Sunday, August 17, 2025
spot_img
Home Blog Page 19

पांवटा साहिब में 03 से 05 मार्च तक टीकाकरण अभियान होगा आयोजित..

 पांवटा साहिब में 03 से 05 मार्च तक टीकाकरण अभियान होगा आयोजित..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एसडीएम गुंजीत सिंह चिमा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 03 से 05 मार्च तक पांवटा उपमंडल में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 04 ट्रांजिट बूथ बनाये गये हैं तथा इस दौरान तीन मोबाइल टीम भी कार्य करेगी।

उन्होंने ने बताया कि ब्लॉक में 138 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 05 वर्ष से कम उम्र के कुल 24089 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की 02 बूंदें देने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को बूथ प्वाइंट पर अवश्य लायें, ताकि सभी लाभार्थियों को पोलियो की खुराक दी जा सके।
बैठक के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर के. एल. भागत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी त्था कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी 6 किलो 240 ग्राम चुरा पोस्त बरामद..

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी 6 किलो 240 ग्राम चुरा पोस्त बरामद..

जिला पुलिस ऊना के थाना टाहलीवाल के अंतर्गत पुलिस द्वारा टाहलीबाल में नाके के दौरान एक व्यक्ति से 06किलो240 ग्राम चुरा पोस्त/ भुक्की बरामद की गई| पुलिस दुवारा अरोपीयान व्यक्ति को गिरफ्तार करके ND&PS ACT की धाराओ के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है| आगामी तफ्तीश जारी हैं|

#CMOHimachal
#MukeshAgnihotri
#himachalpolice

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दोलांजी मोनेस्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दोलांजी मोनेस्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया
 लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज पच्चछाद के मेनरी मोनस्ट्री दौलांजी में लोसर के उपलक्ष्य में आयोजित मुखौटा नृत्य (छम) में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया
   इस अवसर पर अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने इस धार्मिक अनुष्ठान के शुभ अवसर पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार जताया।
  विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेनरी मोनस्ट्री की स्थापना सन् 1967 में 33वें मेनरी  ट्रिज़ीन  रिनपोछे  द्वारा अनेकों विपरीत परिस्थितियों को सहते हुए किया गया था, जिसका मूल उद्देश्य तिब्बत मूल धर्म युंड•डुड• बोन के शिक्षा तथा तिब्बत के प्राचीन संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण तथा प्रचार प्रसार करना था।
  उन्होंने कहा कि गोनपा के विगत वर्षों के इतिहास से ज्ञात हुआ कि गोनपा ने बहुत ही सफलता पूर्वक अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए सैकड़ों विद्वान गैशे पैदा किए। आज भी सभी विद्वान गैशे भारत सहित तिब्बत तथा पश्चिमी देशों के कोने कोने में जाकर तिब्बत के मूल एवं प्राचीन धर्म युग युग बोन के प्रचार प्रसार में संलग्न हैं।
  इसी प्रकार से गोनपा ने नष्ट होने के कगार पर स्थित युंड•डुड• बोन धर्म के शिक्षा, तिब्बत के प्राचीन संस्कृति का ना केवल संरक्षण कर जीवित रखा है अपितु विश्व के असंख्य लोगों को भी बोन धर्म का शिक्षा देने का काम किया है। विश्व को तिब्बत के मूल धर्म तथा उसके संस्कृति से परिचय एवं अवगत कराया जो बहुत ही प्रशंसनीय है।
 उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विलय होने वाली शिमला पहाड़ के रियासतों में बुशहर रियासत प्रदेश के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य था, जिसका मूल राजधानी वर्तमान किन्नौर जिले के मौने नामक गांव में था जहां आज भी एक किला विद्यमान है। प्रवर्तमान राजधानी रामपुर बुशहर में स्थित है। बुशहर की रियासत की सीमा पश्चिमी तिब्बत से लगती थी। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित होने के कारण प्राचीन काल से धार्मिक, व्यापारिक और राजनीतिक दृष्टि से इस राज्य का तिब्बत के साथ मैत्रीपूर्ण और मधुर संबंध रहा था।
    कालाघाट  मेनरी मोनस्ट्री तक सड़क को पक्का करने की मांग पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कालाघाट से गनेयार तक सड़क  को पक्का करने के लिए 60 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है और आने वाले समय में या सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा
  श्रद्धेय परम पावन 34वें मेनरी ट्रीजिन रिनपोछे ने लोक निमार्ण मंत्री का स्वागत का परम्परागत ढंग से स्वागत किया और कार्यक्रम में पधारने पर आभार जताया।
   उन्होंने सभी श्रद्धालु एवं दर्शनाभिलाषियों को बधाई देते हुए कहा कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी मेनरी मोननस्ट्री दौलांजी में विगत 50 वर्षों से छम नृत्यानुष्ठान के दिन मुख्य रूप से गोनपा के भिक्षुगण गोनपा के इष्ट देव, धर्म रक्षक, धर्मपाल आदि के मुखौटे, तथा धर्म रक्षक के हस्त चिन्ह आदि धारण कर छम नृत्यानुष्ठान करते हैं। जिसका मूल उद्देश्य श्रद्धालुओं को धर्मपाल तथा चर्म रक्षकों का दर्शन कराना है। नव वर्ष में जाने वाले ले दिनों में रोग एवं बाधाओं का नाश हो और सभी प्राणी को सुख-सम्पन्न, सुख-शान्ति की प्राप्ति हो तथा सभी प्राणियों के जीवन में समृद्धि आए और विश्व में शान्ति स्थापित हो । इस उद्देश्य से छम नृत्यानुष्टान का आयोजन किया जाता है।
  संबोटा दोलांजी के विधार्थियों तथा किन्नौर के दल ने इस अवसर पर परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
    उपस्थित रहे
 कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव दयाल प्यारी, पछाद मंडल कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह पंवार, पछाद प्रभारी अजय कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रधान कोटला पंजोला दौलतराम, किन्नौर से आये गैशे टी. जी. नेगी रिंपोछे, गोंपा पदाधिकारी,  भिक्षु एवं भिक्षुणी,  दौलांजी विद्यालय के शिक्षक  तथा छात्र वर्ग, देश विदेश से आए अतिथि गण तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

जय परशुराम इंस्टीट्यूट में (MSME)के ईएसडीपी (ESDP) योजना दी जानकारी..

जय परशुराम इंस्टीट्यूट में (MSME)के ईएसडीपी (ESDP) योजना दी जानकारी..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जय परशुराम इंस्टीट्यूट में एमएसएमई (MSME)के ईएसडीपी (ESDP) योजना के अंतर्गत कंप्यूटर क्लास (Computer Class) को आज सरकारी आईटीआई पांवटा साहिब के प्रिंसिपल सुशील गर्ग तथा समूह प्रशिक्षक राजीव बत्रा तथा प्रशिक्षक दीपक कोहली के द्वार मार्गदर्शन किया गया ।

उन्होनें इस अवसर पर विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्लास के द्वारा जीवन में होने वाले प्रयोग के फायदे बताएं और आने वाले समय में किस प्रकार कंप्यूटर का हमारे जीवन में प्रयोग होता है इसके साथ ही एमएसएमई MSME प्रोग्राम की विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए उनका मार्ग उज्जवल किया|

इस अवसर पर जेपीआरसी इंस्टिट्यूट के निदेशक शम्मी शर्मा प्रशिक्षक धर्मपाल गुप्ता दीपक कोहली नरेंद्र कुमार हरप्रीत रोहित संतोष अजय आदि स्टाफ ने भी जानकारी प्राप्त की|

आगमी क्लास का मार्गदर्शन के लिए संदीप बत्रा निदेशक ज्ञानशक्ति विद्यापीठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा नाबार्ड तथा डीआईसी के द्वार भी बच्चों का मार्ग दर्शन कराया जाएगा ।

पुरुवाला में जल शक्ति विभाग के द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का शिलान्यास..

पुरुवाला में जल शक्ति विभाग के द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का शिलान्यास..

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने पुरुवाला में जल शक्ति विभाग के द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का शिलान्यास किया।

जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा की 16 नंबर ट्यूबेल के अंतर्गत 3 ट्यूबेल लगेंगे। अभी एक और ट्यूबेले लगेगा। यह बोर डांडा पागर की 500 बीघा भूमि को सिंचित करेंगे। ओर पीने के पानी की समस्या को दूर करेगा।

इस मौके बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा की पांवटा साहिब का विकास रुकेगा नही चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो। आज जो बोर का शिलान्यास किया गया इससे डांडा, पागर की प्यास बुझेगी।ओर खेत हरे भरे दिखेंगे।

पांवटा साहिब के विकास के लिए मैं वचनबद्ध हूं।
इस मौके जल शक्ति विभाग अधिशासी अभियन्ता जितेंदर ठाकुर,सहायक अभियंता देवा नंद पुंडीर,भगानी जॉन कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान,दर्शन सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली,पूर्व प्रधान अतर सिंह,नैन सिंह, विशाल चौधरी,प्रशांत चौधरी, कृष्णा राय,सुखा धीमान,वीना ठाकुर,हीरा सिंह,मोहन सिंह,सुभाष शर्मा,रामस्वरूप शर्मा,चतर सिंह,निर्मल सिंह, सुनील शर्मा,राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

मानपुर देवड़ा स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने किया बच्चों को जागरूक..

मानपुर देवड़ा स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने किया बच्चों को जागरूक..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानपुर देवडा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे रोड सैफ्टी कलब के सदस्यो व अध्यापको व स्कुल के अन्य स्टाप के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिसमे स्कुल के करीब 300/350 छात्र/छात्राओ को नशा से होने वाले नुकसान के संदर्भ में जागरूक किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार केवल धूम्रपान और तंबाकू मनुष्य के लिए पीड़ादायक है और प्रत्येक चार सैकेंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है।

यातायात नियमो कभी पालन करने के लिए कहा उन्होंने बताया की ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने को अपनी आदत में बैठा लीजिए. जी हां, बिना सीट बेल्ट पहने बिल्कुल भी ड्राइविंग ना करें. सीट बेल्ट आपके लिए बहुत काम का फीचर है। और दो पहिया वाहन चलाते समय दोनों व्यक्तियों को हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए

तथा महिलाओ से सम्बन्धित अपराधो व महिलाओ की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा चलाई गई हेल्पलाईन इत्यादि के बारे मे विस्तृत रुप से जागरुक किया।

अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक आयोजित, चौधरी किरनेश जंग ने की शिरकत..

अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक आयोजित, चौधरी किरनेश जंग ने की शिरकत..

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत मानपुरदेवडा में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अनुभव ग्राम संगठन की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की।

इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव के बारे में बताया व ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस समूह में जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व विधायक ने कहा कि महिला शक्ति जो है घरों को बनने में अहम भूमिका अदा करती है मातृशक्ति समाज को सुधारने का अगर बीड़ा उठा ले तो कोई दुनिया की ताकत उसको रोक नहीं सकती। ओर मैं आप सबसे यही कहूंगा ।

इन महिला ग्रुपों से आप जुड़े जो समाज के निर्माण के लिए अहम योगदान दे रही हैं।आपने सभी ने नशे के खिलाफ जरूर बीड़ा उठाना है ताकि हमारे युवा साथी नशे से बच सकें।

इस मौके उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान, सीमा देवी, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान,पूर्व प्रधान संदीप कुमार, भगानी युथ कांग्रेस अध्यक्ष तोहिद अली,नीलम शर्मा,सितार मोहम्मद,विपिन शर्मा,किशन ठाकुर,मोनू,कविता ,रामप्यारी,श्यामा पुंडीर, रेखा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

राज्यसभा के लिए हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के प्रत्याशी, हाईकमान ने दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश Himachal Pardesh  से राज्यसभा में जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर स्थिति साफ हो गई है। कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार को अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से मंजूरी दी गई है

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। मुख्यमंत्री हिमाचल से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार्दिक बधाई दी। 15 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य  विधानसभा में नामांकन पत्र दाखिल होने हैं। नामांकन के लिए अभिषेक मनु सिंघवी शिमला पहुंच गए हैं। शिमला पहुंचने के बाद सिंघवी हिमाचल विधानसभा गए।

मंत्री हर्षवर्धन और जगत सिंह नेगी ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि नामांकन कल दाखिल किया जाएगा।

मानव शर्मा बने राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश सचिव…

मानव शर्मा बने राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश सचिव…

राष्ट्रीय बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार, हिमाचल प्रभारी रजनी ठुकराल, हिमाचल मंत्री रामजी सिंह की अनुशंसा व प्रदेश कोर कमेटी की सहमती से राष्ट्रीय बजरंगदल हिमाचल के प्रदेश सचिव के तौर पर मानव शर्मा को मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय ओजस्विनी व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की हिमाचल प्रभारी रजनी ठुकराल ने बताया कि मानव शर्मा के संस्कार, नम्रता, राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए उन्हें यह नवीन दायित्व सौंपा गया है।

ताकि वे गौरक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा, नर्मदा, यमुना स्वस्छता सुरक्षा, नारी सुरक्षा, हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिये सदैव अग्रणी होकर धर्म हित में यह सभी कार्य जारी रखें। मानव शर्मा का मनोनय होने पर राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं व सभी इष्ट मित्रो सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की और मानव शर्मा के उज्वल भविष्य की मंगलकामनायें की।

वहीं नवनियुक्त प्रदेश सचिव मानव शर्मा ने राष्ट्रीय बजरंगदल के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया, राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार , ओजस्वानी की राष्ट्रीय संयोजिका एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी ठुकराल, हिमाचल प्रदेश मंत्री राम जी सिंह एवं समस्त शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्य को गति देने का हर संभव प्रयास करने का संकल्प भी लिया।

चेतावनी:- गिरि जटोन बैराज के गेट खुला,आपातकालीन स्थिति के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।

11

उपायुक्त कार्यालय, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर

चेतावनी:- गिरि जटोन बैराज के गेट खुला, आपातकालीन स्थिति के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें

जिला सिरमौर के गिरि जटोन बैराज श्री रेणुका जी से प्रीतम सिंह ने 05:25 सुबह जानकारी दी । गिरी जटोन बैराज श्री रेणुका जी के गेट नंबर 3 से 6 इंच पानी छोड़ा जा रहा है।

गिरी नदी के पास आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों मे बाढ़ ओर भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा सभावना बन सकती है।

स्थानीय जनता से अपील की है गिरी नदी के आस-पास जाने से परहेज करें। इसी इस दौरान नदी के किनारों व सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से भी अनुरोध है।

कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अतः इस सुचना को मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखें।

किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01702-226401, 226402, 226403,226404,226405 एवं 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें उपायुक्त सिरमौर द्वारा जनहित में जारी।