Thursday, August 14, 2025
spot_img
Home Blog Page 25

7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ, डॉ अनुराग गुप्ता ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में किया जागरूक…

 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ, मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक रहें मुख्यातिथि..

शिवानंद रमौल स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग बनेडी में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना में द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवी 7 दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रहे हैं

शिविर में मुख्य अतिथि पुष्पा खंडूजा ने बताया कि अनुशासन हमारी जिंदगी कि मुख्य हिस्सा है तथा अनुशासन हमें अपने घर से शुरू करना है तथा एकता दिखा कर टीम वर्क कर किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं।

वहीं प्रथम दिवस पर रिसोर्स पर्सन डॉ अनुराग गुप्ता ने बच्चों को सोशल मीडिया व‌ साइबर सुरक्षा के बारे जागरूक किया उन्होंने कहा कि आज कल हमें गांधी जी के तीन बंदरों द्वारा दी गई सीख बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो को ध्यान में रखते हुए अनजान लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए वहीं अनजानी फ़र्ज़ी काल्स को सुनना नहीं चाहिए साथ ही ओटीपी किसी को भी न बताएं।

साइबर क्राइम ज्यादातर लालच के कारण हो रहा है हमें अगर कोई लालच दे तो उसमें अपने मन में एक सवाल जरूर पैदा करें उस सवाल का उत्तर भी जरूर सोचें इससे साईबर क्राइम को रोका जा सकता है।
अगर किसी के साथ कोई भी धोखाधड़ी हो जाएं तो इस बात की जानकारी 1930 पर शिकायत दर्ज करवा उन‌ धोखाधड़ी देने वाले को सलाखों के पीछे भिजवा सकते हैं।

स्वयंसेवी सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक अलग अलग गतिविधियां करेंगे।

इस शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी महिंद्र सिंह व शिवानी बहुगुणा स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार व एस‌एमसी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर,अनय स्टाफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी शामिल हुए।

द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के सारांश संपलता ने नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के सारांश संपलता ने नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई…

द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र सारांश संपालता का चयन दिसंबर माह में झारखंड में होने वाले नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

स्कूल के निदेशक ललित शर्मा, निदेशक शैक्षणिक सुश्री अंजू अरोड़ा और प्रिंसिपल सुश्री ममता सैनी ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम और छात्रों को बधाई दी।

प्रधानाचार्या ममता सैनी ने बताया कि स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ साथ शारीरिक उत्कृष्टता के लिए भी कार्यरत है और समय समय पर इस दिशा में छात्रों को उचित अवसर प्रदान करता है।

सारांश का नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में चयन होने की खबर मिलते ही समस्त विद्यालय में खुशी की लहर है ।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजीव , ज्ञान, और अविनाश ने सभी को संबोधित करते हुए यह विश्वाश दिलाया कि ये तो शुरुवात है। आगे और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे

ए.डी.एम. एल.आर वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

ए.डी.एम. एल.आर वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
हिमाचल लाइव नाहन
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने आज मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान व अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए लगेंगे सिरमौर में 5 कैंप-विवेक शर्मा

दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए लगेंगे सिरमौर में 5 कैंप-विवेक शर्मा
 सिरमौर जिला में आगामी दिसम्बर माह में पांच स्थानों पर जिला प्रशासन सिरमौर और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
यह कैंप सिरमौर जिला के शिलाई, पांवटा साहिब, पच्छाद, चंदोल (पझौता) और श्री रेणुका जी के कुब्जा पैवेलियन में आयोजित किये जाने प्रस्तावित हैं।सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने आज सोमवार को नाहन में कैंप आयोजन सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी प्रदान की है।
विवेक शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले इन कैंपों में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा पात्र दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंगों की पैमाईश की जायेगी जबकि द्वितीय चरण में कृत्रिम अंग तैयार होने के बाद कृत्रिम अंग वितरण के लिए अलग से कैंप आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि समाज के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के हितों के दृष्टिगत आयोजित किये जा रहे इन कैंपों का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले, इसके लिए पंचायतों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और आशा वर्करों के माध्यम से जन-जन तक सूचना पहुंचाने का कार्य किया जाना चाहिए।
विवेक शर्मा ने सभी पात्र दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों से इन कैंपों का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इन कैंपों के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम, जिला कल्याणा अधिकारी के अलावा तहसील कल्याण अधिकारियों के कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है।
जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि इन प्रस्तावित कैंपों का आयोजन एडिप और व्योश्री योजना के तहत किया जायेगा। उन्होंने जिला के सभी पात्र लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग योजना का लाभ उठाने के लिए कैंप स्थलों पर आकर अंगों की पैमाईश करवाने का आग्रह किया।
परियोजना अधिकारी डीआरडीए अभिषेक मित्तल, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सिरमौर में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज भर्ती हेतु बैच पात्रता में संशोधन..

1
सिरमौर में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज भर्ती हेतु बैच पात्रता में संशोधन..
नाहन 27 अक्तुबर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के 86 पदों को बैचवाईज आधार पर अनुबंध पर भरने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। इन पदों को भरने के लिए 20 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक काउंसलिंग निर्धारित की गई है। इसी बीच, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया मंे बैच की पात्रता में संशोधन किया गया है।
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि संशोधित बैच पात्रता के अनुसार कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए जनरल केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2016 तक का बैच, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, जनरल (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2020 बैच, ओबीसी तथा ओबीसी (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 एवं ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2020 बैच निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार संशोधित बैच पात्रता के अनुसार अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनूसूचित जाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2021 बैच, अनुसूचित जन जाति के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनूसूचित जनजाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच तथा अनुसूचित जन जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2022 बैच निर्धारित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बैच वाईज भर्ती के लिए संशोधित बैच पात्रता के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित बनायें।

सिरमौर जिला में धान का रिकार्ड उत्पादन, धौलाकुंआ और पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान का हुआ क्रय-राजेश्वर गोयल

सिरमौर जिला में धान का रिकार्ड उत्पादन, धौलाकुंआ और पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान का हुआ क्रय-राजेश्वर गोयल
हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक निदेशक ने धान खरीद केन्द्र धौलाकुंआ और पांवटा साहिब का दौरा किया
नाहन, 27 अक्तूबर। हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस बार जिला सिरमौर में धान का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और धौलाकुंआ और पावंटा साहिब की दोनों मण्ड़ियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा हेतु धान खरीद केन्द्रों में समूची व्यवस्था की गई है।
हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्धक निदेशक राजेश्वर गोयल ने गत सांय धान खरीद केन्द्र धौलाकुआं और पांवटा साहिब के दौरे के अवसर पर यह जानकारी प्रदान की है।
प्रबंधक निदेशक ने अपने प्रवास के दौरान धान खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित विभागों जैसे कृषि विभाग तथा कृषि उपज विपणन समिति के अधिकारियों के साथ भी धान खरीद से सम्बन्धित विस्तार से चर्चा की।
राजेश्वर गोयल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का मूल्य 48 घण्टे के भीतर सीधे किसानों के बैंक खातों में डाला जा रहा है तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है है कि किसानों को अपनी धान की फसल को बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
प्रबन्ध निदेशक ने अपने प्रवास के दौरान धान खरीद केन्द्र धौलाकुआं व पांवटा साहिब में किसानों से भी बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को जाना व उसके निवारण हेतू निगम एवं कृषि विभाग तथा कृषि उपज विपणन समिति के सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी भी दिये। उन्होंने खरीद केन्द्रों में धान की सफाई हेतू झरनों की संख्या बढ़ाने एवं अन्य ज़रूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने हेतु कृषि उपज विपणन समिति के उच्च अधिकारियों से भी बात की।
अपने प्रवास के दौरान प्रबन्धक निदेशक राजेश्वर गोयल ने चावल की मिलों का भी दौरा किया तथा उनकी कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और साथ ही निर्देश दिये कि धान से चावल बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, जिससे कि पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से निश्चित समय अवधि में पूरा किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस बार सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार धान से चावल बनाने के उपरान्त चावल को ‘‘फोर्टिफाई’’ किया जा रहा है, जिसके तहत चावल में सरकार द्वारा निर्धारित पोषक तत्वों को मिलाकर आम जनता को उपलब्ध करवाया जा सके।
हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति के मण्डलीय प्रबन्धक सोलन विजय शर्मा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक नाहन हुसन कश्यप व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
.0.

नाहन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध है-रजनेश कुमार

नाहन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध है-रजनेश कुमार
 एस.डी.एम. एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नाहन, रजनेश कुमार ने  शुक्रवार को नाहन में निर्वाचक नामावाली के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तैयार हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस निर्वाचक नामावली की एक प्रति कार्यालयय समय के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय नाहन के अलावा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) नाहन और पांवटा साहिब के कार्यालयों सहित समस्त मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावाली तैयार करने की अर्हक तिथि 1 जनवरी 2024 है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्वोक्त अर्हक तारीख के संदर्भ में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम में सम्मिलित किये जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की प्रविष्टियों के बाबत कोई आक्षेप हो तो वह 9 दिसम्बर 2023 को या इससे पूर्व प्ररूप 6, 7 या 8 में से जो समुचित हो उस पर प्ररूप में दाखिल किया जा सकता है।
रजनेश कुमार ने कहा कि एक पात्र व्यक्ति जो वर्ष 2024 में बाद की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, जो एक अप्रैल 2024 या एक जुलाई 2024 तथा एक अक्तुबर 2024 है भी मतदाता सूची में सूचना के प्रारूप की तिथि से अपना नाम सम्मिलित करने हेतु प्ररूप 6 में अग्रिम में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है जिस पर उस वर्ष की सम्बन्धित तिमाही में सम्बन्धित अर्हता तिथि अनुसार विचार और निर्णय किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दावा व आक्षेप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय नाहन के अलावा सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) नाहन, पांवटा साहिब एवं माजरा के समक्ष पेश किये जा सकते हैं। यह दावे व आक्षेप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय नाहन को डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कहा कि दावे व आक्षेप 4 और 5 नवम्बर तथा 18 और 19 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान की तारीख को बूथ लेवल अधिकारी एवं अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी-कर्नल पुष्पिंदर कौर

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी-कर्नल पुष्पिंदर कौर
 अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्पिंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा जुआईन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन आवेरीपट्टी रामपुर बुशहर में 18 नवंबर से 24 नवंबर, 2023 के बीच किया जाएगा।
युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे, 9 फुट गडडा पार करना होगा, जिगजैंग बैलेंस दिखाना होगा। 18 नवंबर 2023 को शिमला जिले के सभी तहसील तथा सोलन जिले के अर्की तहसील के युवा रैली में भाग लेंगे। 19 नवंबर 2023 को सोलन जिले के बद्दी तहसील को छोड़कर सभी तहसीलों के युवा सम्मिलित होंगे।
20 नवम्बर 2023 को सोलन जिले की बददी तहसील और सिरमौर जिले की हरिपुरधार, नारग, पझौता, माजरा, कमरउ, नाहन, नौहरा, रोनाहाट और शिलाई तहसील के युवा सम्मिलित होंगे। 21 नवंबर 2023 को सिरमौर जिला के पांवटा साहिब, राजगढ़, रेणुका, पच्छाद तथा ददाहू तहसील युवा सम्मिलित होंगे।
22 नवंबर 2023 को शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और किन्नौर जिले अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर टैक्नीकल, अग्निवीर कलर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के युवा सम्मिलित होंगे। जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन युवाओं का दूसरे दिन मेडिकल टेस्ट होगा।
सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्पिंदर कौर ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में यदि कोई भी दिक्कत हो तो भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क करें तथा यह कार्यालय संपूर्ण मदद करेगा। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होना निशुल्क है तथा भर्ती पूर्णतः पारदर्शी और योग्यता पर निर्भर है, इसलिए किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।

बढ़ते डेंगु मरीजों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष बैठक..

बढ़ते डेंगु मरीजों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष बैठक..
सिरमौर जिला में बढ़ते हुए डेंगु मरीजों की गंभीरता के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को नाहन में स्वास्थ्य विभाग की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ शिक्षक और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक में प्रत्येक चिकित्सा खंड में डेंगू एवं अन्य बुखार संबंधित बीमारियों का विस्तृत जायजा लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूलों अथवा अन्य स्थानों पर जहां लोग एकत्रित होते हैं ऐसे स्थानों पर डेंगू के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों से भी पुनः फागिंग अथवा स्प्रे करने के लिए कहा गया ताकि मच्छरों को समाप्त किया जा सके।
डा. अजय पाठक ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्र की आशा वर्कर के सहयोग से आगामी सोमवार से विशेष अभियान चलाएं जिससे कि घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचने के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा घरों के आसपास पानी इकट्ठा इकट्ठा ना होने दें और विशेष सफाई का ध्यान रखें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयां व डेंगू टेस्ट किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें ताकि सभी को समय पर उपचार मिल सके। इसके अलावा आशा वर्कर को आदेश दिए कि जनमानस को डेंगू के लक्षण के बारे में अवगत करवाया जाये। इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए भी स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा गया है।

यूको आरसेटी में 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण संपन्न..

यूको आरसेटी में 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण संपन्न..
 परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर अभिषेक मित्तल ने कहा कि स्वरोजगार के दृष्टिगत महिलायें गौशाला बनाने के लिए एक लाख रुपये तक के ऋण के लिए मनरेगा के तहत आवेदन कर सकती है।
अभिषेक मित्तल आज शुक्रवार को यूको आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) नाहन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपस्थित महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने ‘‘उन्नति परियोजना’’ के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना के तहत 18 से 45 साल तक की महिलाएं और पुरुष जिन्होंने 2018 से मार्च 2023 तक मनरेगा के तहत 100 दिन काम किया है वह आरसेटी से प्रशिक्षण के पात्र हैं, इसके इलावा उन लोगों को 213 रूपये के हिसाब से हर दिन की दिहाड़ी भी दी जाएगी।
उन्होंने आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने यूको आरसेटी परिसर का निरिक्षण भी किया।
इस प्रशिक्षण में 21 महिलाओं का सफलतम आंकलन किया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक, यूको बैंक राजीव अरोड़ा ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न ऋण और बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्हांेंने प्रशिक्षुओं की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया।
यूको आरसेटी की निदेशक अनीता शर्मा, प्रशिक्षक दुर्गा राम शर्मा, अवलोकन के लिए बिलासपुर से आए देवी राम, ई०डी०पी अवलोकन अधिकारी राकेश वर्मा, डीपीओ वीरेन्द्र ठाकुर, के अलावा यूको आरसेटी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।