Saturday, August 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 16

गुंजित चीमा की अध्यक्षता में पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हुआ आयोजित

साइकलिंग रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

गुंजित चीमा की अध्यक्षता में पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हुआ आयोजित

– सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में आयोजित पेडल फॉर डेमोक्रेसी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साइकलिंग रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र पाल सहोता मुख्य संरक्षक एस.सी.ए. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गुंजित चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा अध्यक्ष सिरमौर साइकिलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग एवम् हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनज़र विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी वर्गों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि भारतीय लोकतंत्र कितना मजबूत तथा सुदृढ़ है जहां देश का हर नागरिक जिम्मेवारीपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बनता है।
उन्होंने मौजूद सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने-अपने घरों में तथा आस-पास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि एक जून को होने वाले मतदान में पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के कुल 86788 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे जिसमें से 44880 पुरूष मतदाता 41906 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कपूर ने बताया कि यह साइकलिंग रैली पांवटा साहिब के रामलीला मैदान से शुरू होकर बद्रीपुर से तारु वाला, गोंदपुर निहालगढ़, भुगरनी बड़ेवाला से पांवटा साहिब बाज़ार से होते हुए लगभग 13 किलोमीटर की दुरी तय करके रामलीला मैदान मे समापन हुई। जिसमे 50 बेटियों सहित 180 साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इसमे बेस्ट यंगर साइकिलिस्ट का अवार्ड बेस्ट वूमेनयंगर साइकिलिस्ट का और सीनियर सिटीजन साइकिलिस्ट अवार्ड भी दिया गया। एसोसिएशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट्स एवम् मैडल दिए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान साइकलिंग एसोसिएशन महासचिव डॉ सूरज भियाना, वाइस प्रेसिडेंट विनय भाटिया, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप लोंगवाल , मीडिया इंचार्ज अमरिंदर बाजवा, दर्शन सिंह खालसा, इंदर जीत सिंह, दीपक दुबे, विनोद कपूर, रघुवीर तोमर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

राज्य कर व आबकारी टीम ने नष्ट की 14,500 लीटर लाहन- संदीप अत्री

राज्य कर व आबकारी टीम ने नष्ट की 14,500 लीटर लाहन- संदीप अत्री

– सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी संदीप अत्री ने बताया कि गत 24 मई को, उन्होंने व उनकी टीम ने पांवटा साहिब में पड़ने वाले खारा वन क्षेत्र में 14,500 लीटर लाहन जब्तकर लाहन और भट्टियों को नष्ट कर दिया।
उन्होने बताया कि उनकी टीम जिसमें राज्य कर व आबकारी अधिकारी, शशिकांत, प्रेम राज नेगी, सन्नी वर्मा, राम पाल, श्याम सिंह, सतवीर सिंह चपड़ासी तथा वाहन चालक ओम प्रकाश व राकेश शामिल थे ने घने वन क्षेत्र में 14 किलोमिटर तक तलाशी अभियान चला कर पांच अलग-अलग स्थानों पर 14,500 लीटर लाहन का पता लगाया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चौदह लाख पचास हजार रूपये है। टीम के पहुंचने से पहले अपराधी मौके से भाग गए थे इसलिए उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
उन्होने बताया कि विभाग लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैर कानूनी उत्पादन, कब्जे और परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

सभे जुने वोट पाएं ” पहाड़ी कविता से राजपुर पंचायत के ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया जागरूक..

 

सभे जुने वोट पाएं ” पहाड़ी कविता से राजपुर पंचायत के ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया जागरूक..

– उप मंडल स्तर पर गठित स्वीप टीम ने आज पांवटा साहिब की राजपुर पंचायत के ग्राम वासियों को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ जोगिंदर शर्मा ने “सभे जुने वोट पाएं ” पहाड़ी कविता से किया और मतदान क्यों जरूरी है इसके बारे में मौजूद मतदातओं को जानकारी दी ।
स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट जरूरी है इस लिए सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, उन्होंने कहा की चुनाव हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे ईमानदारी से मनाया जाना चाहिए।
स्वीप टीम की सदस्य एवं
खण्ड समन्वयक रुकसाना ने मौजूद सभी मतदाताओं को 1 जून 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ ग्रहण करवाई साथ ही कार्यक्रम में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान अश्विनी सिंगला, पंचायत सचिव मदन सिंह, तकनीकी सहायक कंठीराम चौहान, वार्ड सदस्य, बीएलओ ,स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित ग्राम वासी मौजूद रहे ।

नाहन में मतदान पार्टियों को करवाया द्वितीय मतदान पूर्वभ्यास -सलीम आजम

नाहन में मतदान पार्टियों को करवाया द्वितीय मतदान पूर्वभ्यास -सलीम आजम
मतदान अधिकारियो को वितरित किये गए इ.डी.सी. तथा विधानसभा क्षेत्र

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान पार्टियों को द्वितीय मतदान पूर्वअभ्यास करवाया गया जिसमें यह पूर्वभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रातः कालीन सत्र में लगभग 400 पीठासीन तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों को जबकि सांय कालीन सत्र में भी 400 मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया।
पूर्वाभ्यास के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एस डी एम नाहन सलीम आजम ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोकसभा निर्वाचन के लिए पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचे तथा समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान प्रक्रिया आरंभ करें।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन, चुनाव में प्रयोग की जाने वाली सामग्री व मतदान के उपरांत ईवीएम मशीनों तथा सहायक दस्तावेजों को स्ट्रांग रूम में जमा करवाने तक की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी चुनाव ड्यूटी के दौरान ईवीएम मशीन तथा अन्य निर्वाचन संबंधित सामग्री लाने व ले जाने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग ना करें और निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाएं गए जीपीएस युक्त वाहनों का ही प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि आज पूर्वभ्यास के दौरान मतदान अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) भी वितरित किए गए ताकि वह संबंधित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार
का प्रयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त मतदान पार्टियों को मतदान ड्यूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित किए गए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार, कानूनगो निर्वाचन हरी चंद शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन चौगान मैदान में जनता को करेंगे संबोधित, जाने क्या है शेड्यूल

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन चौगान मैदान जनता को करेंगे संबोधित, जाने क्या है शेड्यूल..

हिमाचल लाइव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मई 2024 को नाहन चौगान मैदान में जनसभा के दृष्ठिगत पुलिस ने नाहन शहर में वाहनों की आवाहजाही में प्रतिबंध के दृष्टिगत आम जनता से सहयोग की अपील की है।

पुलिस द्वारा यहाँ जारी सूचना में कहा गया है कि शिमला , सोलन, जमटा और श्री रेणुका जी की तरफ से आने वाली रैली के वाहनों को आईटीआई नाहन- बीडीओ ऑफिस तक सवारियों को उतारने दिया जायेगा और वहां से वापस भेज दिया जाएगा।

पांवटा साहिब और कालाआम की तरफ से आने वाली रैलियों के वाहनों को बस्ती चौक नाहन तक सवारी को उतारने के के आदेश दिए गए हैं इसके बाद गाड़ियों को  वापस भेज दिया जाएगा।

पांवटा साहिब से चंडीगढ़ जाने के लिए खजूरना विक्रम बाग – कालाआम, मार्ग का प्रयोग करें।

चंडीगढ़ काला आम से पांवटा साहिब जाने के लिए मोगिनन्द, सैनवाला, दो सड़का, खजूरना पुल मार्ग का प्रयोग करें।

इसी प्रकार शिमला सोलन से पांवटा साहिब की तरफ जाने के लिए वाया चंडीगढ़ काला आम सैनवाला, दोसड़का से खजूरना पुल मार्ग का उपयोग करें।

जिला दंडाधिकारी सुमित खिमटा ने  यहां जानकारी दी की जिला सिरमौर के नाहन स्थित चौगान मैदान में 24 मई 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दृष्टिगत प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक नाहन के आईटीआई से बस्ती चौक ( दिल्ली गेट होते हुए) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध रहेगी।

सुमित खिमटा ने बताया की प्रातः 08 बजे से दोपहर एक बजे तक नाहन के बस्ती चौक से राजकीय उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तक केवल आपातकालीन वाहन आवाजाही कर सकेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग ने मांगे वोट,

कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग ने मांगे वोट

जिला सिरमौर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर अपनी पकड़ बन रहे है। बुधवार रात युवा कांग्रेस की बैठक पिपलीवाला पंचायत में हुई।

जिसमे विशेष रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग मौजूद रहे। अपने संबोधन में अरिकेश जंग ने युवाओं को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

वहीं उन्होंने ये भी कहा की बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ ठगी की है। रोजगार के नाम पर देश के युवाओं को ठगा है।

इस मौके युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, पिपलीवाला पंचायत के उप प्रधान जाहिद अली, तुफैल मोहम्मद, नसीम नाज, शारूख, कर्ण, राजा, खुरशेद अली, फरमान आदि लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर के पांवटा साहिब से संवाददाता श्यामलाल पुंडीर के पिता का निधन..

दैनिक भास्कर के पांवटा साहिब से संवाददाता श्यामलाल पुंडीर के पिता का निधन..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से दैनिक भास्कर के संवाददाता और दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राज्य प्रवक्ता श्यामलाल पुंडीर के पिता पतिराम पुंडीर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं। वह पिछले काफी दिनों से बीमार थे।

उन्होंने आंज भोज के अपने पैतृक गांव आगरो में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे 4 बेटे रामलाल पुंडीर, श्यामलाल पुंडीर, देवराज पुंडीर और मामराज पुंडीर छोड़ हैं। और 9 बेटियां छोड़ गए।

उनका अंतिम संस्कार कल पांवटा- डाकपत्थर मार्ग पर मेहरूवाला गांव के समीप यमुना तट पर किया जाएगा।

उनके निधन पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक किरणेश जंग, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, बीजेपी अध्यक्ष रमेश तोमर, कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर और पांवटा साहिब की विभिन्न संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

घर से निकला था भंडारा खाने, फिर अचानक नदी में डूबने से दर्दनाक मौत

66

घर से निकला था भंडारा खाने, फिर अचानक नदी में डूबने से दर्दनाक मौत

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा पेश आया सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ भंडारा खाने के लिए घर से निकला था

मिली जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार उम्र 15, पुत्र राकेश कुमार, निवासी गंगूवाला पांवटा साहिब जब घर से निकला ।

तो वह अपने घर यह बात कह कर गया था की में अपने दोस्तों के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने जा रहा हूं। अचानक घर लौटते समय दोस्तों में सलाह बन गई कि आज बतानदी में नहाने हुए घर चलते हैं।

दोस्तों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था सभी दोस्त बता नदी में नहाने के लिए उतर गए लेकिन अचानक सौरभ कुमार का पांव नदी में फिसल गया और अचानक तेज बहाव के बीच चला गया।

सौरव कुमार के पिता राकेश कुमार को सूचना दी गई इसके बाद आकाश, और भट्टवाली पंचायत प्रधान राकेश प्रधान सबसे पहले मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस पहुंची इसके बाद सौरभ कुमार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से गांव में शोक की लहर है इस दुख की घड़ी में परिवार इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

2 बीघा 10 बिस्वा भूमि चौधरी परिवार ने की शिक्षा विभाग के नाम.

चौधरी परिवार ने दिखाया बड़ा दिल..

2 बीघा 10 बिस्वा भूमि चौधरी परिवार ने की शिक्षा विभाग के नाम..

अच्छर तेजवान

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोबरी सालवाला पंचायत में चौधरी परिवार ने एक महत्वपूर्ण योगदान करते हुए अपने नाम की 2 बीघा 10 बिस्वा भूमि राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला, व राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला स्कूल सालवाला के लिए दान की है।

इस कदम से यह परिवार शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समाज के विकास में अपनी भूमिका को दर्शाता है। भूमि दान करने से क्षेत्र में शैक्षिक सुविधाओं का विस्तार होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे।

ऐसे कार्य न केवल सामुदायिक सेवा को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करते हैं कि वे भी समाज कल्याण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

जानकारी देते हुए जगदीप चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी फतेह सिंह ने सन 1949 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालवाला बना जब से लेकर दो बीघा भूमि पर शिक्षा विभाग का कब्जा था। 1949 से यहां पर  अध्यापक अध्यापिकाओं  ने कार्य किया ।

oplus_0

केंद्र पाठशाला के मुखिया दारा सिंह ने इस जगह को शिक्षा विभाग के नाम करवाने के लिए काफी कोशिश की। किसी कारणवश उनका सन 2020 में देहांत हो गया।

oplus_0

दोनों विद्यालयों के मुखिया ने ज्ञान सिंह मुख्य अध्यापक के तौर कार्य कर रहे सालवाला स्कूल में केंद्रीय पाठशाला की मुख्य अध्यापिका आशा तोमर ने स्कूल की भूमि की निशानदेही पुलिस फोर्स के द्वारा करवाई ।

परंतु शिक्षा विभाग की जगह न होने के कारण निशानदेही सफल नहीं ही पाई। इसी कारण के साथ वाली जगह के मालिक ने मुख्य अध्यापिका तथा शिक्षा विभाग के ऊपर सिविल सूट डाल दिया।

इसके बाद मुख्यअध्यापक ज्ञान सिंह तथा CHT आशा तोमर ने चौधरी परिवार के सदस्य रणदीप सिंह, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह, आशीष चौधरी, किरण चौधरी, स्वाति चौधरी से संपर्क साधा जिनकी जमीन पर दो बीघा पर शिक्षा विभाग का कब्जा था ।

इन सभी को मुख्य अध्यापक और मुख्य अध्यापकों तथा उच्च पाठशाला 2 बीघा 10 विस्वा भूमि  स्कूल के नाम देने के लिए प्रेरित किया। दिनांक 20 में 2024 को चौधरी परिवार ने अपने पिता द्वारा दान की गई भूमि की  रजिस्ट्री स्कूल के नाम की ।

स्कूल के अध्यापक राजेश शर्मा विनोद कुमार अमित कुमार विवेक सिंह रीना तथा प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक जगदीश सिंह सुनीता सैनी मीनाक्षी नेगी नीता पवार स्वाति चौधरी ने पंचायत प्रधान प्रेम सिंह स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य लीला देवी एसएमसी प्रधान इंदिरा देवी विनोद चौधरी सुरेश कुमार चौधरी परिवार का धन्यवाद किया।

स्कूल के मुख्य अध्यापक ज्ञान सिंह ने चौधरी परिवार का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने नाम की भूमि स्कूल के लिए दान की है। उन्होंने कहा कि इस उदारता से न केवल स्कूल के बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, बल्कि छात्रों के लिए अधिक संसाधन और बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

उन्होंने चौधरी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देता है और अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा। स्कूल के सदस्यों चौधरी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में उनके सहयोग की आशा जताई।

पातलियों पंचायत के ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया जागरूक

पातलियों पंचायत के ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया जागरूक

उपमंडल स्तरीय स्वीप टीम ने पांवटा साहिब की पातलियों पंचायत के ग्रामवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जोगिंद्र शर्मा ने ” चुनाव नहीं मतदान करो, नए भारत का निर्माण करो” कविता के माध्यम से मौजूद सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदाताओं के साथ मतदान की जानकारी भी साझा की।

स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए उन्होंने कहा कि वोट हमारे भविष्य का आधार है इसलिए हम सभी को बढ़- चढ़ कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए।

स्वीप टीम की सदस्य एवं खंड समन्वयक रुकसाना ने ” लोकतंत्र मज़बूत करो,

फिर से अवसर आया है” कविता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि 01 जून 2024 को अपने साथ सभी घर वालों तथा आस-पास के पड़ोसी मतदाताओं को भी मतदान के लिए बूथ पर ज़रूर लाए। उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ ग्रहण करवाई। इसके उपरांत उन्होंने एकत्रित सभी मतदाताओं का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान सज्जन सिंह, पंचायत सचिव आलमशेर, शिलाई अध्यापिका, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।