Home / हिमाचल प्रदेश / गुरु गोविंद सिंह स्कूल भगानी का समर वॉलीबॉल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित..

गुरु गोविंद सिंह स्कूल भगानी का समर वॉलीबॉल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित..

गुरु गोविंद सिंह स्कूल भगानी का समर वॉलीबॉल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित..

गुरु गोविंद सिंह स्कूल भगानी का समर वॉलीबॉल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए चयनित..

भगानी साहिब। गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगानी का खिलाड़ी समर वॉलीबॉल अंडर-19 टूर्नामेंट में प्रदेश स्तर पर खेलेगा। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी ने स्कूल प्रबंधन और शारीरिक शिक्षक भंगानी राजेश पुंडीर की जमकर तारीफ की। इसी दौरान क्लब संयोजक मोहब्बत अली और सचिव रफीक अहमद ने कहा कि राजेश पुंडीर जैसे समर्पित शारीरिक शिक्षक हर स्कूल में होने चाहिए, जो बच्चों के साथ मेहनत कर उन्हें ऊँचाइयों तक पहुँचाते हैं। उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि समर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता तक पहुँचा।

गौरतलब है कि हाल ही में स्कूल के दो खिलाड़ी समर और तासीम अली ने बोगधार में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें से समर ने शानदार प्रदर्शन कर राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में जगह बनाई।

 

623 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *