Saturday, August 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 23

पूर्व विधायक ने किया हरीपुर टोहाना में गन्‍ने की मील का उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने आज हरीपुर टोहाना में गन्ने की मील का उद्घाटन किया। चौधरी किरनेश जंग का यहाँ पहुंचने पर स्थानीय किसानों ने जोरदार स्वागत किया। 

मील के खिलने से अब पांवटा साहिब के किसान हरीपुर टोहाना में अपना गन्ना बेच सकेंगे। यहां से गन्ना डोईवाला शुगर मिल को भेजा जाएगा। वही किसानों का कहना है कि अब हम गन्ने की फसल को आसानी से नजदीक बेच सकते है।

किसानों ने पूर्व विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह किसानों का दर्द भली-भांति समझते है क्योंकि वो खुद एक किसान है।

इस मौके पर शमशेर अली, तरसेम सिंह सगी भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश (चडूनी,) मजदूर नेता प्रदीप चौहान, गुरविंदर सिंह गोपी, विजेंदर सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, सुरलक्ष सिंह, मास्टर सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह, दारा सिंह, सुरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लालची क्रेशर संचालक की मनमानी पर भड़के मजदूरों के नेता..

उद्योग मंत्री से मीडिया के द्वारा लगा दी गुहार…

लालची क्रेशर संचालक की मनमानी पर भड़के मजदूरों के नेता..

जिला सिरमौर के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह जिले में क्रेशर संचालक के हौसले बुलंद हो गए हैं ।

ग्रामीणों के लाख बार मना करने के बावजूद भी क्रेशर संचालक की मनमानी जारी है इतना ही नहीं, क्रशर की मरम्मत कार्य के लिए भी अवैध सामग्री खुलेआम ढोई जा रही हैं।

जिसका विरोध कहीं बार ग्रामीणों ने किया लेकिन क्रशर संचालक अपनी मनमानी कर रहा है आपको बताते चलें कि कई बार प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन भी सौंप गए हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्रशासन ने भी मौन धारण करके बैठा हुआ है।

विडंबना तो इस बात की भी है कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की साथ लगती विधानसभा में जब खुल्लम-खुल्ला खनन का कारोबार चल रहा है।

तो अन्य क्षेत्रों में किस तरह चल रहा होगा मैं प्रदीप चौहान स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं कि भंगानी में जो क्रशर संचालक खुलेआम अपना रोभ दिखा रहा है।

इस क्रेशर पर समय रहते अगर कोई कारवाही नहीं की कई गई तो क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है भंगानी क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों परिवारों को और यहां की मां बेटी को कितनी तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

मैं प्रशासन से और सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि समय रहते जाग जाएं वरना लालची क्रेसर संचालक यहां के माहौल बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से एक बार फिर मजदूर नेता प्रदीप चौहान व ग्रामीणों के द्वारा मंत्री से गुजारिश की जाती है कि इस क्रेशर के संचालक के खिलाफ प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

विकासखंड पच्छाद में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम..

विकासखंड पच्छाद में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम..

उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा (भा. प्र. से.) के दिशा निर्देशों अनुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड, पच्छाद (बैठक हाल) में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक शिक्षा व खंड योजना अधिकारी (SEBPO), पच्छाद दर्शन लाल पुंडीर ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पच्छाद विकास खंड की की 7 पंचायतों (बजगा, जामन की सेर, कठार, काटली, लाना बाका, सुरला जनोट, टिकरी कुठार) से प्रत्येक पंचायत से 10-10 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 73 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय, पच्छाद (सराहा) से भी लगभग 20 युवा स्वयंसेवक भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयं सेवकों का गठन करना है जो कि किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रियाकरता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सके व प्रशासन के लिए तुरंत सहयोगी बन सके।

सामाजिक शिक्षा व खंड योजना अधिकारी (SEBPO), पच्छाद एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्शन लाल पुंडीर ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वयंसेवकों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन ( जैसे भूकंप ऐप, मेघदूत ऐप, मौसम ऐप, सचेत ऐप व दामिनी ऐप तथा डीडीएमए (DDMA) फेसबुक पेज आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

दूसरे दिन गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपायों एवं विधियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को खोज एवं बचाव, CPR व दैनिक अग्निशमन बचाव, प्रयोग व विधियों एवं साथ ही अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसी की निरंतरता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, triage व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टायफस, सर्पदंश, मिर्गी, चोकिग, शीत लहर बचाव व इसके अतिरिक्त जानवरों के काटने संबंधी अन्य दैनिक आपदाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधि (प्रधान, वार्ड- सदस्य), ग्रामीण तथा युवा स्वयंसेवकों सहित उपायुक्त कार्यालय (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ), नाहन से आए आपदा प्रबंधन समन्वयक राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
-0-

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का संशोधित सिरमौर प्रवास

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का संशोधित सिरमौर प्रवास..

हिमाचल लाइव/नाहन

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के 21 नवम्बर और 22 नवम्बर 2023 के सिरमौर प्रवास में आंशिक संशोधन हुआ है।

संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान 21 नवम्बर सांय 7.00 नाहन पहुंचेगे और जन समस्यायें सुनेंगे। हर्ष वर्धन चौहान 22 नवम्बर देापहर 12.30 बजे अतंराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के शुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे।

उद्योग मंत्री के प्रवास के दौरान विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।

2061वन मित्र की भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर से होगी शुरू…

1,268

2061 वन मित्र की भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर से होगी शुरू…

वन मित्र के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। वन मित्रों के लिए 100 अंकों का टेस्ट होगा जो टॉप पर होगा, उसे वन मित्र लगाया जाएगा

हिमाचल में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। सरकार वन विभाग में 2,061 वन मित्र भर्ती कर रही है। भर्ती के लिए वन विभाग की वेबसाइट या फिर संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी (रेंज ऑफिसर) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

वन मित्र के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। वन मित्रों के लिए 100 अंकों का टेस्ट होगा जो टॉप पर होगा, उसे वन मित्र लगाया जाएगा। अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। वन मित्रों को 10 हजार रुपए प्रति माह मानदेय और सरकारी छुट्टियों के अलावा साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी।

महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे। ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद ही वन मित्र बन सकेंगे।

वन मित्रों को वनों की आग से सुरक्षा, पौधरोपण समेत अन्य काम करने होंगे। जिस बीट में वन मित्र रखे जाएंगे वहां से उनका तबादला नहीं होगा। एक दिन में न्यूनतम 6 घंटे काम करना होगा।

श्री साई अस्पताल की हर ब्रांच में विभिन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविरों के माध्यमों से उठाएं लाभ..

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा पंचायत घर दियुड़ी खड़ाह, हरिपुरधार में आँखों एवं सामान्य स्वास्थ्य जाँच के लिए मुफ्त जाँच कैंप का आयोजन दिन रविवार को किया गया। इस कैम्प के माध्यम से क्षेत्र के 110 लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला।

शिविर में नेत्र जाँच विशेषज्ञ संजय कुमार ने मरीजों का आँखों के स्वास्थ्य जांच की एवं परामर्श दिया।साथ ही मेडिकल अफसर डॉ आदर्श पुंडीर द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जाँच की गए। शिविर में मरीजों का शुगर एवं बी ० पी ० टेस्ट भी निशुल्क किया गये । साथ ही मरीजों को जरुरी दवायें मुफ्त उपलब्ध की गयी और उचित दामों पर चश्में भी उपलब्ध किये गए ।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की हमारी हर ब्रांच में विभिन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविरों के माध्यमों से मुफ्त जाँच एवं परामर्श की सेवाएं दी जा रही है।

ताकि सिरमौर जिला के भाई बहनों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में सही मार्गदर्शन मिल सके। पंचायत घर दियुड़ी खड़ाह, हरिपुरधार में आँखों की मुफ्त जाँच की गए साथ ही सामान्य स्वास्थ्य जाँच भी की गयी , इस शिविर में 110 लोगों का स्वास्थ्य जाँच की गयी।

उन्होंने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब में उच्स्तरीये इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही स्वास्थ्य कार्ड जैसे हिम कार्ड , आयुष्मान कार्ड योजना पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया-सुमित खिमटा

6,585

अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया-सुमित खिमटा

हिमाचल लाइव/नाहन

उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक परम्परागत ढंग से आयोजित किया जा रहा है।

सुमित खिमटा बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से आज शनिवार को उन्होंने शिमला में भंेट कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में बतौर मुख्य अतिथि पधारने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है।
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को दोपहर 1.25 बजे भगवान परशुराम जी व अन्य देवताओं की पालकी को रिसीव करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का सांय 7 बजे उदघाटन करेंगे तथा संास्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

सिरमौर जिला में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज आधार पर भरा जायेगा 20 नवम्बर से 25 नवम्बर 2023 तक नाहन में होगी काउंसलिंग

6

सिरमौर जिला में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज आधार पर भरा जायेगा
20 नवम्बर से 25 नवम्बर 2023 तक नाहन में होगी काउंसलिंग

प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के 86 पदों को बैचवाईज आधार पर अनुबंध पर भरने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। इन पदों को भरने के लिए 20 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक काउंसलिंग निर्धारित की गई है।
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कर्म चंद ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह काउंसलिंग कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के एवं पदोन्नति नियम दिनांक 22 सितंबर 2017 आधारित व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार होगी।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक प्रातः 10 बजे से 5 सांय बजे तक काउंसलिंग हेतु उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, नाहन के कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस काउंसलिंग में उपस्थित उम्मीदवार को अन्य जिले में नियुक्ति हेतु प्राथमिकता देनी होगी। मैरिट को निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश शिमला के स्तर पर तैयार किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों का मैरिट के आधार पर उनके द्वारा दी गई प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए जिलों का निर्धारण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के कुल 86 पद भरे जाने हैं जिनमें जनरल केटेगरी के 34 पद, ईडब्ल्यूएस के 10 पद, जनरल (डब्ल्यूएफएफ)का का एक पद, ओबीसी के 13 पद, ओबीसी (बीपीएल) के 3 पद, अनुसूचित जाति के 20 पद, अनुसूचित जाति ((डब्ल्यूएफएफ) एक पद, अनुसचित जनजाति के चार पद, शामिल हैं।
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए जनरल केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2013 तक का बैच, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2013 बैच, जनरल (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2014 बैच, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2015 का बैच निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए 31 दिसम्बर 2013 बैच, अनूसूचित जाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2013 बैच, अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2021 बैच, अनुसूचित जन जाति के लिए 31 दिसम्बर 2013 बैच, अनूसूचित जनजाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2015 बैच तथा अनुसूचित जन जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2023 बैच निर्धारित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की पात्रता बुनियादी शिक्षकों के भर्ती एवं पदोन्नति नियम दिनांक 22 सितम्बर 2017 के आधार पर एनसीटीई की अधिसूचनाओं के तहत होगी।
.0.

सिरमौर में दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न होगी जे.बी.टी. के की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग

0

सिरमौर में दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न होगी जे.बी.टी. के की
बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग

लोकल अवकाश 22 नवम्बर को भी जारी रहेगी काउंसलिंग

उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला सिरमौर कर्म चंद ने बताया कि सिरमौर जिला में जे.बी.टी. की विभिन्न श्रेणीयों के 86 पदों को अनुबन्ध आधार पर बैचवाइज भर्ती की काउंसलिग 20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी।
उप निदेशक ने बताया कि भर्ती काउसंलिग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित की गई है। काउसंलिंग स्थानीय अवकाश यानि 22 नवम्बर 2023 को भी जारी रहेगी।

शास्त्री अध्यापकों की बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया पर रोक..

1

शास्त्री अध्यापकों की बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया पर रोक

उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर कर्म चंद ने बताया कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार शास्त्री अध्यापक सी. एंड वी. वर्ग के पद को बैच वाईज आधार पर भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया जो 17 नवम्बर से 18 नवम्बर 2023 रखी गई थी उसे प्रशासनिक कार्यों से आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है।
उन्होेंने बताया कि शास्त्री अध्यापक के पद बैच आधार पर भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया का संशोधित शैडयूल विभाग द्वारा भविष्य में अलग से जारी किया जाएगा।