द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह.
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थित द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ किया गया। इस खास अवसर पर विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई ।
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्या ममता सेनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति उनके कर्तव्यों पर जोर दिया। इसके पश्चात छात्रों ने देशभक्ति कविताओं, समूह नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।
स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को देश की स्वतंत्रता की गरिमा बनाए रखने और राष्ट्रीय भावना को संजोने के लिए प्रेरित किया। वहीं, छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रकट करते हुए स्वतंत्रता के महत्व को विस्तार से समझाया।
प्रदर्शनी में विभिन्न हाउसेस द्वारा अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को भी प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्रों में विविधता के प्रति सम्मान की भावना विकसित हुई।
समारोह के अंत में निदेशक एकेडमिक्स अंजू अरोड़ा ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता, और स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
इस पूरे आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराया बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया।




**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Tham gia cộng đồng game thủ tại Go88 để trải nghiệm các trò chơi bài, poker phổ biến nhất hiện nay.