Sunday, August 10, 2025
spot_img
Home Blog

श्री पांवटा साहिब में भाजपा की बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर जोर, शुरू हुआ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान..

श्री पांवटा साहिब में भाजपा की बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर जोर, शुरू हुआ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान

पांवटा साहिब, 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) —
भारतीय जनता पार्टी की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों की संयुक्त बैठक का आयोजन आज PWD विश्राम गृह श्री पांवटा साहिब में किया गया। बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक शसुखराम चौधरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना और इस अभियान की शुरुआत करना रहा।
विधायक सुखराम चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा,

“माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान हमारी मातृभूमि और पर्यावरण के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह न केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने का माध्यम भी है।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाने का आग्रह किया और यह भी कहा कि पौधरोपण की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि यह प्रेरणा का स्रोत बन सके।
इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी  ने विश्राम गृह परिसर और वार्ड नंबर 13 में पौधरोपण कर अभियान की विधिवत शुरुआत की।

बैठक में कार्यकर्ताओं को फलदार और औषधीय पौधे भी वितरित किए गए।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों की जानकारी साझा की।

बैठक में प्रमुख रूप से हितेन्द्र कुमार, रमेश तोमर, रोहित चौधरी, अनुज भंडारी, निर्मल कौर, ओपी कटारिया, अजय मेहता, सुभाष चौधरी, देवेंद्र चौधरी, चरणजीत चौधरी, तरनजीत गिल, शिवानी वर्मा, सीमा चौधरी, बलबीर धीमान सहित भाजपा के प्रदेश, जिला, मंडल एवं मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम भाजपा के सामाजिक सरोकारों की ओर एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करता है।

संस्थागत साझेदारी से पर्यावरण की ओर कदम – वन महोत्सव 2025 में हुआ सफल पौधरोपण अभियान..

संस्थागत साझेदारी से पर्यावरण की ओर कदम – वन महोत्सव 2025 में हुआ सफल पौधरोपण अभियान

पांवटा साहिब, 29 जुलाई 2025 —

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, निहालगढ़ ने भारत विकास परिषद और वन विभाग, पौंटा साहिब के सहयोग से वन महोत्सव 2025 का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।

महोत्सव में भारत विकास परिषद के पर्यावरण संयोजक अमित भटनागर व सह-संयोजक नवीन मित्तल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण टीम के सदस्य अमित अग्रवाल, शशि भटनागर, सुमन गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, गीता पंवार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की ओर से एचआर/एडमिन हेड श्री के.एस. चौहान, सेफ्टी विभाग के अजय कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, वन विभाग से रेंज अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा, रतन सिंह शर्मा व अन्य वन आरक्षी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर 50 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें जामुन, अनार, नीम, अमरूद, शहतूत, आंवला सहित अन्य औषधीय और फलदार प्रजातियाँ शामिल रहीं। यह वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि स्थानीय पर्यावरण की स्थिरता और जैव विविधता को संजोने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया ।

24 जून को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

179

24 जून को पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित..

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 24 जून 2025 (मंगलवार) को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

मिली जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता गुरुदत्त चौहान ने बताया कि शटडाउन 33/11 केवी सब-स्टेशन रामपुरघाट में पावर ट्रांसफार्मर के अपग्रेडेशन और एचटी/एलटी लाइनों के सामान्य रखरखाव कार्य के चलते लिया जा रहा है।

बिजली आपूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं:

रामपुरघाट, बरोटीवाला, नवादा, शिवपुर, फूलपुर, भुंगरनी, अमरकोट, निहालगढ़, भेड़ेवाला तथा आसपास के अन्य क्षेत्र भी बाधित रहेंगे

 

HPSEBL द्वारा उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की गई है।

 

नोट: मौसम खराब होने की स्थिति में शटडाउन को रद्द अथवा समय में बदलाव किया जा सकता है।

 

सुखराम चौधरी ने अनुसूचित जाति बस्तियों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप

सुखराम चौधरी ने अनुसूचित जाति बस्तियों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप

भारतीय जनता पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, पूर्व ऊर्जा मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपरांत ग्राम पंचायत पुरुवाला-कांशीपुर की अनुसूचित जाति बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता थे और उनके योगदान को भगवान के समान माना जाता है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबा साहब के लिखे संविधान में अपने फायदे के लिए 74 बार संशोधन किए और हमेशा उनका अपमान किया।

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों को केवल वोट बैंक समझा है, जबकि भाजपा ने बाबा साहब को सम्मान देते हुए पंचतीर्थ बनाकर वंचित वर्ग की भावनाओं को सम्मानित किया है।

इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रधान कलम सिंह, नरेश कुमार, ओमप्रकाश, राम कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

पांवटा साहिब के इस क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली बंद, 15 घंटे रहेगा शटडाउन

895

पांवटा साहिब के इस क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली बंद, 15 घंटे रहेगा शटडाउन

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता गुरुदत्त चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) पांवटा साहिब के विद्युत उपमंडल-दो की ओर से रामपुरघाट फीडर पर शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन 33/11 केवी सब-स्टेशन रामपुरघाट में पावर ट्रांसफार्मर के ऑग्मेंटेशन कार्य के चलते किया जा रहा है।

बिजली बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान रामपुरघाट चौक, क्रशर जोन रामपुरघाट, एम/एस ब्रेजा टायर्स, एम/एस नांज फार्मा, एम/एस बायो वेदा, एम/एस नेक्स्ट वेव इंडिया, एम/एस श्री बायोटेक सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां प्रभावित रहेंगी।

बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में शटडाउन का समय बदला भी जा सकता है।

Shutdown

हॉकी गोल्ड कप में माजरा की धमाकेदार जीत, 26 टीमों का मुकाबला शुरू

43

हॉकी गोल्ड कप में माजरा की धमाकेदार जीत, 26 टीमों का मुकाबला शुरू…

पांवटा साहिब। माजरा स्थित हॉकी एस्ट्रो टर्फ़ मैदान में मंगलवार को सातवीं गुरु गोविंद सिंह हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ।

शुभारंभ अवसर पर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा मुख्य अतिथि और अनूप अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मां यमुना हॉकी क्लब पांवटा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह और सचिव जाफर अली ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में विजेता टीम को 31,000 रुपये नकद राशि व ट्रॉफी और उपविजेता को 21,000 रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (दोनों वर्गों) को ‘मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था’ की ओर से विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता पांच दिन तक चलेगी, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।

पहले दिन हुए मुकाबले

प्रतियोगिता के पहले दिन पांच मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में माजरा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी को 8-0 से करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में सोनीपत ने मध्य प्रदेश को 3-1 से हराया।

पुरुष वर्ग में मोगा पंजाब ने नालागढ़ को 5-1 और रोहतक ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 3-1 से मात दी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी कोच पंकज सकलानी, नीरज माहेश्वरी, सुरजीत कश्यप और चमन सहित अन्य का अहम योगदान रहा। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में मुकाबले और भी रोमांचक होंगे..

 शिवा कॉलोनी सूरजपुर में देवी भागवत कथा के दौरान दून प्रेस क्लब ने किया कलश पूजा

 शिवा कॉलोनी सूरजपुर में देवी भागवत कथा के दौरान दून प्रेस क्लब ने किया कलश पूजा

नवरात्रों के पावन अवसर पर सूरजपुर स्थित न्यू शिवा कॉलोनी में आयोजित देवी भागवत कथा में दून प्रेस क्लब ने विधिवत कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मुकेश रमौल सहित कई सदस्य शामिल हुए।

मुकेश रमौल ने इस अवसर को सौभाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें जिले के पहले सरस्वती मंदिर में कलश पूजन का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग देने की घोषणा करते हुए मंदिर समिति की सराहना की, जिन्होंने आपसी चंदे से भव्य मंदिर का निर्माण किया है।

मुकेश रमौल ने समिति अध्यक्ष कृष्णा वर्मा के आग्रह पर हर महीने मंदिर आकर माथा टेकने का भी वादा किया। कार्यक्रम में उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रखर गुप्ता ने भी उन्हें सम्मानित करते हुए आभार जताया।

इस मौके पर विद्या लालधर्मेंद्र गुड्डू ने प्रेस क्लब से आग्रह किया कि वे कॉलोनी में नियमित रूप से आते रहें, जिससे लोगों का उत्साह बढ़े।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी को 6 अप्रैल को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया, जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, श्याम लाल पुंडीर, डॉ. अनुराग गुप्ता, नरेंद्र सैनी, गुरिंदर चौधरी, राजेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

गिरिपार की शान! सुनाेग के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी का

गिरिपार की शान! सुनाेग के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी का..

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के आंज भोज की एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है। सुनाेग गांव के अविनाश चौहान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। वह केहर सिंह चौहान के पुत्र हैं। 24 जनवरी 2024 को उनकी मेरिट सूची में नाम घोषित हुआ था, जिसके बाद उन्हें अप्रैल 2024 से 49 हफ्तों के प्रशिक्षण के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई भेजा गया। अविनाश ने अपनी कठिन ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर सेना में अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया।

शिक्षा और परीक्षा में सफलता

अविनाश चौहान ने 2023 ने यूपीएससी सीडीएस 1 OTA की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 में हुआ था, जिसमें उनकी मेरिट सूची में नाम शामिल था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 2020 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से बी.एस.सी (नॉन मेडिकल) की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद उन्होंने 2023 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी की डिग्री हासिल की। सेना में चयन के लिए 5 दिवसीय एसएसबी इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उनका चयन हुआ।

गांव में खुशी का माहौल

अविनाश की इस उपलब्धि से पूरे आंज भोज क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है। उनके पिता केहर सिंह चौहान ने कहा, “हम सबसे पहले कुल देवता को नमन करते हैं, फिर बेटे की मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, परिवार, दोस्तों, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हैं।”

अविनाश चौहान की सफलता से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और आगे भी ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा भारतीय सेना और अन्य क्षेत्रों में नाम रोशन करेंगे।

हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर में दो दिवसीय दौरा

हर्षवर्धन चौहान का दो दिवसीय सिरमौर प्रवास..

हिमाचल लाइव/नाहन

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 व 7 मार्च, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। वह 6 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कफोटा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के उपरांत शिलाई में लोगों की समस्याएं भी सुनेगें।
उद्योग मंत्री 7 मार्च को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई में जन समस्याएं सुनेंगे।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

इस पंचायत में पहुंचकर पूर्व कांग्रेस विधायक ने सुनीं जनता की समस्याएँ, समाधान के दिए निर्देश.

इस पंचायत में पहुंचकर पूर्व कांग्रेस विधायक ने सुनीं जनता की समस्याएँ, समाधान के दिए निर्देश.

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने ग्राम पंचायत अमरकोट में प्रधान द्वारा आयोजित “जनसमस्या निवारण शिविर” में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना।

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा, जिन पर चौधरी किरनेश जंग ने गंभीरता से विचार किया। उन्होंने सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करने का आश्वासन दिया।

इस शिविर में प्रधान वसीम मालिक, चंदर दत्ता, गुमान सिंह, स्वर्ण सिंह, अमर सिंह, हरविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, नेत्र सिंह, रीना देवी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन से स्थानीय निवासियों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला, जिससे क्षेत्र में विकास और सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।