Thursday, August 14, 2025
spot_img
Home Blog Page 15

कफोटा उप-मंडल के पांच पटवार सर्कलों के स्कूल भी रहेंगे बंद

कफोटा उप-मंडल के पांच पटवार सर्कलों के स्कूल भी रहेंगे बंद

एस.डी.एम. कफोटा राजेश वर्मा ने एक आदेश जारी कर कफोटा उप मंडल के तहत पड़ने वाले पांच पटवार सर्कलों के स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को 29 मई से 31 मई 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

एस.डी.एम. द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कफोटा उप मंडल के तहत पटवार सर्कल भजौण, सतौन, जामना, शारली-मानपुर और पटवार सर्कल बड़वास के समस्त पब्लिक और प्राईवेट स्कूलों, प्ले स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों को 29 मई से 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उप निदेशक उच्च एवं प्रारम्भिक शिक्षा इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनायेंगे।

सिरमौर में कांग्रेस का जोरदार चुनाव प्रचार: चौधरी किरनेश जंग के साथ विनोद सुल्तानपुरी ने की चुनावी सभाएं..

सिरमौर में कांग्रेस का जोरदार चुनाव प्रचार: चौधरी किरनेश जंग के साथ विनोद सुल्तानपुरी ने की चुनावी सभाएं..

हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी जान जोक दी है। अब पूरे देश की नजरे हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर टिकी हुई है।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिमला लोकसभा सांसद उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी और हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी, छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री विकास उपाध्याय के साथ पांवटा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवादा, हरिपुर, और गोरखुवाला में चुनावी सभाएं कीं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए 1 जून को वोट करने की अपील की। युवा कांग्रेस के साथियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और बाइक रैली के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी जान जोक दी है। अब पूरे देश की नजरे हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर टिकी हुई है।

हिमाचल प्रदेशकांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिमला लोकसभा सांसद उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी एवं हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी और छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री विकास उपाध्याय पांवटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नवादा,हरिपुर , गोरखुवाला में चुनावी सभाएं की ओर कांग्रेस पार्टी के लिए 1जून को वोट करने की अपील की। युवा कांग्रेस के साथियों ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया और बाइक रैली के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने जनता से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग ने भी सुल्तानपुरी के समर्थन में कई चुनावी सभाओं में भाग लिया और जनता से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया।

चौधरी किरनेश जंग ने कहा 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र की अनदेखी की है और आपदा के समय में भी कोई मदद नहीं की ।

जनता इस बार भाजपा को जवाब देगी और कांग्रेस को अपना समर्थन देगी। सुल्तानपुरी का राजनीतिक सफर उनके पिता केडी सुल्तानपुरी से प्रेरित है, जो शिमला से छह बार सांसद रह चुके हैं

विनोद सुल्तानपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सत्ता में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से आई है। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य देश में सकारात्मक परिवर्तन और सुधार लाना है।

29 को प्रियंका गांधी की रैली, 30 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को करेंगे संबोधित…

29 को प्रियंका गांधी की रैली, 30 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को करेंगे संबोधित…

जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में दो दिनों तक चुनावी दहाड़ सुनने को मिलेगी। 29 मई को ढालपुर में होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रैली का जवाब भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देगी।

30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा ने कुल्लू के शमशी में बैठक की। जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष ने रैली की तैयारी को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों से फीडबैक लिया और जनसभा की सफलता को लेकर सुझाव देकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में जनसभा करेंगे। रैली में जिले से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरोतम ठाकुर, अर्चना ठाकुर, राहुल सोलंकी, अमित सूद, दानवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

नितिन गडकरी 30 मई को करसोग में
मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मोर्चा संभालने जा रहे हैं। 30 मई को वह करसोग में जनसभा को संबोधित करेंगे। करसोग के भाजपा विधायक दीपराज ने बताया कि 30 मई को केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करसोग में रैली करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

Breaking News पांवटा उपमंडल के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 29 से 31 मई तक बंद..

Breaking News पांवटा उपमंडल के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 29 से 31 मई तक बंद..

सिरमौर जिले के उपमंडल पौण्टा साहिब के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूल 29 से 31 मई तक बंद रहेंगे। यह निर्णय प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए लिया गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए है।

उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि उपमंडल में हीटवेव के भयंकर प्रकोप से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा
के लिए एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 29 से 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही स्कूलों को आदेश जारी किए गए है कि परीक्षा हॉल व क्लास में पेयजल, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो।

इसके अलावा विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट और हीट स्ट्रोक के किसी मामले में तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है। विद्यालय स्टाफ और छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उपमंडल के सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में शहर में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मांगे वोट..

कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में शहर में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मांगे वोट..

हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को जीतने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने पांवटा साहिब शहर में कांग्रेस पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट डालने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

लोगों का समर्थन भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है । जैसे जैसे पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की टीम आगे बढ़ती गई।

उसी तरह लोग उस टीम से जुड़ते चले गए। वहीं पूर्व विधायक ने कहा केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाता है।

ओर दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जन हित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।ओर लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है।

पांवटा के सुरजपुर में मनाया गया शहीद शेर सिंह का शहीदी दिवस..

अमर शहीद के पैतृक गांव सूरजपुर स्थित शहीद शेर सिंह के शहीद स्मारक पर प्रातः 10 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि तहसीलदार पांवटा व उद्योगपति दीपक गोयल की उपस्थिति में अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व शहीद की धर्मपत्नी वीना देवी व परिवार के सदस्यों ने शहीद स्मारक स्थल पर पूजा एवं यज्ञ करवाया।

सनंद रहे कि शहीद शेर सिंह के स्मृति स्थल की देखरेख की जिम्मेदारी स्वेछा से तिरुपति फार्मा ग्रुप के पास है। तहसीलदार पावंटा व दीपक गोयल ने परिवार तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर तिरंगा फेहराया। तदोपरान्त राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पुरूवाला की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया।

संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद शेर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद शेर सिंह 14वीं बटालियन जम्मू व कश्मीर राईफल्स रेजिमेंट के अंतर्गत ऑपरेशन रक्षक में 28वीं राष्ट्रीय राईफल बटालियन के अधीन कश्मीर में तैनात थे।

27 मई 2003 को शेर सिंह पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

वर्तमान में शहीद शेर सिंह के परिवार में उनकी धर्मपत्नी वीना व पुत्र पंकज और पुत्री रश्मि हैं। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को शेर सिंह के बलिदान पर गर्व है। ऑपरेशन रक्षक में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

इस मौके पर शहीद शेर सिंह की धर्मपत्नी वीना व पुत्र पंकज और पुत्री रश्मि एवं तहसीलदार पावंटा, उद्योगपति दीपक गोयल के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई के अध्यक्ष करनैल सिंह, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सचिव सन्तराम चौहान, दिनेश ठुंडु, जगदीश चन्द, सतीश कुमार, दर्शन सिंह के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला से 15 विद्यार्थी के अलावा पंचायत प्रधान सज्जन सिंह व पूर्व प्रधान सुषमा देवी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सावधान: पांवटा-शिलाई के इन क्षेत्रों में आज लगने जा रहा है बिजली कट..

सावधान: पांवटा-शिलाई के इन क्षेत्रों में आज लगने जा रहा है बिजली कट..

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल सतौन के सहायक अभियंता रवि शंकर चौहान ने बताया कि आज रविवार को 33 KV गिरीपार के कफोटा, कमरऊ, शमाह-पमता, भजौन, मानल, पोका, कांडो, नाड़ी, सिरमौरी ताल, राजबन आदि ग्रामीण क्षेत्र में लाइन के मरम्मत एवं रखरखाव/हॉट स्पॉट पर ध्यान देने का काम किया जाएगा।

इस के चलते 33 केवी सब स्टेशन सतौन के तहत आवश्यक कार्य के निपटान हेतु आज रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ली मतदान की शपथ, बुजुर्गों ने मतदान करने का किया आग्रह

 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ली मतदान की शपथ, बुजुर्गों ने मतदान करने का किया आग्रह

– लोकसभा चुनाव 2024 में बुजुर्गों, महिलाओं तथा युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी लोग मतदान के लिए आगे आंए और मतदान प्रतिशत को बढाया जा सके।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिमल अभिषेक वर्मा ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सभी स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को चुनाव संबंधी शपथ दिवलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय ठियोग तथा ठियोग खण्ड की ग्राम पंचायत बलग, क्यारटु, कोट शिलारु, गवाई देवी मोड, संधु, थानेधार, मखरोल, धार कंद्रु, दादद, जैस चियोग, महोग में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार, चैपाल खण्ड की ग्राम पंचायत गरह, देवत, रूश्लाह, लिंगज़ार, सरां, थुन्दल, थाना, गोरली, मड़ावग, लालपानी, नारकंडा खण्ड की ग्राम पंचायत कोटी घाट, शील घाट, शलोटा, रोहडू खण्ड की ग्राम पंचायत भलारा, चांशल, लोअर कोटी, छौहारा खण्ड की ग्राम पंचायत जांगला, टूटु खण्ड की ग्राम पंचायत शकराह, कुपवी खण्ड की ग्राम पंचायत मालत, जुड्डू शिलाल, मजोली, धोताली, कंडाबनह, धार चांदना, चड़ोली, कुपवी, भालो, बांदल कफलाह, नौरा-बौरा तथा कोटखाई खण्ड की ग्राम पंचायत गरावग, बाघी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि हर खण्ड के सबसे बुजुर्ग मतदाता का संदेश स्थानीय बोली में रिकाॅर्ड करवाया जा रहा है, जिसके तहत आज गांव सिधरोटी, ग्राम पंचायत लोअर कोटी के 85 वर्षीय विक्रम सिंह ने बताया िकवह हमेशा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से लोगों से मतदान करने का आग्रह किया। इसी प्रकार नारकंडा खण्ड के ग्राम पंचायत शलोठा की 83 वर्षीय लक्ष्मी ने बताया कि वह हर बार मतदान करती है और उन्होंने सभी से आगामी चुनावों मंे मतदान करने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सभी युवक मण्डलों के माध्यम से चुनाव थीम पर खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक मतदान करने का संदेश पहुंचाया जा सके।
.0.
#LokSabha2024
#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI
#GeneralElections2024 #Elections2024 #LS2024
#AssemblyElections2024
#HimachalElection2024 #ByeElections2024
#ECI #NoVoter #Vote4Sure #GoVote

मतदान से संबंधित गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात कर्मचारियों का प्रशिक्षण,

 मतदान से संबंधित गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात कर्मचारियों का प्रशिक्षण,

पीडीएमएम से रिपोर्ट होगी मतदान की सारी गतिविधि, बचत भवन में स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदान के दिन पीडीएमएस, एनकोर और वेबकास्टिंग गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज ने की।

अजीत भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव की निगरानी प्रणाली तीन चरणों में आयोजित होगी, जिसमे मतदान से पूर्व की गतिविधि, मतदान के दिवस एवं मतदान के उपरांत की गतिविधियां शामिल रहेंगी।

उन्होंने कहा कि निगरानी प्रणाली के लिए नियंत्रण कक्ष बचत भवन सभागार में ही तैयार किया जायेगा, जहां पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मतदान से संबंधित सारी गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मतदान के पूर्व गतिविधियों में पोलिंग पार्टी की रवानगी तथा मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी का सुरक्षित पहुंचना आदि शामिल है। मतदान के दिन मॉक पोल की रिपोर्ट, 2 घंटे में मतदान प्रतिशत्ता, ईवीएम आदि का काम न करने से संबंधित रिपोर्ट आदि शामिल रहेगा। मतदान के उपरांत पोलिंग पार्टी का सुरक्षित वापस पहुंचना आदि भी इसमें शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन सारी गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित मतदान केंद्र के लिए तैनात पीठासीन अधिकारी द्वारा पीडीएमएस वेब एप्लीकेशन के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।

अजीत भारद्वाज ने कहा कि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों द्वारा इन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई पीठासीन अधिकारी समय पर अपनी रिपोर्ट जमा नहीं करते है तो उस स्थिति में उन्हें रिपोर्ट को जमा करने बारे सूचित करना होगा ताकि समय पर सारी गतिविधियों का पता चल सके।

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निगरानी प्रणाली में तत्परता से कार्य करने का आग्रह किया ताकि लोकसभा चुनाव का सफल समापन हो सके।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गुंजित चीमा की अध्यक्षता में पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हुआ आयोजित

साइकलिंग रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

गुंजित चीमा की अध्यक्षता में पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हुआ आयोजित

– सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में आयोजित पेडल फॉर डेमोक्रेसी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साइकलिंग रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र पाल सहोता मुख्य संरक्षक एस.सी.ए. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गुंजित चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा अध्यक्ष सिरमौर साइकिलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग एवम् हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनज़र विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी वर्गों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि भारतीय लोकतंत्र कितना मजबूत तथा सुदृढ़ है जहां देश का हर नागरिक जिम्मेवारीपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बनता है।
उन्होंने मौजूद सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने-अपने घरों में तथा आस-पास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि एक जून को होने वाले मतदान में पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के कुल 86788 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे जिसमें से 44880 पुरूष मतदाता 41906 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कपूर ने बताया कि यह साइकलिंग रैली पांवटा साहिब के रामलीला मैदान से शुरू होकर बद्रीपुर से तारु वाला, गोंदपुर निहालगढ़, भुगरनी बड़ेवाला से पांवटा साहिब बाज़ार से होते हुए लगभग 13 किलोमीटर की दुरी तय करके रामलीला मैदान मे समापन हुई। जिसमे 50 बेटियों सहित 180 साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इसमे बेस्ट यंगर साइकिलिस्ट का अवार्ड बेस्ट वूमेनयंगर साइकिलिस्ट का और सीनियर सिटीजन साइकिलिस्ट अवार्ड भी दिया गया। एसोसिएशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट्स एवम् मैडल दिए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान साइकलिंग एसोसिएशन महासचिव डॉ सूरज भियाना, वाइस प्रेसिडेंट विनय भाटिया, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप लोंगवाल , मीडिया इंचार्ज अमरिंदर बाजवा, दर्शन सिंह खालसा, इंदर जीत सिंह, दीपक दुबे, विनोद कपूर, रघुवीर तोमर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।