 से पानी छोड़ा गया है।

उन्होंने ने सूचना देते हुए बताया है कि पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतो अती सुखानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है।

अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें। इसी सम्बन्ध में सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अतः इस सुचना को मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखें।

किसी भी प्रकार की प्रकृति आपदा / घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र दूरभाष नंबर 01702-226401, 226402, 226403,226404,226405 एवं 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें।

सिरमौर जिला के सभी शिक्षण संस्थान 23 को बंद रहेंगे-सुमित खिमटा..

सिरमौर जिला के सभी शिक्षण संस्थान 23 को बंद रहेंगे-सुमित खिमटा..

HL News/नाहन
जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने सिरमौर जिला के समस्त सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को 23 अगस्त को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश मौसम विभाग द्वारा जिला में ऑरेंज अलर्ट के चलते बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किए गए हैं।

आदेश के अनुसार सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय, स्कूल, आईटीआई तथा अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान 23 अगस्त को बंद रहेंगे।

दून प्रेस क्लब ने एसडीएम के माध्यम से सीएम राहत कोष में दिया अंशदान…

दून प्रेस क्लब ने एसडीएम के माध्यम से सीएम राहत कोष में दिया अंशदान…

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब भी आगे आया है। क्लब ने ये राशि खुद क्लब सदस्यों से एकत्रित की है। और ये अंशदान सीएम राहत कोष में दिया।

प्रधान संजीव शर्मा के नेतृत्व में क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर, पूर्व प्रधान अनुराग गुप्ता, महासचिव भीम सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, मुकेश रमौल, प्रखर गुप्ता, गुरविंदर सिंह, सुनील तोमर और अच्छर तेजवान आदि एसडीएम से मिले।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। पांवटा साहिब में मीडिया के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है।