Monday, August 11, 2025
spot_img
Home Blog Page 2

पुरुवाला पुलिस ने दो युवकों से 323 ग्राम हेरोइन कई बरामद..

पुरुवाला पुलिस ने दो युवकों से 323 ग्राम हेरोइन कई बरामद..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत मेहरूवाला रोड पर भुड्डी रोड बाइफरकेशन के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से 323 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोएब खान उर्फ आजम (22 वर्ष) और साकिब शाह (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उत्तराखंड के जीवनगढ़, पोस्ट ऑफिस अंबाडी, तहसील विकास नगर, जिला देहरादून के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

एसपी निश्चित सिंह नेगी ने पुष्टि की है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।

पूर्व विधायक किरनेश जंग ने किया गोंदपुर में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण..

पूर्व विधायक किरनेश जंग ने किया गोंदपुर में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण..

पांवटा साहिब के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ गोंदपुर इंडस्ट्री एरिया में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज और बीओ सुमंत सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह पार्क वन विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है और स्थानीय पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ आम जनता के लिए एक मनोरंजन स्थल के रूप में कार्य करेगा। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक ने पार्क के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और वन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह पार्क क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को सैर-सपाटे और शुद्ध वातावरण का लाभ भी देगा।

सुरक्षा गार्ड की भर्ती, 120 पद खाली, जानें कैसे मिलेगा मौका..

513

19 से 40 साल तक के युवाओं के लिए बड़ा अवसर, तुरंत करें आवेदन..

सुरक्षा गार्ड की भर्ती, 120 पद खाली, जानें कैसे मिलेगा मौका..

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज एसआईएस (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) इंडिया लिमिटेड शाहतलाई बिलासपुर द्वारा 120 सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला में रोजगार कार्यालय के माध्यम से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 19 फरवरी, उप रोजगार कार्यालय नाहन में 20 फरवरी तथा उप रोजगार कार्यालय कमरऊ में 21 फरवरी, 2025 को भर्ती शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं तथा स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उप- रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के दूरभाष नम्बर 98168-13693 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

किसानों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, लेकिन पहले करना होगा एक जरूरी काम

किसानों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, लेकिन पहले करना होगा एक जरूरी काम

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में रबी विपणन सत्र 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं की खरीद 1 अप्रैल, 2025 से शुरू की जा रही है, जिसके लिये जिला में दो बिक्री केंद्र कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौला कुआं में स्थापित किये गये है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ¼MSP½ 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ऑनलाईन पोर्टल https://hpappp.nic.in पर जा कर अपना पंजीकरण करवाना होगा, जिससे वह निर्धारित स्लॉट अनुसार बिक्री केन्द्र पर जा कर अपनी फसल बेच सकेंगें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की यह सुविधा आरंभ कर दी गई है।
उन्होंने इस कार्य से सम्बन्धित विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ¼HPSCSC½] कृषि उपज विपणन समिति ¼APMC½ को निर्देश दिये है कि वे गेहूं खरीद से सम्बन्धित संभी तैयारियां समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222558, अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222258 पर भी संपर्क कर सकते है।

द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई-मेन 2025 में मचाई धूम

 

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के छात्रों ने जेईई-मेन 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल में उत्साह और हर्ष का माहौल बना हुआ है।

उल्लेखनीय प्रदर्शन:

  • शौर्य राघव – 98.17%
  • अनुभव गर्ग – 97.82%
  • अयान चौहान – 97.03%
  • केशव गुप्ता – 92.62%

इन विद्यार्थियों की सफलता उनके कठोर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति का प्रमाण है।

विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी। वहीं, स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग और निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि ये छात्र जेईई-एडवांस में भी अपनी सफलता को दोहराकर उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।

इस बार पांवटा साहिब का होली मेला होगा खास, जानिए क्यों!

इस बार पांवटा साहिब का होली मेला होगा खास, जानिए क्यों!

नगर परिषद पांवटा साहिब इस साल 13 मार्च से 22 मार्च तक भव्य होली मेले का आयोजन करने जा रही है। मेले का समापन 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ होगा, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे।

नगर परिषद की बैठक में हुआ फैसला

नगर परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम गुंजित चीमा ने की। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर और उपाध्यक्ष सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन

मेले को खास बनाने के लिए तीन भव्य सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पंजाब और हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए नगर परिषद विशेष तैयारियों में जुटी हुई है।

22 मार्च को होगा दंगल

मेले के अंतिम दिन 22 मार्च को विशाल दंगल आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के नामी पहलवान भाग लेंगे। नगर परिषद इस आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है।

पांवटा साहिब नगर परिषद पार्षदों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए वहीं कुछ अन्य पार्षद मौजूद नहीं रहे

पांवटा साहिब के लोग इस मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और नगर परिषद इसे खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब में बड़ा बदलाव, जानिए कौन-कौन संभालेगा कमान?

दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब में बड़ा बदलाव, जानिए कौन-कौन संभालेगा कमान?

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में दून प्रेस क्लब अहम बैठक चेयरमैन दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

सर्वसम्मति से मुकेश रमौल को अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भीम सिंह को उपाध्यक्ष, तरुण खन्ना को महासचिव, मनजीत सिंह को सचिव एवं गुरिंदर चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, प्रीति चौहान को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा, दून प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान श्यामलाल पुंडीर, डॉ. अनुराग गुप्ता और प्रखर गुप्ता को संरक्षक नियुक्त किया गया। वहीं, वरिष्ठ सदस्य व पूर्व प्रधान कुलदीप गतवाल, मुकेश कुमार, शीशपाल सैनी और अरविंद गोयल को मुख्य सलाहकार बनाया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश रमौल ने कहा कि वह पत्रकार हित में कार्य करेंगे और क्लब की सामाजिक गतिविधियों को पहले की तरह जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पत्रकारों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं को क्लब के सदस्यों तक पहुँचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

शिव मंदिर हॉल, माजरा में 22 जनवरी को बनें जीवनदाता, रक्तदान शिविर में भाग लें

शिव मंदिर हॉल, माजरा में 22 जनवरी को बनें जीवनदाता, रक्तदान शिविर में भाग लें..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में “मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 22 जनवरी 2025 को शिव मंदिर हॉल, माजरा में आयोजित होगा। रक्तदान का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

रक्तदान महादान की थीम के साथ आयोजित इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।

संस्था ने सभी समाजसेवियों और युवाओं से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और “रक्तदान करें, जीवन बचाएं” के संदेश को सार्थक बनाएं। 

संपर्क करें:
रक्तदान से संबंधित जानकारी के लिए संस्था के संस्थापक अनुराग गुप्ता से 7834002006 संपर्क किया जा सकता है।

 

Paonta Sahib: माजरा में हरियाणा नंबर की गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

Paonta Sahib: माजरा में हरियाणा नंबर की गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान एक वाहन से अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने हरियाणा नंबर की गाड़ी (HR37E7800) से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (For Sale in HP Only) बरामद की।

पुलिस ने आरोपी शमीम पुत्र मोहम्मद सादिक, निवासी गांव लंका, डाकघर बराडा, तहसील साहा, जिला अंबाला, हरियाणा के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। डीएसपी पांवटा साहिब ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

“मेरा गांव मेरा देश संस्था ने मानसिक रोगियों को नई जिंदगी देने की पहल”

“मानसिक रूप से पीड़ितों को मिला सहारा, संस्था ने की मदद”

“मेरा गांव मेरा देश संस्था ने मानसिक रोगियों को नई जिंदगी देने की पहल”

 

हिमाचल लाइव/सिरमौर

“मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था ने एक सराहनीय पहल करते हुए मानसिक रूप से बीमार एक युवती और दो महिलाओं को मानसिक अस्पताल में भर्ती करवाया। ये तीनों माजरा और उसके आसपास के इलाकों में रहती थीं और उनकी देखभाल करने वाला घर में कोई नहीं था।

संस्था के सदस्यों ने जब इनके घर का दौरा किया, तो पाया कि वहां रहने की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। बदबू और गंदगी के कारण खड़े होना भी मुश्किल था। इनमें से एक महिला अपने परिवार को मारपीट कर परेशान कर रही थी, जबकि दूसरी युवती, जिसे पहले भी मानसिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, सड़कों पर भटक रही थी। युवती के पिता ने उसे अस्पताल से वापस ले लिया था, जिसके बाद उसकी स्थिति और बिगड़ गई।

संस्था ने तीनों को रेस्क्यू कर मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया, ताकि उनका उचित इलाज हो सके। संस्था ने अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई मानसिक रोगी सड़कों पर घूमता हुआ दिखे, तो “मेरा गांव मेरा देश एक सहारा” संस्था से संपर्क करें, ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके।

यह प्रयास मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों की मदद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।