Saturday, August 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 17

Breaking: पांवटा साहिब में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का बदला टाइम टेबल, जानिए पूरी खबर

Breaking: पांवटा साहिब में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का बदला टाइम टेबल, जानिए पूरी खबर

शहर हो या गाँव सभी जगहों में भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसे आमतौर पर तेज लू चलने लगी है रिपोर्ट के अनुसार बड़े पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी भीषण गर्मी की स्थिति की भविष्यवाणी की है।

पिछले कुछ दिनों से सब डिवीजन, पांवटा साहिब भी तीव्र गर्मी की चपेट में है और इस सब डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में चिलचिलाती गर्मी के कारण तापमान में 45 डिग्री सेल्सियस तक की अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। प्रतिकूल एवं भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि, हीट वेव्स गर्मी से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हृदय और श्वसन संबंधी विकारों के लिए अस्पताल में प्रवेश बढ़ा सकती हैं और हीट स्ट्रोक जैसी विभिन्न प्रकार की गर्मी तनाव स्थितियों को जन्म दे सकती हैं।

स्कूल दोपहर के समय खुले रहते हैं जिससे छात्रों की जोखिम बढ़ जाता है

हीट स्ट्रोक के प्रभाव. उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा को सख्त एहतियात बरतने की जरूरत है।

उपमंडल मजिस्ट्रेट, पांवटा साहिब, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत  शक्तियों का प्रयोग करते हुए और बड़े पैमाने पर जनता के कल्याण के लिए एतद्द्वारा आदेश देते हैं और निर्देश देते हैं कि
कहा कि स्कूल, खुलने का समय:- सुबह 7-30 बजे बंद होने का समय:- दोपहर 1-00 बजे

स्कूलों को सलाह दी जाती है कि इस अवधि के दौरान कोई भी खुली हवा वाली गतिविधि न करें और बच्चों को पीने का उचित पानी उपलब्ध कराया जाए।

स्कूल समय के संबंध में उपरोक्त संशोधन उपमंडल, पांवटा साहिब के अधिकार क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेशों तक वैध रहेंगे। इन आदेशों का अनुपालन उप निदेशक, उच्च शिक्षा, सिरमौर, उप निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, सिरमौर द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा और उपरोक्त आदेश का पालन करने में किसी भी व्यक्ति या अधिकारी द्वारा किसी भी बाधा या प्रतिरोध पर कानून के उचित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पूरुवाला में छाया पीने के पानी का संकट, सप्ताह भर से ग्रामीण परेशान..

पूरुवाला में छाया पीने के पानी का संकट, सप्ताह भर से ग्रामीण परेशान..

जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डोबरी सालवाला के वार्ड नम्बर 6 के पुरुवाला गांव में पीने का पानी संकट छाया हुआ है।

एक तरफ जहां भीषण गर्मी तेज लू ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है।

आपको बता दे कि गांव में दो दर्जन से अधिक ट्वेल लगे हुए हैं लेकिन जल शक्ति विभाग हर घर नल हर घर जल स्कीम के तहत की पाइपलाइन तो बिछाई गई लेकिन उसे पाइपलाइन में जल शक्ति विभाग पानी मुहैया करवाने में असमर्थ नजर आया।

ज्ञात रहे कि कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई खबरें प्रकाशित करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एक बोरवेल में जल शक्ति विभाग पूरुवाला के द्वारा 5 इंची बोर में 2 इंच की मोटर डालकर पूरे गांव को पानी महिया करवा रहे हैं हर रोज सुबह शाम आधे से एक घंटा तक मोटर चलाई जाती है जिससे पीने के पानी ही गुजारा चल पाता है ।

पिछले चार-पांच दिनों से लोग काफी परेशान है लोगों को हाथों में बाल्टी लेकर पानी ढोना को मजबूर है। जिसके कारण आईपीएच विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है।

उधर जब आईपीएस विभाग के सहायक अभियंता देवानंद से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे संज्ञान में मामला आया है जल्द ही की रिपेयर करके जनता तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।

सहायक अभियंता ने की अपील आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के चलते आज 2 से 6 बजे तक रहेगी इन जगह बिजली बंद..

सहायक अभियंता ने की अपील आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के चलते आज 2 से 6 बजे तक रहेगी इन जगह बिजली बंद..

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल नाहन न. 1 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नाहन ने प्रेस बयान जारी किया है।

जिसमें कहा गया है कि 20 मई 2024 (दिन सोमवार) को आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु जरजा, बनोग, नजदीक गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, सैन की सेर आदि क्षेत्र में दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

अतः आम जनता से सहयोग की अपील की जाती है । यह शट डाउन मौसम ख़राब होने की स्थिति मे रद्द कर दिया जायेगा ।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा जारी भीषण लू चलने के अलर्ट संबंधी जिला वासियों को जरुरी सावधानियां बरतने की अपील की

4,240

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा जारी भीषण लू चलने के अलर्ट संबंधी जिला वासियों को जरुरी सावधानियां बरतने की अपील की

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा प्रदेश सहित सिरमौर जिला में आगामी 5 दिनों तक लू (हीट वेव) चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
सुमित खिमटा ने मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा जारी लू अलर्ट के दृष्टिगत सिरमौर जिला के लोगों से अगले 4-5 दिनों तक जरूरी सावधानियां व एतिहात बरतने की अपील की है।
उपायुक्त ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा जारी अलर्ट में सिरमौर जिला के धौलाकुआं और पोंटा साहिब क्षेत्र में भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस अलर्ट को देखते हुए जिला के समस्त लोगों: विशेषकर शिशुओं, बुजुर्गों और क्रॉनिक डिजीज वाले लोगों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें, अधिक से अधिक पानी पियें, शरीर को ठंडा और ढाक कर रखें, सूती एवं पतले वस्त्र पहने, जरूरत पड़ने पर छाते या सर को दुपट्टे, टोपी आदि से ढके, अनावश्यक यात्रा करने से बचें यदि अति आवश्यक हो तो अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी रखें, दिन में अत्यधिक धूप पड़ने पर खिड़कियों को बंद रखें व रात्रि में खिड़कियों एवं दरवाजों को खुला व हवादार रखें, दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 तक यात्रा एवं घरों से कम बाहर निकलने की कोशिश करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इस मौसम में चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, धूम्रपान, शराब, अधिक तले हुई खाद्य पदार्थों का सेवन आदि करने से बचें। किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल में चेकअप करवाएं।
सुमित खिमटा ने कहा है कि हिट एक्स्पोज़र से सभी नागरिकों को बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने हीटवेव के दौरान रूटीन तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अलर्ट जारी किया है।
अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने हीट वेव के अलर्ट को देखते हुए जिला के लोगों से हीटवेव के दौरान अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की अपील की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने हीट वेव से संबंधी किसी भी तरह की जानकारी एवं सहायता के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, नाहन के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 (24x7x365) पर तुरंत संपर्क करने का भी आग्रह आमजन से किया है।

इस बार बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार होना बिल्कुल तय :- सुखराम चौधरी

इस बार बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार होना बिल्कुल तय :- सुखराम चौधरी

पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत खोदरी माजरी से सहित विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक कांग्रेस का शासनकाल विनाशकाल साबित हुआ, जिसमें देश पीछे गया।

इसके विपरीत वर्ष 2014 से 2024 तक नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का समय अमृतकाल का रहा है, जिसमें भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बनकर उभरा।

अजय भट्ट पांवटा साहिब में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था से लेकर सड़क, रेल और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की स्थिति सही नहीं थी। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के 10 वर्ष के कार्यकाल में स्टार्टअप की संख्या मात्र 350 थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़कर 117257 हो गई।

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के समय केंद्र से 1782 करोड़ रुपए जारी हुए, जिसको राज्य सरकार पूर्ण रूप से खर्च नहीं कर पाई। इसका कारण यह रहा है कि आपदा के नाम पर भी प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद को बढ़ावा मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश पहली ऐसी सरकार है, जिसे कुप्रबंधन के लिए जाना जाता है।

केंद्र सरकार ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश को एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज, आईआईएम, पीजीआई सैटेलाइट सैंटर, बल्क ड्रग पार्क 7, मेडिकल डिवाइस पार्क, फोरलेन, नैशनल हाईवे, श्री रेणुका जी हाईड्रो प्रोजैक्ट, सुन्नी हाईड्रो प्रोजैक्ट और आईआईटी जैसी अनेक सौगातें दीं।

इतिहास रचने जा रहे है नरेंद्र मोदी : चौधरी
सुखराम चौधरी ने कहा कि इस बार बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार होना बिल्कुल तय है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो धरातल पर जाकर जनहित में कार्य किए है उससे लोगो को हर संभव सहायता मिली हैं जिससे छोटे वर्ग के लोगो को अपना घर बार चलाने के लिए बहुत सारी सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच है की करोड़ों लोगो के घर में खाने को अन्न होना जरूरी है ताकि लोग अपना गुजारा कर सके और कोई भी व्यक्ति भारत देश में भूखा न सो सके।

जैसे किसानों को पीएम किसान निधि से किसानों को लाभ पहुंचाने का काम हो या फसल बीमा योजना से होने वाले नुकसान से सरकार से आर्थिक रूप से किसानों को सहायता मिलना। विश्वकर्मा योजना से छोटे दुकानदारों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से बहुत कम ब्याज दर की मात्रा में लोन देना यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

सुखराम चौधरी ने जनसंपर्क अभियान में घर घर जाकर लोगो से शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में वोट डालने की अपील। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुरेश कश्यप के हाथ मजबूत करके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन दिया।

पांवटा साहिब में इन 7 जगह पर होगी शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर जनसभा

पांवटा साहिब में इन 7 जगह पर होगी शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर जनसभा

प्रदेश सरकार मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का पार्टी ने पांवटा विधानसभा प्रवास कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत वह पौण्टा साहिब में सुबह 9.30 बजे पहुंच जाएंगे। जिस उपरांत वह तय कार्यक्रम अनुसार लगभग चार जनसभा करेंगे व सात जगह मिलन कार्यक्रम होगा।

शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर का यह रहेगा कार्यक्रम..

1. 9:30 बजे सुबह बतापुल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे..

2. 10 :30 बजे डांडा में जनसभा करेंगे..

3. 11 बजे राजपुर में..

4. 12 बजे दोपहर भैला में जनसभा करेंगे..

5. 2 बजे नघेता में जनसभा..

6. 4 बजे पार्टी ऑफिस नजदीक वाई प्वाइंट..

7. 5 बजे शाम गोयल धर्मशाला तारूवाला..

सनद रहे कि अभी हाल ही मे कांग्रेस में शामिल हुए गिरिपार पुत्र नाम से विख्यात मनीष तोमर पर सबकी नजरें टिकी हुई है। उन्ही की पंचायत में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की जनसभा आयोजित की गई है।

यहां यह भी देखने योग्य होगा कि अच्छी-खासी भीड़ जुटाकर मनीष तोमर अपना दमखम दिखाएंगे। हालांकि उनके साथ पौण्टा कांग्रेस मंडल व किरनेश जंग भी दौरा सफल कराने में जोर मारेंगे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, इंचार्ज पांवटा संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, सह प्रभारी गुरदित सिंह, एडवोकेट चंद्रशेखर ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। पौण्टा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व भंगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने पार्टी व समर्थकों से आग्रह किया है कि सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करे।

शिमला संसदीय क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

1

शिमला संसदीय क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नामांकन के चौथे दिन आज यहाँ शिमला संसदीय क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप के समक्ष दर्ज किए।

 

रोबट कुमार (37) पुत्र कान्ति प्रकाश गाँव ढबलोग डाकघर ममलीग तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने अपना नामांकन जनता कांग्रेस पार्टी से दर्ज किया और मदन लाल (43) पुत्र राम लाल गाँव शहलोग डाकघर सायरी तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने अपना नामांकन अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किया। इसी प्रकार, नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभी तक शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 04 नामांकन दर्ज हुए हैं।

अनुपम कश्यप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 मई, 2024 को अपराहन 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।

इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार किशोर ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

पांवटा साहिब की कुंजा पंचायत में मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

 

लोकतन्त्र का पर्व देश का गर्व “

पांवटा साहिब की कुंजा पंचायत में मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

– उपमंडल स्तरीय स्वीप टीम ने आज पांवटा साहिब की कुंजा पंचायत के ग्रामवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
स्वीप टीम के सदस्य जोगिंद्र शर्मा ने मौजूद सभी मतदाताओं को उनके वोट के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि लोकतन्त्र का यह पर्व देश का गर्व है। उन्होंने कहा कि इस पर्व हम सब को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए तभी शत प्रतिशत मतदान संभव हो पाएगा।
स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हम सब की भागीदारी जरुरी है। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। इसलिए हम सब को मतदान करना चाहिए साथ ही अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
स्वयं सहायता समूह से बबिता कौशल ने भी पंचायत के मतदाताओं को “इस चुनाव में किजिए अपने मत का दान” कविता के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया।
स्वीप टीम की खण्ड समन्वयक रुकसाना ने मौजूद सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ ग्रहण करवाई साथ ही कार्यक्रम में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान शिक्षा देवी, उप प्रधान गुरमेल सिंह, पंचायत सचिव संजीव गोगना, वार्ड सदस्य, बीएलओ हेमंत, सुभाष चंद, शाहिद मोहम्मद, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

मेरा गाँव मेरा सहारा संस्था ने किया वाटर कूलर, व डीएसआर ग्रुप ने वाटर कूलर के लिए वॉटर प्युरीफ़ायर किया भेंट.

ख़ुशियो के बैंक में आने वाले बच्चे पियेंगे ठंडा पानी

मेरा गाँव मेरा सहारा संस्था ने किया वाटर कूलर, व डीएसआर ग्रुप ने वाटर कूलर के लिए वॉटर प्युरीफ़ायर किया भेंट..

पांवटा साहिब के समाजसेवी ने मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था को वाटर कूलर भेंट किया है तथा संस्था के साथ जुड़ें बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री भेंट की है।

मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा के द्वारा समाजसेवी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। वही डीएसआर ग्रुप के द्वारा इस वाटर कूलर के लिए वॉटर प्युरीफ़ायर भी भेंट किया गया है।

मेरा गांव मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा में खुशियों का बैंक संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 20 से 40 बच्चे निशुल्क ट्यूशन प्राप्त करने आते हैं इन बच्चों को खुशियों के बैंक में निशुल्क ट्यूशन के साथ साथ सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक तथा योग शिक्षा इत्यादि दी जाती है।

इन बच्चों के लिए समाजसेवी के द्वारा पाठ्य सामग्री भेंट की गई तथा पांवटा साहिब क्षेत्र के समाजसेवी इन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन शादी की सालगिरह तथा अन्य उत्सव मनाने आते हैं संस्था के संचालक पुष्पा खंडूजा के द्वारा प्रतिदिन इन बच्चों को शाम 4:00 से 5:00 तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा उनके द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर की खुशियां इन बच्चों के साथ बना सकते हैं।

यह बच्चे लेबर कॉलोनी व स्लम एरिया के हैं तथा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हैं इसके साथ-साथ आप सब इन बच्चों की पढ़ाई संबंधी जरूरतों के लिए भी सहयोग कर सकते हैं आप सबके सहयोग से ही सब मुमकिन है संस्था सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त करती है

इंडियन स्कूल अवॉर्ड्स में द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल को मिला प्रतिष्ठित “द बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ़ द ईयर 2024” अवॉर्ड

इंडियन स्कूल अवॉर्ड्स में द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल को मिला प्रतिष्ठित “द बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ़ द ईयर 2024” अवॉर्ड

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने हाल ही में मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित ” इंडियन स्कूल अवार्ड्स” में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

इस समारोह में उन्हें “द बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ़ द ईयर 2024 ” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि उनके विशेष शिक्षा और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए, द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल को देशभर से आए 600 से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों में से चुना गया।

स्कूल निदेशक श्री ललित शर्मा ने इस उपलब्धि पर बताया कि रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान की बल्कि उन्होंने सामाजिक और आधारभूत मूल्यों को भी प्रोत्साहित किया है। हमारे शिक्षकों का अद्वितीय प्रयास, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारिता और प्रतिबद्धता ने हमें इस उपलब्धि तक पहुँचाया है।

द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल अपने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए अपने समाज के साथ साझा समर्पण का प्रतीक है। इस प्रकार, यह पुरस्कार न केवल द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल के लिए, बल्कि पूरे शिक्षा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक माध्यम है।

स्कूल निदेशक ललित शर्मा, डायरेक्टर एक्डेमिक्स श्रीमति अंजू अरोड़ा और प्रधानाचार्य श्रीमति ममता सैनी ने सभी बच्चों, अध्यापक गण और अभिभावकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।