Saturday, August 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 18

मतदान कर लोकतन्त्र के महापर्व में सभी बने सहयोगी

5

मतदान कर लोकतन्त्र के महापर्व में सभी बने सहयोगी

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब 

सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा के निर्देशन में उप मंडल पांवटा साहिब की स्वीप टीम ने आज ग्राम पंचायत कुंडियों के ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरुक किया साथ ही उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया।

स्वीप टीम के सदस्य जोगिंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत कविता के माध्यम से की उन्होंने मतदाताओं को मतदान के महत्त्व बारे जानकारी भी दी।

स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को कहा कि आपको स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना होगा ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके।

पांवटा साहिब में स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारीयों को मतदान के लिए किया जागरुक

स्वीप टीम की सदस्य एवम खण्ड समन्वयक रुकसाना ने उपस्थित सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही,” जागो मतदाता जागो” कविता से मतदान के लिए जागरुक भी किया । उन्होंने सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान समीना, उप प्रधान नरेंद्र सैनी, पंचायत सचिव परविंदर,बीडीसी सदस्य सोनिया,स्वीप टीम के सदस्य रामलाल, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों सहित ग्रामवासी मौजूदा रहे।

पांवटा साहिब में स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारीयों को मतदान के लिए किया जागरुक

“सुदृढ़ लोकतन्त्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी”

पांवटा साहिब में स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारीयों को मतदान के लिए किया जागरुक..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

– पांवटा साहिब की स्वीप टीम ने आज विकास खण्ड कार्यालय पांवटा साहिब में क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरुक किया।
टीम के सदस्य जोगिंदर शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए कविता प्रस्तुत की उन्होंने पहाड़ी भाषा में स्वचरित “सबवे चुने वोट पाए” के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने बताया कि लोकतंत्र में हम सब की भागीदारी जरूरी है, मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। मतदान की अधिकता विश्व स्तर पर हमारी ताकत को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्र एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट अनिवार्य है इस लिए सभी को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव हमारा राष्ट्रीय पर्व है इसे हम सब को बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए।
खण्ड विकास अधिकारी पांवटा साहिब करन सिंह ने स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों को कहा कि आने वाले 01 जून को सभी ने अपने मत का प्रयोग करना है। उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि आप सभी अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड इनमें से कोई भी एक पहचान पत्र बूथ पर अवश्य लेकर जाएं।
उन्होंने विभिन्न पंचायतों से आए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि आप अपने-अपने परिवार तथा पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इसके पश्चात खण्ड समन्वयक एवं स्वीप टीम की सदस्य रुखसाना ने सभी उपस्थित स्वयं सहायता समूहों से आई महिलाओं का आभार व्यक्त किया और मतदान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान बबिता शर्मा, बोबी शर्मा, विशाल कुमार, रघुवीर सिंह ,अर्चना शर्मा सहित क्षेत्र के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी शामिल रहे।

6 मई सोमवार को इन जगहों पर रहेगी बिजली बन्द वरिष्ठ अभियंता ने दी जानकारी..

6 मई सोमवार को इन जगहों पर रहेगी बिजली बन्द वरिष्ठ अभियंता ने दी जानकारी..

जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब व नाहन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि दिनांक 06.05.2024 दिन सोमवार को विद्युत प्रणाली मंडल, नाहन द्वारा 132kv सब स्टेशन गोंदपुर एवं 220 kv गिरिनगर में शट डाउन प्रस्तावित है।

जिसके अंतर्गत 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर 132/11kv गोंदपुर ( समस्त औद्योगिक क्षेत्र), 33 kv बद्रीपुर, 33 kv पांवटा साहिब 33 kv पुरुवाला 33 kv सतौन 33 kv शिलाई 33
kv रामपुरघाट व् 33 KV Giri Paonta Line 33 KV Giri IT एवं 33 KV Dhaulakuan लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09:00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी। अतः आम जनता से सहयोग आपेक्षित है।


नोट: शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा।

पांवटा साहिब में विद्यार्थियों को समझाया वोट का महत्व

पांवटा साहिब में विद्यार्थियों को समझाया वोट का महत्व

पांवटा साहिब की स्वीप टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक किया।

स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने विद्यार्थियों को बताया कि मजबूत राष्ट्र एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है इसलिए हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने-अपने घरों में जाकर सभी को मतदान के बारे में बताएं साथ ही उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित भी करें।

उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है इसके लिए युवाओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिए साथ ही सभी पात्र युवा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग भी अवश्य करना चाहिए। स्वीप टीम की सदस्य एवं खंड समन्वयक रुखसाना ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र में विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिनके माध्यम से मतदाताओं को वोट के महत्व की जानकारी दी जा रही है और उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान जोगिंद्र शर्मा, राम लाल सहित अध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

दून प्रैस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, कईं विभूतियों को किया सम्मानित

दून प्रैस क्लब ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, कईं विभूतियों को किया सम्मानित

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव युवा नेता अवनीत सिंह लांबा ने की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम मीडिया के महत्व को समझते हैं और प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व को याद करते हैं। यह एक सामाजिक परिवर्तन और स्थितियों को सुधारने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी के रहा में अनेक प्रकार की मुसीबतें आती है लेकिन मीडिया कर्मी खड़ा होकर उसका मुकाबला करता है।

इस मौके पर उधर समाजसेवी जगदीश तोमर ने कहा कि  पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस पर आज यह प्रतिज्ञा समाज को करना चाहिए कि पत्रकारों को स्वतंत्र कलाम के रूप में कार्य करने देना चाहिए। पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से हमेशा हिम्मत और उनको सपोर्ट करना चाहिए ताकि जो भी सच्चाई है उसको उजागर किया जा सके।

साथ ही नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रनेश राणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान दून प्रेस क्लब की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें अध्यापक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, समाजसेवी और व्यवसाईयों को सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा, विशिष्ट अतिथि जगदीश तोमर और रनेश राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात दून प्रेस क्लब ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को समृद्धि चिन्ह, अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।
इसके बाद दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल पुंडीर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए भी सरकारों को कुछ करना चाहिए, पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जोकि समाज में अपनी एक अहम भूमिका निभाते हैं। इसी बीचदून प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मुकेश रमौल ने भी अपने विचार साझा किए।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के उपाध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि कि जहां भी पत्रकारों के हित की बात आएगी वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई मंचों पर उनका प्रयास रहता है कि पत्रकारों की आवाज को उठाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता अति महत्वपूर्ण है। ताकि समाज की बुराइयों को आगे लाया जाए और खत्म किया जाए।

ये विभूतियां हुई सम्मानित: मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी, प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर, अध्यापक व साहित्यकार महेंद्र कुमार, सेवानिवृत अध्यापक केएस गतवाल, प्रधानाचार्य कृष्णा राय, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वीना ठाकुर,  समाजसेवी व उद्योगपति अनिल शर्मा, प्रधान कोटडी व्यास सुरेश कुमार, मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा, सेवानिवृत्ति रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली, सुमन शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी, जसविंदर कौर आशा वर्कर, दीपक शर्मा, तिरुपति ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, हरि यमुना सहयोग समिति पावटा साहिब, डॉ रोहताश नागिया, समाजसेवी नाथूराम चौहान, समाजसेवी व अधिवक्ता दिनेश ठाकुर को सम्मानित किया गया।

आज के इस खास दिन पर मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। समाज में क्या चल रहा है इससे सभी को रूबरू करवाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी पत्रकारों की मांगे उठाने की बात आएगी वह कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्रता से लिखना चाहिए व सामाजिक मुद्दों को उठाना चाहिए। इस दिवस पर उन्होंने सभी पत्रकारों को बधाई दी।
अंत में दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को बधाई दी।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत..

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत..

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से संबद्ध दून प्रेस क्लब की बैठक पांवटा साहिब के बेहतरीन सुविधा देने वाले वीआईपी रिजॉर्ट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने की। बैठक में आगामी 3 मई को होने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सरदार अवनीत सिंह लांबा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रणेश राणा करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश तोमर होगें

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सम्मान समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज के लिए अपना योगदान दिया है।

इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट हिमाचल इकाई के प्रवक्ता श्यामलाल पुंडीर ने कहा कि दून प्रेस क्लब वर्ष 2009 से पत्रकारिता के साथ-साथ समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में NUJ की ओर से दून प्रेस क्लब को सर्वश्रेष्ठ प्रेस क्लब पत्रकार संगठन पुरस्कार मिल चुका है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवियों को हर साल पुरस्कार दिया जाता है।

दून प्रेस क्लब की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि क्लब की और से राजकीय उच्च विद्यालय दिगाली में पौधारोपण जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कोटड़ी ब्यास स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वही राजकीय प्राथमिक पाठशाला सतौन में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। शहीद स्मारक निर्माण के लिए सहयोग किया। और हिमाचल प्रदेश में पिछले साल आई आपदा के लिए सहयोग किया गया। कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके अलावा उपायुक्त और विधायक के सामने पत्रकारों के हितों की मांग की।

बैठक में अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश रमोल, महासचिव भीम सिंह, गुरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, पूर्व प्रधान कुलदीप गतवाल, राजेश कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।

हवन और यज्ञ के साथ माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेले का विधिवत शुभारम्भ”

उपायुक्त सिरमौर ने माता बालासुंदरी मंदिर में प्रथम नवरात्र में की पूजा-अर्चना

हवन और यज्ञ के साथ माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेले का विधिवत शुभारम्भ

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेला आज मंगलवार 9 अप्रैल को विधिवत प्रारम्भ हुआ । यह मेला 23 अप्रैल 2024 तक श्रद्धापूर्वक धूमधाम के साथ आयोजित किया जायेगा।
मेले के प्रथम नवरात्र के शुभारम्भ अवसर पर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज माता बालासुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन-यज्ञ में भाग लिया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, तहसीदार उपेन्द्र चौहान तथा मंदिर के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
*मेले में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने का प्रयास*
उपायुक्त सिरमौर सुमित ने बताया कि 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले माता बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेले के अवसर यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मियों को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिये समुचित मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेला परिसर क्षेत्र में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए भी उचित आवास सुविधा मुहैया करवाई गई है।
सुमित खिमटा ने कहा कि माता बालासुंदरी मंदिर उत्तर भारत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, यहाँ पर प्रत्येक वर्ष नवरात्रों में लाखों संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और मेला समिति का प्रयास है कि सभी श्रद्धालुओं को उचित सुविधा मिले जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं।
*450 जवानों के हवाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था*
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि मेले के अवसर पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से करीब 450 जवान तैनात किये गये हैं जिनमें पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल हैं।
*भंडारों में प्रशाद ग्रहण कर रहे हैं श्रद्धालु*
माता बालासुंदरी मेले के अवसर पर मेला परिसर में लग रहे प्रमुख भंडारों के अलावा श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह छोटे-छोटे प्रशाद वितरण तथा पेयजल आदि की व्यवस्था भी की गई है। मेले में आ रहे श्रद्धालु इन भण्डारों में प्रशाद ग्रहण कर रहे हैं।
*संपूर्ण त्रिलोकपुर क्षेत्र हुआ भक्तिमय*
मां दुर्गा नवरात्र के प्रथम दिवस पर संपूर्ण त्रिलोकपुर क्षेत्र माता बालासुंदरी की श्रद्धा में भक्तिमय दिखाई पड़ा। हाथों में मां दुर्गा का ध्वज लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु बिना थके, बिना रूके, मां बालासुंदरी का जयकारा लगाते भक्तिभाव से मंदिर में दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं।
इससे पूर्व, प्रथम नवरात्र के पावन अवसर पर आज प्रातः मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुगण माता के दर्शन के लिए कतारबद्ध नजर आये।
.0.

हर्षाेेल्लास के साथ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में मनाया गया 340वां होला महल्ला ,शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन

हर्षाेेल्लास के साथ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में मनाया गया 340वां होला महल्ला ,शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे मनाए जा रहे 340वें होला महल्ला के उपलक्ष पर को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री पांवटा साहिब द्वारा शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई मे इस कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से हुआ।

इस दौरान भव्य पालकी मे गुरु ग्रंथ साहिब को सजा कर रखा गया, जिनके दर्शनों के लिये पूरा नगर सड़कों पर उमड़ा। गुरुद्वारा साहिब से शुरु हुआ यह नगर कीर्तन बेंड बाजों के साथ मुख्य बाजार, वाई प्वायंट, शमशेरपुर होते बद्रीनगर तक पंहुचेगा। वहां से वापिस यह नगर कीर्तन शमशेरपूर, वाई प्वायंट, मुख्य बाजार होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब मे शाम को संपन्न होगा। इस दौरान संगतों ने जगह जगह सेवा के स्टॉल लगाये हुए हैं जिनमे भक्तों को प्रसाद्व व भोजन दिया जा रहा है।

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार जोगा सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह रतन व प्रबंधक जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होला महल्ला के आयोजन के 23 मार्च से गुरुद्वारे मे कार्यक्रम आरंभ हो चुके है। उन्होने बताया कि इस मौके पर पंजाब समैत पूरे उत्तर भारत से बड़ी संख्या मे संगत पांवटा साहिब पंहुच रही है जो गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे माथा टेककर सुख समृद्वि की कामना करेगी। उन्हाने बताया कि सोमवार को नगर मे निकले कीर्तन मे गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को आनन्दित किया।

इस दौरान हजारों की संख्या में संगत मौजूद रही। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को रात कवि दरबार सजेगा और 26 मार्च को कीर्तन दरबार और निशान साहिब की सेवा की जाएगी।

पांवटा साहिब : आखिर समाजसेवी संदीप लोंगवाल ने पुलिस स्टेशन मे क्यू करवायी शिकायत दर्ज

159

पांवटा साहिब : आखिर समाजसेवी संदीप लोंगवाल ने पुलिस स्टेशन मे क्यू करवायी शिकायत दर्ज

पांवटा साहिब के माजरा में एक पति पत्नी पर अपने ही परिचित के आधार कार्ड का ग़लत इस्तेमाल करने और फर्जी साइन कर लोन में गारंटर बनाने का मामला सामने आया है। फर्जी साइन और लोन में बिना बताए गारंटर बनाए जाने पर पुलिस थाना माजरा को शिकायत की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए साहिद खान और संदीप कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा पांवटा साहिब ने कार लोन लिया था । कार लोन 2022 में लिया गया जब साहिद खान को बैंक से गारंटी होने के नाते फोन आया कि कार की किश्तें नहीं आ रही हैं तब साहिद को पता चला कि उन्हें कार खरीद के दौरान गारंटर बनाया गया है। जब इस बारे में उन्होंने उक्त दंपति से पूछा कि उन्होंने तो कहीं भी गारंटी के दौरान साइन नहीं किए हैं तो इस दंपति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनके फर्जी साइन कर गारंटर उन्होंने बनाया है। परंतु जब शिकायतकर्ता ने दोबारा पति पत्नी को फोन किया तो उन्होंने अपनी पत्रकारिता की धौंस दिखाई तथा उक्त किस्तों को भरने से इनकार कर दिया और शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठी खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी जिसको लेकर अब माजरा थाना में शाहिद खान ने उनके आधार कार्ड और फर्जी साइन कर गारंटी बनाएं जाने पर 420 का मुकदमा पर दर्ज करने को लेकर एक शिकायत दर्ज करवायी है ।

वही दूसरी ओर संदीप कुमार ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त दंपति द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया गया उनकी फोटो लगाकर उन्हें गरीबों का खून चूसने वाला जैसे शब्दों को लिख कर उनके जीवन में मानसिक तनाव पैदा किया उनकी छवि को क्षेत्र में खराब करने की कोशिश की गई जो की कानूनी अपराध है और इस अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्याय दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर है कोर्ट में मानहानि का केस भी करेंगे समाजसेवी संदीप कुमार ने मीडिया को अपना पक्ष बताते हुए कि वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं

इस विषय पर माजरा पुलिस स्टेशन के एस एच ओ प्रताप परमार ने बताया कि कल दो शिकायतें प्राप्त हुई है मामले में कानूनी करवाई की जा रही है

बाहरी राज्यों से चिट्टा सप्लायर आरोपियों को किया गिरफ़्तार.को किया गिरफ़्तार.

बाहरी राज्यों से चिट्टा सप्लायर आरोपियों को किया गिरफ़्तार..

सोलन जिला में पुलिस ने 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 95 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 83 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 16 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।