Tuesday, August 12, 2025
spot_img
Home Blog Page 27

रामलला मंदिर के उद्घाटन पर शौर्य जागरण यात्रा का गिरीपार क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत..

शौर्य जागरण श्री राम रथ यात्रा पवनपुत्रं कुटीर शुभखेड़ा से सुबह 10:30 होगी प्रारंभ..

रामलला मंदिर के उद्घाटन पर शौर्य जागरण यात्रा का गिरीपार क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 5 अक्तूबर से शौर्य जागरण यात्रा निकल गई। यह यात्रा विश्व हिंदू परिषद की युवा शक्ति बजरंग दल द्वारा श्रीराम जी के अयोध्या में विराजमान होने के निमित निकाली गई।

जानकारी देते हुए जिला रथ यात्रा सह प्रमुख एवम जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद, जिला सिरमौर अधिवक्ता नरेश चौधरी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या जी में रामलला विराजमान होने के निमित्त शौर्य जागरण रथ यात्रा का शुभारंभ श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 श्रीमत् परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती जी श्री गायत्री आश्रम श्री रेणुका जी तीर्थ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में होगा।

उन्होंने बताया की 6-10-23  शौर्य जागरण श्री राम रथ यात्रा पवनपुत्रं कुटीर  शुभखेड़ा से सुबह 10:30  शुभारंभ होकर सूर्या कॉलोनी से हीरपुर शिवमंदिर से। तारुवाला बद्रीपुर रैनबेक्सी चौक महादेव चौक पतलियों सूरजपुर पुरुवाला माजरा धौलाकुँआ कोलर कटासन मंदिर से वापिस प्रस्थान करेगी ।

इसके लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। पाँवटा साहिब के श्री राम मंदिर से यह यात्रा 5 अक्तूबर से प्रारंभ हुई तथा 9 अक्तूबर को नाहन के चौगान मैदान में इसका समापन होगा। इस यात्रा के माध्यम से जिला के भक्तों को रामलला मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण दिया जाएगा।

शौर्य जागरण यात्रा यात्रा का भव्य स्वागत गिरिपार क्षेत्र के पुरुवाला में मां ज्वाला जी समिति के द्वारा सभी यात्री गणों का स्वागत किया गया और प्रसाद के तौर पर खीर का भोग दिया गया

यह यात्रा जिला के सभी तहसील से होकर गुजरेगी। इस मौके पर दीपक भंडारी, अधिवक्ता नरेश चौधरी, सुनील चौधरी, अतिकांत वर्मा, सुशील तोमर आदि मौजूद रहे।

हिमाचल: स्कूलों में एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं, दो छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे विद्यालय

हिमाचल: स्कूलों में एक घंटा अतिरिक्त लगेगी कक्षाएं, दो छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे विद्यालय..

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में आपदा के दौरान स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने रोजाना एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का फैसला लिया है।

इसके अलावा उन स्कूलों में लगातार दो छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। शिक्षा निदेशालय ने स्कूल चिह्नित कर इन आदेशों को लागू करने के जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

गौर रहे कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिनों पत्रकार वार्ता में इस नई व्यवस्था को लागू करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा निदेशालय ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

इस वर्ष मानसून सीजन में जुलाई और अगस्त में भारी बारिश, बाढ़ और बादल फटने के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा था।

कुछ दिन की छुट्टियों का एलान सरकार ने किया था तो कई छुट्टियां उपमंडल अधिकारियों ने स्थानीय हालात को देखते हुए दी थीं।

मंडी, कुल्लू, सिरमौर, चंबा और शिमला जिला के अधिकांश स्कूलों में इस दौरान छुट्टियां दी गई थीं। अब इन छुट्टियों की भरपाई के लिए मानसून सीजन में जितने दिन जो स्कूल बंद रहे, उतने दिन या घंटों तक अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी।

आगामी दिनों में अगर दो दिन की छुट्टियां एक साथ आती हैं तो एक दिन स्कूल खुले रखकर बच्चों को पढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

स्कूल प्रिंसिपलों और मुख्याध्यापकों को अतिरिक्त कक्षाओं की समयसारिणी बनाने के लिए कहा है। इस विशेष व्यवस्था को लागू करने का जिम्मा उपनिदेशकों को सौंपा गया है।

पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक -सुमित खिमटा

पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक -सुमित खिमटा

नाहन 27 सितम्बर-उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2023 तक पांवटा में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को भव्य एवं परम्परागत ढंग से आयोजित किया जायेगा।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने यह जानकारी आज बुधवार को नाहन में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षणों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगितायें शामिल रहेंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि महिलाओं को अपने उत्पाद के विक्रय का उचित मंच मिल सके।
उन्होंने कहा कि मेले के अवसर पर परम्परागत ढंग से जलाभिषेक एवं कलश यात्रा का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ मेले के आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी।
एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा ने बैठक का संचालन करते हुए महोत्सव के दौरान किये जाने वाले प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सचिन्द्र चौधरी, जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जगवीर वर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, जिला माईनिंग आफिसर कुलभूषण शर्मा, खेल अधिकारी अभय सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
.0.

गुरू की नगरी पांवटा साहिब तेजी से विकसित हो रहा है-हर्ष वर्धन चौहान

गुरू की नगरी पांवटा साहिब तेजी से विकसित हो रहा है-हर्ष वर्धन चौहान

हिमाचल लाइव/नाहन

-उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने आज गुरूवार को पांवटा साहिब में बाता पुल के समीप अवनीत सिंह लांबा के नव निर्मित ‘‘डिशूम सिनेमा हॉल’’ का शुभारम्भ किया।
शुभारम्भ अवसर पर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के सामाजिक, राजनीतिक और विद्यार्थी जीवन पर आधारित एक वृत चित्र भी प्रदर्शित की गई।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि गुरू की नगरी पांवटा साहिब तेजी से विकसित हो रहा है और आज यहां सिनेमा हॉल का प्रारम्भ होना इस नगरी के विकास और समृद्धि की मिसाल है जिससे लोगों को मनोरंजन का साधन मिलेगा।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उन्होंने पांवटा साहिब को छोटे स्तर से विकसित होते हुये देखा है और यहां पर वर्तमान में शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन तथा अन्य सभी संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पौंटा साहिब नगरी उनके विधानसभा क्षेत्र शिलाई के साथ लगती है और शिलाई क्षेत्र के लोग काफी संख्या में यहां पर आकर बसे हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश के अग्रणी औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार है और आने वाले समय में यहां और अधिक नये उद्योग स्थापित होंगे जिसे क्षेत्र का विकास होगा।
ढिशूम सिनेमा हॉल के मालिक अवनीत सिंह लांबा ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुये सिनेमा हॉल के शुभारम्भ के लिए के लिए उद्योग मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस सिनेमा हॉल के शुरू से बनने की दास्तां बताते हुए कहा कि यह सिनेमा हॉल पांवटा क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस सिनेमा हॉल में दो थियेटर हैं जहां पर 200-200 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।
इस अवसर पर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, विभिन्न उद्योगपति के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0.0

डोबरी सालवाला प्रधान ने पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के साथ की सफाई..

“स्वच्छ भारत अभियान” के तहत पांवटा साहिब उपमंडल में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम..

डोबरी सालवाला प्रधान ने पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के साथ की सफाई..

जिला सिरमौर की विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत आज सभी पंचायतों में “स्वच्छ भारत अभियान” चलाया गया।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत, स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों स्तरों पर विभिन्न पहलु और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर डोबरी-सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम ने बताया कि “स्वच्छ भारत अभियान” आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है।

इस दौरान डोबरी-सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह के साथ वार्ड सदस्य व गांव की महिला के द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छ भारत अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर सभी पंचायत पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा अपने-अपने वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। हर पंचायत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और अनेक समूह भी मौजूद रहे।

यमुना नदी में लगातार बच्चों को तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी..

यमुना नदी में लगातार बच्चों को तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी..

हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में मानसून अभी पूरी तरह गया नहीं है। कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नालों में अभी भी पानी का स्तर काफी ज्यादा है।

5-6 दिन से लगातार काफी गर्मी महसूस की जा रही है जिसके चलते लोग नदी नालों में नहाने के लिए उतर रहे हैं।

बता दे कि विकास नगर का एक 9 साल का मासूम बच्चा अपने दोस्तों के साथ यमुना में नहाने उतरा था, लेकिन वापस नहीं लौटा। हालांकि बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार यमुना नदी में सर्च अभियान चलाए हुए हैं लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार पहाड़ी गली निवासी संदीप अपने दोस्तों के साथ रविवार शाम के समय यमुना नदी के तट पर नहाने गया था। जब संदीप शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की।

इसी दौरान यमुना नदी के किनारे जब परिजन बच्चे को ढूंढते हुए पहुंचे तो उन्हें वहां से उसके कपड़े बरामद हुए। हालांकि अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि संदीप के साथ कौन-कौन अन्य बच्चे यमुना में नहाने उतरे थे। ऐसे में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस पूछताछ कर रही है साथ ही सर्च अभियान भी चलाया हुआ है।

अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में चांदनी स्कूल विजय, क्षेत्र में खुशी के लहर

 

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में युवाओं का ध्यान खेल की ओर आकर्षित करने के लिए स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

इस दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर का मुकाबला हुआ।

जिसमें बैडमिंटन सिंगल डबल प्रतियोगिता में संयम ठाकुर तथा पीयूष शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी विजय रही।

इस दौरान डीपीई विजय कुमार ने कहा आजकल युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रही है बच्चों का ध्यान को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके।

बैडमिंटन टीम कोच संदीप तोमर ने संयम ठाकुर तथा पीयूष शर्मा की जमकर तारीख की और कहां आने वाले समय में यह अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे

स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह धीमान ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

 

 

 

एचआईवी/एड्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

एचआईवी/एड्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन..

शिमला, 28 सितम्बर – राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की 56 फोक मीडिया दलों के साथ होटल फरहिल में एचआईवी एड्स से बचाव पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न जिलों से एड्स कार्यक्रम अधिकारी, हेल्थ एजुकेटर, काउंसलरों ने भाग लिया।

एड्स नियंत्रण समिति के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललित ठाकुर ने एचआईवी/एड्स के कारणों व दुष्प्रभावों और समिति द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य के 10 जिलो में अक्तूबर से दिसम्बर ,2023 तक 224 फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और सभी वर्गों को एचआईवी के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा।

डॉ ठाकुर ने बताया कि सभी वर्ग के लोग टोल फ्री नं0 1097 के माध्यम से एचआईवी/एड्स की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 3-0 की अजय बढ़त के साथ भंगानी साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल दबदबा..

नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के द्वारा 7 ओर 8 अक्तूबर को ओपन वॉलीबॉल कप टूर्नामेंट मैं क्लब करेगा सम्मानित.. संयोजक मोहब्बत अली

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 3-0 की अजय बढ़त के साथ भंगानी साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल दबदबा..

जिला सिरमौर में अंडर 19 छात्र वर्ग टूर्नामेंट सतोन जोन पिछले दिनों सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्बोया में प्रतियोगिता संपन्न हुई।

जिसमे वॉलीबॉल में गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी साहिब का दबदबा रहा। भंगानी स्कूल ने फाइनल मैच में सीधे सेटों में 3-0 से काफोटा स्कूल को प्रतियोगिता परास्त किया।

इस जीत के लिए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एव नवयुवक मंडल “एकता की जंग “संयोजक मोहब्बत अली एवं पूरे क्लब ने जीत के लिए भगानी स्कूल का नाम रोशन करने के लिए भगानी स्कूल को बधाई दी। ओर स्कूल प्रबंधन ,प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ ,डीपी राजेश पुंडीर को जीत के लिए बधाई दी ।

वहीं मोहब्बत अली ने स्कूल डीपी राजेश पुंडीर और वॉलीबाल टीम कप्तान सोहेल अली और पूरी वॉलीबॉल टीम की जमकर तारीफ की ।

उन्होंने कहा ऐसे डीपी कोच हर स्कूल को मिलने चाहिए ताकि युवाओं की खेलों में रुचि बढ़े। ओर युवाओं का नशे से ध्यान हट कर खेलों में बढ़े।

वहीं कल्ब सचिव रफीक अहमद एवम पूरे कल्ब ने यह निर्णय भी लिया की नवयुवक मंडल “एकता की जंग “की ओर से करवाए जा रहे 7 ओर 8 अक्तूबर 2023 को ओपन वॉलीबॉल कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

क्लब की स्टेज से वॉलीबॉल की स्कूल टीम और भगानी स्कूल डीपी को समानित किया जाएगा।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एव नवयुवक मंडल “एकता की जंग “संयोजक मोहब्बत अली युवाओं से आग्रह किया कि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले।

उन्होंने बताया कि विजेता टीम को क्लब के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा

पांवटा साहिब से सुभाष चौधरी को मिली प्रदेश में अहम जिम्मेदारी ..

पांवटा साहिब से सुभाष चौधरी को मिली प्रदेश में अहम जिम्मेदारी ..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार कहा कि इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभायाऊंगा।

इस से पहले भी सुभाष चौधरी प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके है

सुभाष चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश ओबीसी मोर्चा का महामंत्री नियुक्त करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री एंव नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश महामंत्री संगठन सिद्धार्थन , प्रदेश ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित समस्त वरिष्ठ नेतृत्व का कोटिशः आभार व्यक्त किया।