Saturday, August 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 22

बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों व सांस्कृतिक आयोजनों में लेना चाहिए बढ़-चढ़कर हिस्सा :- किरनेश जंग

बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों व सांस्कृतिक आयोजनों में लेना चाहिए बढ़-चढ़कर हिस्सा :- किरनेश जंग

जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

वहां पहुंचे पर स्थानीय लोगों ओर स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूर्व विधायक का गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुख्यअतिथि को शॉल और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला प्रधानाचार्य विजय राघव के द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पड़ कर सुनाई गई।

स्कूली बच्चों के द्वारा भांगड़ा,गिद्दा, योगा,पहाड़ी नाटी, एकल गान,देश भक्ति पर आधारित नाटक पेश किए गए।
मुख्यअतिथि द्वारा होनहार बच्चों को प्राइज बांटे गए।

वहीं अपने संबोधन मैं बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ओर स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया ।

ओर उन्होंने कहा आप हमारे देश का भविष्य है। अब स्कूल की परीक्षाओं का समय भी आने वाला है। आपने अब पढ़ने में खूब मेहनत करनी है । ताकि आप लोग हमारे इस क्षेत्र का नाम रोशन हो।

आप ही लोगों मैं से कोई बड़ा नेता,डॉक्टर,इंजीनियर बनेगा।लेकिन जो चीज मेरे हर संबोधन मैं होती है।हमे अपने युवा साथियों को नशे से बचाना है।

नशे से बचाने के लिए हमे युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करना है। पांवटा साहिब मेरा परिवार है। पांवटा साहिब के विकास के लिए मैं तत्पर खड़ा हूं।

वहीं मंच संचालन का जिम्मा धनवीर सिंह ओर ममता नेगी ने बड़े ही सुन्दर तरीके से संभाला।

इस मौके भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, एससी सेल जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहबब्त अली,एसएमसी एवम गोरखुवाला उप प्रधान धनवीर सिंह, किशन ठाकुर, सालवाला प्रधान प्रेम सिंह ,कमल चौधरी ने बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की।वीना ठाकुर, कृष्णा राय,सुमिंद्र ठाकुर,प्रदीप ,मोनू ,अंकुश,रोहित पुंडीर, करण,दिग्विजय ठाकुर,सुरेश तोमर,विशाल चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे

छात्र-छात्राओं को अपना जीवन का लक्ष्य करना चाहिए निर्धारित..

पूर्व विधायक का गर्मजोशी के साथ जामनीवाला स्कूल में स्वागत.

छात्र-छात्राओं को अपना जीवन का लक्ष्य निर्धारित..

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

वहां पहुँचने पर स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूर्व विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

बच्चों ने भंगड़ा, नाटक, गिद्दा, देशभक्ति गीत व चुटकुले आदि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जिसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला प्रधानाचार्य गीता राम के द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों पर उन्हें पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने बच्चों को शिक्षा के महतव के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।

इन जगहों पर वर्ष का पहला Power Cut..

इन जगहों पर वर्ष का पहला Power Cut.

हिमाचल लाइव/पुरुवाला

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 20 जनवरी 2024, दिन शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके चलते विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के तहत आने वाले इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी।

विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के एसडीओ अरुणदीप सिंह व कनिष्ठ अभियंता कुशल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 केवी सबस्टेशन गोंदपुर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 20 जनवरी 2024, दिन शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के तहत आने वाले स्टेशन में बांगरन, पुरुवाला, भंगानी, सालवाला, मेहरूवाला, गोज्जर, अडैन, डांडा, मानपुर देवडा, खोडोवाला, राजपुर, नघेता, बनौर, भुंगारनी, शिवपुर, नवादा, फूलपुर, आमवाला, बरोटीवाला आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके चलते विद्युत इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी।

विभागीय प्रदर्शनियों में मिली सरकार की योजनाओं की जानकारी से लोग खुश

विभागीय प्रदर्शनियों में मिली सरकार की योजनाओं की जानकारी से लोग खुश

शिलाई विधानसभा के दूरवर्ती गांव बकरास में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों में क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मौका था हिमाचल प्रदेश सरकार के एक बहुत ही महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ की बकरास में शुरुआत का जहां उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, कृषि, बागवानी, उद्योग, बाल विकास, कल्याण विभाग सहित सभी विभागों ने उनके माध्यम से क्रियान्वित की जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रचार सामग्री तथा विभिन्न प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनियों में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना कार्यक्रम की खूबसूरती रही। इसके साथ ही लोगों को कृषि व बागवानी उपकरणों व विभिन्न प्रकार के बीजों व दवाईयां खरीदने तथा इनके बारे में जानने का मौका घर द्वार के समीप ही मिला।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में आए लोगों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर तथा अन्य जानकारी से भरपूर पुस्तिकाएं व पम्फलेट्स वितरित किए गए जिनको पढ़ने व जानकारी हासिल करने में लोगों की काफी दिलचस्पी दिखाई दी।

इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा मौके पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर तैयार करके उपलब्ध करवाए गए जिससे लोग काफी खुश दिखे। स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभागों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में लगाए जहां दूरदराज गांव के उन लोगों को भी अपनी चिकित्सा जांच करवाने का मौका मिला जो अस्पताल नहीं जा पाते थे। लोगों ने इस प्रकार का बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित करने के लिये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।

बलवीर चैहान, स्नेह लता, चमेली देवी, भाग सिंह ठाकुर व भरत सिंह सहित अनेक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ किये गए इस बहुआयामी

कार्यक्रम को लोगों के बड़े हित का कार्यक्रम बताया। इन लोगों ने कहा कि कार्यक्रम में जिस प्रकार प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है, वह अद्भुत है। लोग योजना के बारे में जानकर तथा योजना के लाभ को प्राप्त करने की प्रक्रिया को घर द्वार पर जान रहे हैं। इससे निश्चित तौर पर पात्र लोग लाभान्वित होंगे।

कांडो च्योग के सेंगा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में की शिरकत

बकरास में उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम

कांडो च्योग के सेंगा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में की शिरकत

उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत कांडो च्योग के सेंगा में आयोजित किये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यूथ क्लब कांडो तथा नरेंद्र मेमोरियल कमेटी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल तथा उत्तराखंड के विभिन्न भागों से आए खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उपयुक्त मंच उपलब्ध हुआ।

उन्होंने कहा खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति के लिए खेल आवश्यक है और जीवन में कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए।

इससे युवा अपने आप को समाज में व्यापक कुरीतियों तथा अनेक प्रकार के व्यसनों से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा की सूबे के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

हर्षवर्धन चौहान ने नौजवानों से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि अनेकों नौजवान नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और अपने जीवन तथा परिवार की बर्बादी का कारण बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अपनी दिनचर्या व्यस्त बनाने को कहा ताकि वह जीवन में नई उपलब्धियां को हासिल कर सकें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 17 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेगे जबकि प्रत्येक जिले के चिन्हित स्थानों पर विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, मन्त्री व विधायक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 17 जनवरी को ज़िला सिरमौर में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास में उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रमवार इस कार्यक्रम का आयोजन शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में चलायी गई विभिन्न कल्याणकारी एवम् जनहितेषी योजनाओं को प्रदेश के गाँव-गाँव तक पहुँचाना है जिससे प्रदेश का हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सके और कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह सकें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में बरसात के दौरान आयी आपदा ने प्रदेश के सभी इलाक़े को तहस नहस किया है जिससे पानी, बिजली,सड़क जैसी परियोजनाएं बाधित हुई तथा उनका नुक़सान हुआ है परंतु प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इस स्थिति से उभरने के भरसक प्रयास किए। इस आपदा से प्रभावित प्रदेश वासियों को पिछली आपदा राशि से कई गुना बढ़ा कर उनका दुख बाँटने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि आपदा के बावजूद भी उनके द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएँ स्वीकृत करवाई है।

उन्होंने सेंगा सड़क पर पुल के लिए 15 लाख, कांडो च्योग ग्राउंड के लिए 15 लाख, महिला मंडल के लिए दो लाख तथा पाँच दरिया व 50 कुर्सियां देने की घोषणा की।
यूथ क्लब कांडो तथा नरेंद्र मेमोरियल कमेटी ने इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड की 60 टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि विजेता को 61 हज़ार तथा उपविजेता को 31 हजार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी।
इसके उपरांत हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका निराकरण किया।
इस अवसर पर एएसपी बद्दी रमेश शर्मा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, बीडीओ तिलोरधार भाग सिंह, प्रधान कांडो च्योग श्याम दत शर्मा, यूथ क्लब कांडो के प्रधान प्रवेश आनंद तथा नरेंद्र मेमोरियल कमेटी के प्रधान निटू चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कांग्रेस पदाधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सभी बैंक निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें-एल. आर. वर्मा

सभी बैंक निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें-एल. आर. वर्मा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने सिरमौर जिला के सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि सभी बैंक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण प्रायोजित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनाए।

उन्होंने कहा कि सभी बैंक इस प्रकार से अपना कार्य निष्पादित करें कि सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा गत सांय नाहन में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एल. आर. वर्मा ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम व शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत विभिन्न मामलों में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक स्वीकृत मामलों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि बैंकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऋण योजना के अंतर्गत 2504.37 करोड का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें जिले में माह सितंबर 2023 तक 1594. 86 करोड का लक्ष्य हासिल किया है जो कि 64 प्रतिशत है। उन्होंने बैंकों द्वारा कृषि ऋण वितरण पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि सभी बैंक विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, पंजाब, नेशनल बैंक, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक इस पर ज्यादा ध्यान दें और इस बारे शाखा स्तर पर विश्लेषण करें।
एल.आर. वर्मा ने बैंकों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति योजनाएं, सुरक्षा बीमा योजना, शिक्षा ऋण योजना से संबंधित जानकारी बैंकों द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाये।

नाबार्ड की 2024-25 की संभावित वार्षिक ऋण योजना जारी

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने नाबार्ड की वार्षिक संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 को भी जारी किया, जिसमें प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2842.14 करोड रुपए के ऋण का संभावित आकलन किया गया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विक्रमजीत सिंह ने योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा की।
ए.जी.एम. आरबीआई शिमला आशीष शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की कार्यवाही में शामिल हुए।
बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव अरोड़ा ने किया।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र साक्षी सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर बटोरी खूब तालियां..

नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर बटोरी खूब तालियां..

जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि स्थानीय पंचायत प्रधान प्रेम सिंह एवं विशाल चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

स्कूल परिसर में पंहुचने पर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत कर उन्हें टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पंहुचे युवा नेता प्रदीप चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा नेता प्रदीप चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मैसेज से दूर रखने के लिए परिजनों को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा स्कूल में अध्यापकों के खाली पड़े पदों के चलते करण करण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मगर अभी पांवटा साहिब में प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक दिवसीय द्वारा होना है। उस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के पदों को भरने की मांग प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई जाएगी।

उसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर खूब तालियां बटोरी।

इस मौके पर उप प्रधान अमर सिंह, एसएमसी सदस्य विनोद चौधरी, श्रुति चौहान, सुखा धीमान, मुंशी राम कपूर, सुरेश कुमार,दीप चंद, रामकुमार, सुमिंदर ठाकुर, प्रशांत चौधरी, लीला देवी, पूनम चौधरी, बाला देवी सहित पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन जगह रहेगी बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित..

इन जगह रहेगी बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के सब स्टेशन रामपुर घाट के तहत आने वाली बिजली लाईन पर मरम्मत कार्य किया जाना है।

जिसके चलते इस सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली आपूर्ति 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक प्रभावित रहेगी।

उपमंडल पांवटा साहिब विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गुरुदत्त चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब के सब स्टेशन रामपुर घाट के 33/11 केवी 2×6.3 एमवीए सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में जाने वाली बिजली लाइन के पास आ रहे पेड़ों की कटाई व लाइन का मरम्मत कार्य किया जाना है।

जिसके चलते रामपुर घाट सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बरोटीवाला, पट्टी नत्था सिंह क्षेत्र में 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

अतः उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि शटडाउन का समय मौसम की स्थिति और कई अपरिहार्य परिस्थितियों के अनुसार भिन्न हो सकता है।

पूर्व विधायक के खास, इस युवा को मिली 20 सूत्रीय कार्यक्रम की कमान.

पूर्व विधायक के खास, इस युवा को मिली 20 सूत्री कार्यक्रम की कमान..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के लिए तत्काल प्रभाव से निम्नानुसार जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति का गठन महामहिम राज्यपाल के द्वारा किया गया।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के भगानी क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व विधायक चौधरी की किरनेश जंग के खासम खास माने जाने वाले युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहबत अली को भी जिला स्तरीय इस कमेटी में जगह मिली है। वो बड़े ही मिलनसार ओर खेलों को बढ़ावा देने मैं खूब मेहनत करते है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम समीक्षा समिति जिला स्तर पर नीति और योजना परिषद के रूप में कार्य करेगी।

जो विकासात्मक योजनाओं के संबंध में निगरानी और समीक्षा के संदर्भ में अनुमोदन के अलावा प्रशासनिक और तकनीकी कार्मिकों को निर्देश देगी और कार्यान्वयन की देखरेख करेगी।

जिला सिरमौर योजना विकास और 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य नियुक्त होने पर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, एव छोटे भाई अरिकेश जंग का युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने धन्यवाद किया ।

 

रेणुका जी में अगले छः दिनों तक रहेगी अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की धूम..

विधानसभा अध्यक्ष बुधवार को करेंगे शुभारंभ, समापन करेंगे राज्यपाल..

रेणुका जी में अगले छः दिनों तक रहेगी अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की धूम..

हिमाचल Live/नाहन

सिरमौर जिला के रेणुका जी का सुप्रसिद्ध छः दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का आगाज 22 नवम्बर को दोहपर सवा एक बजे भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा के साथ हो जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि मेले का विधिवत शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे। वह दोपहर 1.20 बजे शोभायात्रा में शामिल होंगे और भगवान परशुराम जी की पालकी को कंधा देंगे।

इसके उपरांत वह सायं सवा 4 बजे भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन व अवलोकन करेंगे। वह सायं 5.30 बजे रेणु मंच पर अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला-2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे तथा जनसमूह को संबोधित करेंगे। वह मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या के भी वह मुख्यातिथि होंगे।

​​हर्षवर्धन चौहान भी उदघाटन समारोह में होंगे शामिल सुमित खिमटा ने बताया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे। वह आज नाहन पहुंचेंगे तथा बुधवार को दोपहर 12.30 बजे रेणुका पहुंचकर शोभायात्रा में भाग लेंगे। स्थानीय विधायक विनय कुमार भी उदघाटन समारोह की सभी रस्मों में उपस्थित रहेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले का समापन 27 नवम्बर को सायं सवा 4 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।
​​ मेले की सभी तैयारियां पूर्ण
उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुका विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

मेले की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आज स्वयं रेणुका जाकर तैयारियांे का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक विनय कुमार भी तैयारियों का जायजा लेने के लिये सभी स्थलों पर पहुंचे। उन्होंने शोभा यात्रा स्थल, पूजा स्थल तथा रेणु मंच, मेला मैदान व प्रदर्शनियांे सहित लाईट व साउण्ड तथा संबद्ध सभी आवश्यक प्रबंधों का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में गठित की गई अलग अलग समितियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त मेले को आकर्षक बनाने के लिये नित्य प्रति अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

​ होंगी 6 सांस्कृतिक संध्याएं,
सिने जगत, पंजाबी व हिमाचली कलाकार मचाएंगे धमाल
सुमित खिमटा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले में जिला व प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनका स्वस्थ मनोरंजन हो, इसके लिये रेणुका विकास बोर्ड ने खास प्रबंध किए हैं। मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी जिनमें एक से बढ़कर एक कलाकार जनसमूह का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला व प्रदेश की संस्कृति के लाइव दर्शन होंगे वहीं दूसरे प्रदेशों की संस्कृति को जानने का भी मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि रेणु मंच पर सिने जगत के पार्श्व गायक, पंजाबी व हिमाचली कलाकार धूम मचाएंगे। इनमें सूफी गायक रजा हीर, बॉलीवुड गायिका सुजाता मजूमदार, सोम चंद्रा, अर्शप्रीत कौर तथा अरीन अरोड़ा, पंजाबी गायक सोनू सुरजीत जबकि सुप्रसिद्ध हिमाचली लोक गायकों में कुलदीप शर्मा, विकी चौहान, अनुज शर्मा, कुमार साहिल व दीपेश राही सहित अन्य कलाकारों को भी मौका दिया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि इनके अलावा हिमाचली कलाकारों में ममता भारद्वाज, राखी गौतम, विरेन्द्र शर्मा, विनोद रांटा, राजेश खदरई, अजय चौहान, कुलदीप धीमान, वर्षा ठाकुर, किशन वर्मा, हनी नेगी, रोहिणी डोगरा, डॉनी चौहान, अरूण जस्टा व रघुवीर ठाकुर हिमाचली लोक संस्कृति के दर्शन करवाएंगे।

​उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा एनजैडसीसी द्वारा प्रायोजित पंजाबी भंगडा, हरियाणवी घूमर, राजस्थानी कालबेलिया, उत्तराखण्ड हरोली तथा हरियाणवी वीर धईया जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्र मुग्ध करेंगी। उन्होेंने बताया कि 27 नवम्बर को सायं 6 बजे रेणु मंच पर भगवान परशुराम की कथा का मंचन भी होगा जो सभी के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

इसी दिन रेणुका विकास बोर्ड कार्यालय परिसर में महानाटी का प्रदर्शन होगा जो पहली बार किया जा रहा है।
सुमित खिमटा ने कहा कि इस बार स्थानीय कलाकारों को विशेष अधिमान दिया गया है। मेले की सभी सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों की रंग विरंगी प्रस्तुतियां होंगी।

​​​रेणुका झील में स्नान का है विशेष महत्व ​उपायुक्त ने कहा कि 23 नवम्बर को प्रातः 4 बजे पवित्र रेणुका झील में एकादशी स्नान तथा 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान का विशेष महत्व है।

उन्होंने सिरमौर जनपद के साथ साथ प्रदेश के लोगों व सभी श्रद्वालुओं से रेणुका झील में स्नान कर पुण्य अर्जित करने का आग्रह किया है। स्नान में लोगों की भीड़ की आशंका के चलते सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए हैं।
​​​​​