भाटिया इंडेन ग्रामीण वितरक गोरखुवाला: सुरक्षा मानक, ई-केवाईसी और गैस निरीक्षण..
भाटिया इंडेन ग्रामीण वितरक गोरखुवाला केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षा मानक, ई-केवाईसी और गैस निरीक्षण कर रही है ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा केवल पात्र उपभोक्ता को ही मिले। गैस एजेंसी के संचालक करम सिंह ने बताया कि उनके कर्मचारी और वे खुद घर-घर जाकर 9 सुरक्षा बिंदुओं का निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा मानकों के अनुसार, यदि गैस पाइप खराब है या 5 साल पुराना है, तो उसे बदलना आवश्यक है, जिसके लिए उपभोक्ता को 150 रुपये देने होंगे।
इस निर्देश की पालना में जाली उपभोक्ताओं की जांच आधार के माध्यम से की जा रही है, जिससे फर्जी उपभोक्ताओं को आसानी से पकड़ा जा सकता है और वे गैस का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते। गैस संबंधी व अन्य पूछताछ के लिए भाटिया इंडेन के दूरभाष नंबर 7018413592, 9805354025 पर संपर्क कर सकते हैं। भाटिया इंडेन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking