सिरमौर के इस राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता अभियान..
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के आंज-भोज स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली में सोमवार को नशा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के नकारात्मक प्रभावों और इससे होने वाले सामाजिक, मानसिक, और शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने अपने वक्तव्य के माध्यम से नशे के खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक किया और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। NSS प्रोग्राम ऑफिसर सुशील तोमर ने नशा मुक्त समाज के निर्माण पर जोर देते हुए बच्चों को नशे से बचने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने और समाज को भी नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking